- रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने किया गिरफ्तार, मजिस्ट्रेट के समक्ष होगी पेशी
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 85 दिन से अधिक बीत चुके हैं. सीबीआई 19 दिनों से इस मामले की जांच कर रही है. सुशांत के पिता की ओर से अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को इस केस में आरोपी बनाया गया है. जांच के दौरान इस मामले में ड्रग का एंगल भी उभरा है. ड्रग के मामले को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) आज लगातार तीसरे दिन रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की. जिसके बाद एनसीबी ने आज रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है. - सीएम योगी और डिप्टी सीएम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अपर निजी सचिव बर्खास्त
सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में उत्तर प्रदेश सचिवालय में तैनात अपर निजी सचिव अमर सिंह द्वितीय को बर्खास्त कर दिया गया है. इन्होंने सोशल मीडिया पर सीएम और डिप्टी सीएम पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसकी जांच चल रही थी. - बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की जमानत याचिका खारिज
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है. रिश्तेदार का मकान और अन्य सम्पत्ति कब्जा करने के मामले में चित्रकूट जेल में विधायक विजय मिश्रा बंद हैं. मामले में विवेचना प्रचलित होने के कारण जमानत याचिका खारिज की गई है. सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार की अदालत के याचिका खरिज की है. - अयोध्याः श्रीराम जन्म भूमि परिसर की स्थायी सुरक्षा समिति ने की बैठक
श्रीराम मंदिर जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को स्थायी सुरक्षा समिति की बैठक की गई. बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई. - कुशीनगर मॉब लिंचिंग: रिवाल्वर लेकर प्रेमिका को बर्थडे विश करने गया था मृतक युवक!
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में शिक्षक की हत्या के बाद भीड़ ने आरोपी युवक की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी थी. वह गोरखपुर जिले के नंदानगर दरगहिया का निवासी था. मृतक युवक रिवाल्वर लेकर अपनी प्रेमिका को जन्मदिन की बधाई देने गया था. इस दौरान रास्ते में उसने अपनी प्रेमिका के चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. - भदोही में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, प्रधान के भाई पर मामला दर्ज
यूपी के भदोही में एक मासूम के साथ दुष्कर्म करने के मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार ने ग्राम प्रधान के भाई पर मामला दर्ज कराया है. वहीं अभी तक मासूम का कोई पता नहीं चल पाया है. - हापुड़: मिर्ची गैंग का सरगना आशु जाट पर दर्ज हैं 55 मुकदमे, 2008 में की थी पहली हत्या
ढाई लाख के इनामी बदमाश आशु जाट को यूपी पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आशु जाट को जब यूपी ला रही थी, तब उसने हापुड़ में पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की. हालांकि पुलिस की मुस्तैदी के चलते उसकी यह चाल नाकाम साबित हुई. आशु जाट मिर्ची गैंग का सदस्य है. इसे रुप बदलने में महारत हासिल है. हापुड़ एसपी संजीव सुमन ने बताया कि मिर्ची गैंग का सरगना आशु जाट पर 55 मुकदमे दर्ज हैं, 2008 में नोएडा में इसने पहली हत्या की थी. इसके भाई भोलू जाट पर 45 मुकदमे दर्ज हैं. - चीन ने माना- अरुणाचल से गायब युवक उसके पास : किरेन रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि चीन ने पुष्टि की है कि अरुणाचल प्रदेश से लापता युवक उनके क्षेत्र में मिले हैं. फिलहाल उन्हें वापस लाने के लिए कार्रवाई की जा रही है. - महिला कर्मचारियों का आरोप, तैनाती के नाम पर पुलिस अधिकारी करते हैं शोषण
राजधानी लखनऊ स्थित पुलिस रेडियो मुख्यालय में कार्यरत महिला कर्मियों के कथित शोषण की जांच को लेकर डीजीपी को पत्र लिखा गया है. पत्र में कहा गया है कि पुलिस रेडियो मुख्यालय की महिला कर्मचारियों से तैनाती को लेकर सौदेबाजी की जाती है. इस संबंध में एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने भी जांच की मांग की है. - अमरोहा के कोविड-19 अस्पताल में तैनात दिव्यांग स्वास्थ्य कर्मी से मारपीट, वीडियो वायरल
यूपी के अमरोहा में कोविड-19 अस्पताल में तैनात दिव्यांग संविदा स्वास्थ्य कर्मी से मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि आलाधिकारियों ने दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय मामले को रफा-दफा कर दिया.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें... - उत्तर प्रदेश टॉप टेन समाचार
रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने किया गिरफ्तार, मजिस्ट्रेट के समक्ष होगी पेशी...सीएम योगी और डिप्टी सीएम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अपर निजी सचिव बर्खास्त...बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की जमानत याचिका खारिज...पढ़ें देश-दुनिया की दस बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें