उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पढ़ें... उत्तर प्रदेश सहित देश की 10 बड़ी खबरें - sp president akhilesh yadav

यूपी के फिरोजाबाद में मौसेरे भाई ने स्वर्णकार को जिंदा जलाया...अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर कसा तंज, कहा- गलत हाथों में प्रदेश की लगाम...चीन ने हॉटन हवाई पट्टी पर तैनात किए जे-20 लड़ाकू विमान...पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...

up news
उत्तर प्रदेश सहित देश की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Aug 18, 2020, 8:58 PM IST

  • फिरोजाबाद: मौसेरे भाई ने स्वर्णकार को जिंदा जलाया, हालत गंभीर

फिरोजाबाद के उत्तर कोतवाली इलाके स्थित द्वारिकाधीश मंदिर के पास एक स्वर्णकार को केमिकल डालकर जिंदा जला दिया. स्वर्णकार को उसी के मौसेरे भाई ने आग के हवाले कर दिया. घटना के पीछे पुरानी रंजिश बतायी जा रही है. गंभीर रूप से जले स्वर्णकार को इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है.

  • स्वर्णकार को जिंदा जलाने का मामला: अखिलेश बोले- गलत हाथों में प्रदेश की लगाम

फिरोजाबाद में स्वर्णकार को जिंदा जलाने के मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा के अपने सांसद-विधायक कानून-व्यवस्था को लेकर खुद की ही सरकार के शासन-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, उधर अपराध नहीं रुक रहे हैं. फिरोजाबाद से व्यापारी समाज के एक व्यक्ति को जिंदा जलाने की दुखद खबर आयी है. लगता है प्रदेश की लगाम गलत लोगों के हाथ में चली गयी है.

  • आप सांसद संजय सिंह पर मुकदमा दर्ज, सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में आप सांसद संजय सिंह समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. मुकदमा एडवोकेट राहुल शंकर दुबे की तहरीर पर दर्ज हुआ है. आरोप है कि सांसद संजय सिंह ने प्रेस वार्ता में सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. पुलिस का कहना है कि विवेचना के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.

  • यूपी के 22 पीसीएस अफसरों की आईएएस संवर्ग में पदोन्नति

पीसीएस संवर्ग से आईएएस संवर्ग में पदोन्नति के लिए संघ लोकसेवा आयोग दिल्ली में विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक संपन्न हो गई है. इस डीपीसी में 22 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों को आईएएस संवर्ग में पदोन्नति की मंजूरी दी गई है. लोकसेवा आयोग के आदेश जारी करने के उपरांत उत्तर प्रदेश सरकार इन अधिकारियों को आईएएस के रूप में तैनात करेगी.

  • चीन ने हॉटन हवाई पट्टी पर तैनात किए जे-20 लड़ाकू विमान

चीन ने सेना की इच्छा को बल देने के लिए अपने एकतरफा रुख पर कायम रहने का संकेत देते हुए दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ा दिया है. चीन ने भारत को ध्यान में रख कर बनाए अपने अग्रिम एयरबेस पर चुपके से युद्धक विमान तैनात कर दिए हैं. पहले से ही टकराव की स्थिति का सामना कर रहे दोनों देशों के बीच चीन ने इसके जरिए तनाव को बढ़ाने वाला एक और परत जोड़ दिया है.

  • तनाव : भारत ने पाक सीमा पर तैनात किए तेजस

भारतीय वायु सेना (IAF) ने लद्दाख में चीन के साथ चल रहे तनाव के मद्देनजर पाकिस्तानी सीमा के करीब पश्चिमी मोर्चे पर स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस को तैनात किया है.

  • कोरोना : देश में बन रहीं तीन वैक्सीन, एक का परीक्षण तीसरे चरण में

देशभर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना के इलाज के लिए टीके पर शोध की प्रक्रिया जारी है. वैक्सीन कब तक बनकर तैयारी होगी इस पर कोई प्रामाणिक जानकारी सामने नहीं आ रही है. हालांकि वैक्सीन के परीक्षण को लेकर एक सकारात्मक खबर सामने आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कई चरणों के शोध के बाद तैयार की गई वैक्सीन में से एक आज या कल में ट्रायल के तीसरे स्टेज में पहुंच जाएगी.

  • विवादित पोस्ट मामला: प्रशांत कनौजिया से पूछताछ करने दिल्ली पहुंची लखनऊ पुलिस, गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर लगातार विवादित पोस्ट डालने वाले पत्रकार प्रशांत कुमार कनौजिया के खिलाफ सोमवार को राजधानी के हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद रात में ही हजरतगंज पुलिस प्रशांत से पूछताछ के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो गई थी.

  • इस्लामिक स्टेट के साथ संलिप्तता मामले में डॉ. अब्दुल रहमान गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) मामले में डॉक्टर अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है. डॉ रहमान को बेंगलुरु के बसावनगुड़ी से गिरफ्तार किया गया. 28 साल का अब्दुल रहमान एमएस रमैया मेडिकल कॉलेज में एक नेत्र रोग विशेषज्ञ के रूप में काम कर रहा था.

  • रोहित शर्मा, मनिका बत्रा, विनेश फोगाट और थंगावेलू को मिलेगा राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को मिलेगा राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार वहीं चयन समिति की बैठक जारी है, इस बैठक में अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों के नाम भी थोड़ी ही देर में सामने आने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details