- 5 अगस्त को होगा राम मंदिर का भूमि पूजन, पीएम मोदी आएंगे अयोध्या: महंत राजू दास
अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन के अनुष्ठान में शामिल होंगे. - UP के सभी 75 जिलों में बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए होटल में इलाज की व्यवस्था
यूपी में कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर हर जिले में कोविड कमांड सेंटर बनाए जाएंगे. कोविड कमांड सेंटर में तैनात अधिकारी कोविड-19 और संचारी रोगों के प्रसार को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे. इसके साथ ही सीएम योगी के निर्देश के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए होटल में इलाज की व्यवस्था की गई है. - चित्रकूट: खूंखार डकैत बबली कोल का पिता असलहों के साथ गिरफ्तार
यूपी के चित्रकूट में मारकुण्डी पुलिस और बहिलपुरवा पुलिस ने डकैत बबली कोल के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. एनकाउंटर में मारे गए डकैत बबली कोल के पिता रामचरण कोल पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था. - कन्नौज: भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक बस हादसे का शिकार हो गई. बस की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में लगभग 35 लोग घायल हो गए हैं. सीएम योगी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. - जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले का इनपुट, सेना निबटने के लिए तैयार
जम्मू-कश्मीर में आमशीपोरा में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर सेक्टर कमांडर ब्रिगेडियर अजय कटोच ने कहा कि सेना के पास इनपुट हैं कि आतंकी सुरक्षाबलों पर हमला कर सकते हैं, लेकिन हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. - जानवर कौन?...राजस्थान में कुल्हाड़ी से काट डाले ऊंटनी के पैर
पिछले दिनाें केरल में पटाखे खिलाकर हथिनी के साथ की गई क्रूरता जैसा मामला शनिवार सुबह राजस्थान में चूरू के सरदारशहर में सामने आया. यहां एक खेत में एक 4 साल की ऊंटनी के घुसने पर तीन लाेगाें ने बर्बरतापूर्वक कुल्हाड़ी से वार करके उसके आगे के पैर काट दिए. ऊंटनी पर इतनी निर्दयता से वार किए गए कि उसका एक पैर ताे बिल्कुल ही अलग हाे गया और दूसरे पैर में भी गंभीर चाेट आई. काफी खून बह जाने से ऊंटनी की मौत हो गई. - बरेली: पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली रेफर
- उत्तर प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी विधायक राजेश अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रविवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. दरअसल अभी तक बरेली के एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा था.
- भारत-चीन सीमा विवाद : वायुसेना की इस सप्ताह बैठक, राफेल की तैनाती पर चर्चा
पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी तनातनी के बीच भारतीय वायुसेना के अधिकारी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चर्चा करने के लिए इस सप्ताह बैठक करेंगे. इस दौरान राफेल की तैनाती को लेकर भी चर्चा की जाएगी. राफेल की पहली खेप इस महीने के अंत तक आएगी. पढ़ें विस्तार से... - कोरोना अपडेट: बीते 24 घंटे में 2,250 नए मरीज, 38 मौतें
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को 2,250 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, जिसके बाद यूपी में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 49,247 पहुंच गई है. - लखनऊ के चार कंटेनमेंट जोन में 20 जुलाई से होगा सम्पूर्ण लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कई इलाके ऐसे हैं, जहां लगातार कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. लखनऊ जिला प्रशासन ने अब फैसला लिया है कि आशियाना, इंदिरानगर, गाजीपुर और सरोजनी नगर में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू किया जाएगा. - पवार का कटाक्ष- 'कुछ लोगों को लगता है मंदिर बनाने से कोरोना खत्म होगा'
यूपी की 10 बड़ी खबरें... - TOP TEN NEWS
5 अगस्त को होगा राम मंदिर का भूमि पूजन...कन्नौज सड़क हादसे में 6 की मौत..जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले का इनपुट...विकास दुबे का चौथा वीडियो वायरल..पढ़ें अबतक की बड़ी खबरें.
यूपी की 10 बड़ी खबरें