- अखिलेश पर हमलावर हुए ओवैसी, कहा- '28 बार रोकी परमिशन'
एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी आज वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अखिलेश यादव पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि सपा के शासन में हमने यहां आने का कई बार प्रयास किया, लेकिन 28 बार हमारी परमिशन रोक दी गई. अब यहां आने का मौका मिला है. - कृषि कानून पर SC की रोक, कमेटी का गठन, दो महीने में सौंपेगी रिपोर्ट
उच्चतम न्यायालय ने कृषि कानूनों को लागू करने पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने किसानों के साथ बातचीत करने के लिए एक समिति गठित की है. इसे दो महीनों में अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी. कमेटी में चार सदस्य हैं. हालांकि, किसान यूनियन ने साफ कर दिया है कि वे इस समिति के सामने पेश नहीं होंगा. उनका आरोप है कि कमेटी के सभी सदस्य सरकार समर्थक हैं. - लखनऊ पहुंची 1 लाख 60 हजार डोज कोरोना वैक्सीन, 20 हजार का इंतजार
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की 1,60,000 डोज कोरोना वैक्सीन राजधानी लखनऊ के स्टेट वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच गई. भारत बायोटेक की 20,000 डोज देर रात तक स्टेट वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचेगी. वैक्सीनेशन को आपात स्थिति में 10 लोगों को डोज दी जा सकती है. - जेई चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस की जांच करेगी दिल्ली एम्स की फॉरेंसिक टीम
सीबीआई ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में दिल्ली एम्स से फॉरेंसिक जांच का आग्रह किया है. इस मामले में फॉरेंसिक विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में 9 डॉक्टर्स की एक टीम बनाई गई है. यह टीम केस की फॉरेंसिक जांच कर रिपोर्ट सीबीआई को सौंपेगी. टीम के कुछ डॉक्टर्स बुधवार को घटनास्थल पर जाकर सुबूत इकठ्ठा करेंगे. - जौनपुर में बोले अखिलेश यादव- जन्म से हूं हिन्दू
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को जौनपुर की एक जनसभा से योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने सॉफ्ट हिंदुत्व की पॉलिसी अपनाने के सवाल पर कहा कि वह जन्म से हिंदू हैं, लेकिन वह ऐसे हिंदू हैं जो समाज की सभी जातियों और धर्मों को लेकर चलते हैं. - पूर्वांचल से हुई है शुरुआत, भविष्य में करेंगे पूरे प्रदेश का दौरा-ओवैसी
यूपी के आजमगढ़ में मंगलवार को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल फूंका. इस दौरान राजभर ने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल पार्टियां प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. - विवादित ढांचा विध्वंस मामला: हाईकोर्ट में सुनवाई कल
अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में कल हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होगी. सीबीआई की विशेष अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया था. इसी को लेकर याचियों ने चुनौती दी है. - राम मंदिर की नींव निर्माण में रुकावट, डिजाइन पूरा होने में अभी समय
अयोध्या में रामजन्म भूमि मंदिर के नींव निर्माण के काम में थोड़ी रुकावट आ गई है. दरअसल नींव की डिजाइन अभी पूरी नहीं हो पाई है. हालांकि इस महीने के तीसरे हफ्ते में डिजाइन तैयार हो जाने की उम्मीद है. - कोवैक्सीन की सप्लाई ब्राजील में भी करेगा भारत बायोटेक
कोरोना महामारी से बचाव का टीका बना रही कंपनी- भारत बायोटेक ने कहा है कि कंपनी द्वारा विकसित कोवैक्सीन की सप्लाई ब्राजील में भी की जाएगी. - 10 दिन और बंद रहेगा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग
दो दिन पहले रामबन जिले के कालामोर के पास जमीन धंसने की घटना सामने आई थी. जिसके बाद 270 किलोमीटर लंबे राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था. श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग अभी 10 दिनों तक बंद रहेगा.
एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की बड़ी खबरें... - यूपी टाॅप टेन न्यूज
अखिलेश पर हमलावर हुए ओवैसी, कहा- '28 बार रोकी परमिशन...कृषि कानून पर SC की रोक...लखनऊ पहुंची 1 लाख 60 हजार डोज कोरोना वैक्सीन, 20 हजार का इंतजार...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.
up top ten news.