- राम मंदिर की आधारशिला के लिए 2 दिन में पीएम मोदी को भेजेंगे आमंत्रण पत्र: महंत कमलनयन दास
राम मंदिर निर्माण को लेकर ट्रस्ट ने लगभग तैयारियां पूरी कर ली हैं. अगले 2 दिन के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा जाएगा. पीएम को राम मंदिर की आधारशिला रखने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. - अयोध्या एयरपोर्ट से सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना, संतों का लिया आशीर्वाद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने अयोध्या दौरे के बाद राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हो गए. सीएम योगी का यह दौरा 3 घंटे का था. इस दौरान उन्होंने रामलला के दर्शन किए. साथ ही हनुमानगढ़ी मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया. - BJP प्रदेश कार्यकारिणी का जल्द होगा गठन, प्रमोशन के साथ ही कई चेहरों की छुट्टी तय
उत्तर प्रदेश में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की नई टीम का गठन जल्द होगा. नई टीम की संभावित सूची पर केंद्रीय नेतृत्व की मुहर लग चुकी है. माना जा रहा है कि इस बार टीम में कई चेहरों की छुट्टी होगी तो कई लोगों का प्रमोशन होगा. - मुरादाबाद में मिले कोरोना के 11 नए मरीज, एक ही परिवार के 6 लोग संक्रमित
मुरादाबाद जिले में रविवार को आई जांच रिपोर्ट के आधार पर 11 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं एक ही परिवार को छह लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. - प्रतापगढ़ एडीएम की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, प्रशासन में हड़कंप
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में रविवार को प्रतापगढ़ में एडीएम शत्रुघ्न वैश्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति है. - ओमप्रकाश राजभर ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- भारतीय झूठ पार्टी है भाजपा
हरदोई पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा भारतीय झूठ पार्टी है. भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त है. - वाराणसी में मांगों को लेकर धरने पर बैठे एंबुलेंसकर्मी
वाराणसी जिले में एंबुलेंसकर्मी वेतन नहीं मिलने सहित कई मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. उनका कहना है कि उन्हें सही समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है, जिसकी वजह से उनके सामने खाने का संकट खड़ा हो गया है. - लखनऊ में मिले 23 नए कोरोना संक्रमित मरीज
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. रविवार को राजधानी लखनऊ में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 25 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं. वहीं स्वास्थ विभाग की टीम ने 3809 घरों में जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. - बाबरी विध्वंस मामले में कल सीबीआई कोर्ट में होगी साध्वी ऋतम्भरा की पेशी
अयोध्या के बाबरी विध्वंस मामले में सोमवार को साध्वी ऋतंभरा की पेशी होगी. सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है. इसमें अभी तक बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार सहित कई आरोपियों की पेशी हो चुकी है. - सोनभद्र: मास्क न पहनने पर पुलिस ने लगाया जुर्माना
सोनभद्र जिले में पुलिस ने बिना मास्क 35 दोपहिया वाहन चालकों का चालान किया. पुलिस जिले भर में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है.
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें - आज की बड़ी खबरें
2 दिन में पीएम मोदी को भेजा जाएगा आमंत्रण पत्र...अयोध्या एयरपोर्ट से सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना...BJP प्रदेश कार्यकारिणी का जल्द होगा गठन...ओमप्रकाश राजभर ने सरकार पर साधा निशाना...साध्वी ऋतम्भरा की होगी पेशी....जानिए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें