- मैनपुरी: सीरियल किलर निकला हत्यारोपी, 7 रेप की बात कबूली
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बीते एक महीने पहले महिला के कंकाल मिलने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने घटना को लेकर कार्रवाई करते हुए आरोपी मामा-भांजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. - बसपा कार्यकर्ता ने की आत्महत्या, टिकट के लिए दो करोड़ मांगने का आरोप
यूपी के गाजीपुर जिले में टिकट के लिए दो करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए बसपा कार्यकर्ता ने आत्महत्या कर ली. मृतक का सुसाइड नोट भी पुलिस को बरामद हुआ है, जिसमें बीएसपी कार्यकर्ता मुन्नू प्रसाद ने पार्टी पर टिकट के बदले 2 करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया है. - बाराबंकी में एक और फर्जी शिक्षिका का खुलासा, नाम बदलकर कर रही थी नौकरी
यूपी के बाराबंकी में बुधवार को एक बार फिर एक फर्जी शिक्षिका का खुलासा हुआ है. संतकबीर नगर जिले की रहने प्रीलता अर्चना पांडे के नाम से नौकरी कर रही थी. बार-बार नोटिस दिए जाने पर अर्चना पांडे ने अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं किया. विभाग ने उसकी सेवाएं समाप्त कर दी. पिछले 6 महीने में 15 से ज्यादा फर्जी शिक्षकों के खुलासे हो चुके हैं. - यूपी कोरोना अपडेट: बीते 24 घंटे में 2,049 मामले, 18 मौतें
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2049 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस महामारी से प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 18 लोगों की मौत हो चुकी है. - बेरोजगारी के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है उत्तर प्रदेश: अजय कुमार लल्लू
यूपी की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि यूपी में बेरोजगारी का दर लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश में 2018 के मुकाबले 2019 में बेरोजगारी दोगुनी हुई है. - कांग्रेस पर मुख्तार अंसारी को बचाने का आरोप निराधार: बृजेंद्र सिंह
विधायक अलका राय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने बाहुबली मुख्तार अंसारी को यूपी सरकार को सौंपने की मांग की है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की पंजाब सरकार मुख्तार को बचाने की कोशिश कर रही है.अलका राय के इस आरोप को यूपी कांग्रेस ने इंकार किया है. - लखनऊ: तेज रफ्तार कार ने दुकान में मारी टक्कर, महिला की मौत
यूपी की राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बनी एक दुकान में टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जब कि दो लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. - दरभंगा में राहुल बोले- मोदी सरकार ने देश से खत्म कर दिया रोजगार
दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. - पैगम्बर-ए-इस्लाम पूरी दुनिया के लिए रहमत बनाकर भेजे गए: मौलाना खालिद रशीद
यूपी की राजधानी लखनऊ में रबी उल अव्वल का आगाज होते ही मस्जिदों में पैगम्बर मोहम्मद साहब की शिक्षाओं को लेकर जलसे आयोजित किए जा रहे हैं. कोरोना को देखते हुए इस वर्ष मस्जिदों में भीड़-भाड़ की जगह ऑनलाइन जलसे अदा किए जा रहे हैं. इस दौरान मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि पैगम्बर-ए-इस्लाम पूरी दुनिया के लिए रहमत बना कर भेजे गए थे. - प्रयागराज: पूर्व सांसद अतीक अहमद 13 नवंबर को एमपी-एमएलए कोर्ट में होंगे पेश
इलाहाबाद एमपी-एमएलए कोर्ट ने 13 नवंबर को बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को पेश करने का आदेश दिया है. स्पेशल जज एमपी-एमएलए कोर्ट ने प्रदेश के गृह सचिव को अतीक अहमद को पेशी पर कोर्ट में उपस्थित कराने के निर्देश दिए हैं.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - मुख्तार अंसारी
मैनपुरी में सीरियल किलर निकला हत्यारोपी, 7 रेप की बात कबूली....बसपा कार्यकर्ता ने की आत्महत्या, टिकट के लिए दो करोड़ मांगने का आरोप...यूपी में कोरोना के नए 2,049 मामले....बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना....जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.