- कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद का मिलाजुला असर, कल राष्ट्रपति से मिलेंगे विपक्षी नेता
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि 'आज जो लाखों किसान आए हैं वो अपनी पीड़ा व्यक्त करने आए हैं. किसानों की मांगें बिल्कुल सही हैं, किसानों के साथ न्याय हो. वहीं 'कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदीयुरप्पा ने कहा कि बेंगलुरू और राज्य के अन्य हिस्सों में कोई भी भारत बंद का समर्थन नहीं कर रही है. कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. - नीति आयोग के सीईओ बोले- भारत में 'बहुत ज्यादा लोकतंत्र', कठिन सुधार मुश्किल
नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (नीति आयोग) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने कहा है कि भारत में कठिन सुधारों को अंजाम देना मुश्किल है, क्योंकि देश में 'बहुत ज्यादा लोकतंत्र है.' उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश में और अधिक सुधारों की जरूरत है ताकि देश को प्रतिस्पर्धी बनाया जा सके. - 13 किसान नेताओं और गृह मंत्री के बीच बैठक, ICAR पहुंचे अमित शाह
किसान नेताओं से बैठक करने के लिए अमित शाह भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पहुंच गए हैं. किसान नेताओं को पहले ही यहां भेज दिया गया था. - लखनऊ में किसानों ने जाम किया हाईवे तो सपा कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन
राजधानी लखनऊ में भारत बंद के समर्थन में अब कई जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा है. देवा रोड पर भारतीय किसान यूनियन के 30 से ज्यादा किसान धरने पर बैठ गए तो वहीं सपा के कार्यकर्ताओं ने चिनहट के मल्हौर के पास ट्रेन रोक दी है. - प्रियंका गांधी के खिलाफ याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा- "सभी के हैं बाबा विश्वनाथ"
वाराणसी न्यायलय ने 20 मार्च 2019 को प्रियंका गांधी द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के खिलाफ न्यायलय में दाखिल प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया है. अदालत ने कहा कि "किसी के मंदिर में दर्शन पूजन करने से किसी कि भावना आहत नहीं होती हैं." - सीएम योगी 3000 नलकूप ऑपरेटरों को देंगे नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौ दिसंबर को 3209 नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. इस अवसर पर नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों से मुख्यमंत्री वर्चुअल संवाद भी करेंगे. - यूपी की नाबालिग को बेचने में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की एक नाबालिग लड़की को चित्तौड़गढ़ में बेचने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मंगलवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. चाइल्ड लाइन 1098 टीम चितौड़गढ़ ने 4 सितंबर को गांव बबराणा से एक नाबालिग को रेस्क्यू किया था, इसके बाद से मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही थी. - खुशखबरी: 2 करोड़ से अधिक किसानों को जल्द मिलेंगे 4333 करोड़ रुपये
'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' के तहत उत्तर प्रदेश के 2 करोड़ 16 लाख 67 हजार किसानों को शीघ्र ही 4333.40 करोड़ रुपये मिलेंगे. प्रदेश की योगी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों का डाटा लॉक कर भुगतान के लिए केंद्र को भेज रही है. - सीएम योगी ने 7 जिलों में बेड की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यूपी में कोराना संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने लखनऊ, मेरठ और वाराणसी समेत कई जिलों में कोविड-19 के बेडों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. - गृह मंत्री की वार्ता में शामिल होंगे राकेश टिकैत
कृषि कानूनों के विरोध में देशभर में चले किसानों के भारत बंद की समाप्ति के तुरंत बाद केंद्र सरकार से किसानों के पास बातचीत का न्यौता आया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शाम को 7:00 बजे किसान नेताओं को वार्ता के लिए बुलाया है. जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - यूपी खबर
कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद का मिलाजुला असर, कल राष्ट्रपति से मिलेंगे विपक्षी नेता....13 किसान नेताओं और गृह मंत्री के बीच बैठक, ICAR पहुंचे अमित शाह...लखनऊ में किसानों ने जाम किया हाईवे तो सपा कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन...आगे पढ़िए अन्य बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें