उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें... - राजीव गांधी जयंती

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में पाए गए 4,991 कोरोना संक्रमित...इजरायल के सहयोग से खत्म होगा बुंदेलखंड का सूखा...कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा यूपी में जंगलराज...राजकीय सम्मान के साथ किया गया पंडित जसराज का अंतिम संस्कार...पढ़ें अब तक अन्य बड़ी खबरें...

up news
यूपी सहित देश की 10 खबरें.

By

Published : Aug 20, 2020, 9:01 PM IST

  • कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 4991 संक्रमित, 95 मौतें

यूपी में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों और मौत के आंकड़ों के बारे में रोजाना स्वास्थ्य विभाग आधिकारिक सूची जारी करता है. सूची के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर में 4,991 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं पिछले 24 घंटों में संक्रमण की वजह से 95 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

  • इजरायल के सहयोग से खत्म होगा बुंदेलखंड का सूखा, एमओयू साइन

प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में जल संसाधन परियोजना के लिए गुरुवार को कृषि उत्पादन आयुक्त कार्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार और इजरायल के जल संसाधन मंत्रालय के मध्य प्लान ऑफ को-ऑपरेशन हस्ताक्षरित किया गया. भारत में इजरायल के राजदूत डॉ. रान मलका और प्रदेश सरकार की तरफ से कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा ने इस महत्वाकांक्षी प्लान आफ को-ऑपरेशन पर हस्ताक्षर किया.

  • राजीव गांधी जयंती स्पेशल: पायलट से पीएम बनने तक का सफर...

देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री की राजीव गांधी की दूरदर्शिता के चर्चे आज भी होते हैं. युवाओं को तकनीक से जोड़ने की उनकी पहल के प्रबल विरोधी अब उन्हीं रास्तों का अपनाते भी नजर आते हैं. भारत में कंप्यूटर समेत तकनीकी क्रांति की अलख जगाने के लिए भारत उन्हें हमेशा याद रखेगा. पूर्व पीएम राजीव गांधी राजनीतिक विरोधियों को भी अपना मुरीद बना लेने में माहिर थे. पूर्व पीएम राजीव गांधी तकनीक की दुनिया में भारत को महारथी देश बनाने का सपना देखते थे.

  • आजमगढ़: ईटीवी भारत से बोले अजय कुमार लल्लू, प्रदेश में जंगलराज

यूपी के आजमगढ़ में पिछले दिनों एक दलित प्रधान की हत्या हो गई थी. इसके बाद से सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचा. प्रशासन ने प्रतिनिधिमंडल को सर्किट हाउस में नजरबंद दिया. इससे गुस्साए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रशासन और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

  • लखनऊ: यूपी में 2 IPS अधिकारियों के तबादले

उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को भारतीय पुलिस सेवा आईपीएस के दो अफसर लव कुमार और अखिलेश कुमार का तबादला कर दिया है. 2004 बैच के आईपीएस लव कुमार को गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था के पद पर भेजा गया है. बता दें कि ये अभी तक डीआईजी जेल के पद पर तैनात थे. वहीं नोएडा कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था के पद पर कार्यरत वर्ष 2005 बैच के आईपीएस अखिलेश कुमार को लव कुमार की जगह डीआईजी जेल के पद पर भेजा गया है.

  • चीन के इन सात एयरबेस पर भारत की नजर, कुछ दिनों से बढ़ी है हलचल

भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में चल रहे तनाव के बीच भारतीय खुफिया एजेंसियां चीन की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही हैं. एजेंसियां लद्दाख से लेकर अरुणाचल तक एलएसी (लाइन ऑफ ऐक्चुअल कंट्रोल) के उस पार तक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

  • बागपत में चारा लेने गईं तीन बहनें लापता, तलाश में जुटी पुलिस

बागपत जिले के कोतवाली बागपत इलाके में चारा लेने गई तीन बहनें लापता हो गईं. जब देर शाम तक वे घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई सूचना नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

  • आगरा: डॉ. योगिता की हत्या का पूरा सच, सुनें एसएसपी की जुबानी

आगरा: एसएन मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर की बेरहमी से परिचित सीनियर डॉक्टर ने हत्या की थी. हत्यारोपी कार से महिला डॉक्टर से मिलने जालौन से आगरा आया था. राजामंडी से आरोपी की कार का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. कार में बातचीत के दौरान दोनों में तकरार और विवाद में आरोपी ने महिला डॉक्टर की गला दबाकर हत्या कर दी थी.

  • लखनऊ: कमीशनखोरी में अधिशासी अभियंता पर गिरी गाज

लखनऊ नगर निगम में कमीशनखोरी के मामले में अधिशासी अभियंता दीन दयाल गुप्ता उर्फ डीडी गुप्ता को निलम्बित करने की संस्तुति हो चुकी है. हाल ही में एक ऑडियो वायरल हुआ था. इस ऑडियो में डीडी गुप्ता ने ठेकेदार फरहत से रिश्वतखोरी और कमीशन की बातें की थी.

  • राजकीय सम्मान के साथ किया गया पंडित जसराज का अंतिम संस्कार

प्रख्यात शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. पंडित जसराज का शव बुधवार को अमेरिका के न्यूजर्सी से मुंबई लाया गया था. अंतिम संस्कार में संगीत से जुड़े कई दिग्गज जुटे. अंतिम संस्कार से पहले उनके चाहने वाले लोगों ने पंडित जसराज के आवास पर भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details