- 24 घंटे के भीतर प्रियंका गांधी ने दिया आगरा डीएम के नोटिस का जवाब, नहीं होगी कार्रवाई
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके आगरा मॉडल पर सवाल उठाए थे. इसको लेकर आगरा के डीएम ने प्रियंका गांधी को नोटिस जारी कर दिया और 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया था. इस पर प्रियंका गांधी ने अपना जवाब जिला प्रशासन को भेज दिया है. अब जिला प्रशासन प्रियंका के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा. - लखनऊ: बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने 14 अधिकारियों पर की सख्त कार्रवाई
यूपी के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कई सालों से लंबित जांच मामलों का निपटारा करते हुए 14 शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. शिक्षा मंत्री ने इन अधिकरियों के खिलाफ बर्खास्तगी और मूल वेतन पर तैनात किए जाने के निर्देश दिए हैं. - लखनऊ: पीजीआई और लोहिया संस्थान ने बंद किया निशुल्क कोरोना टेस्ट
यूपी की राजधानी लखनऊ में पीजीआई व लोहिया संस्थान ने मुफ्त कोरोना वायरस टेस्ट बंद कर दिया है. मरीजों को कोरोना टेस्ट के लिए अब कुछ रुपये जमा करने पड़ेंगे. - मुरादाबाद: गंगाजल के साथ सैनिटाइजर भी बेचेगा डाक विभाग
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में अब डाकघरों पर गंगाजल के साथ ही हैंड सैनिटाइजर भी मिलेगा. इसके लिए डाक विभाग ने सारी तैयारियां कर ली हैं. - गाजियाबाद: कोरोना मरीजों को वेलकम पत्र लिखते हैं डीएम, जानिए क्यों?
इन दिनों गाजियाबाद के डीएम का खत खूब चर्चाओं में है. दरअसल गाजियाबाद के डीएम ने कोरोना के मरीजों के मानसिक दबाव को कम करने के लिए एक अनोखी पहल की है. इसके तहत जैसे ही मरीज अस्पताल में पहुंचते हैं, डीएम खुद उन्हें वेलकम पत्र भेजते हैं. - बलरामपुर: मनरेगा में फर्जीवाड़ा, प्रवासी मजदूरों को नहीं मिल रहा रोजगार
यूपी के बलरामपुर जिले में अधिकारी 'मनरेगा' योजना में जमकर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. इस वजह से प्रवासी मजदूरों को इस योजना का फायदा नहीं मिल पा रहा है. - आगरा: लॉकडाउन के बाद हत्या, लूट और चोरी की बढ़ी वारदातें
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में भले ही पुलिस मामलों का घंटों में खुलासा कर खुद अपनी पीठ थपथपा रही है, लेकिन ताजनगरी में लगातार बढ़ रहे अपराध अब चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. - मुरादाबाद: अस्पताल से गायब कोरोना पॉजिटिव महिला दोबारा भर्ती
मुरादाबाद जिले में एक कोरोना संक्रमिक महिला के अस्पताल से बिना जानकारी दिए गायब होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा रहा. पुलिस की मदद से महिला को दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. - हमीरपुर: मानकों के खिलाफ मौरंग डंपिंग, FIR दर्ज
हमीरपुर जिले में मानकों के खिलाफ मौरंग की डंपिंग का कार्य किया जा रहा था, जिस पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए डंपिंग फर्म को सीज कर दिया है. साथ ही संबंधित पट्टाधारक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. - यूपी में कोरोना के 81 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 18573
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 81 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18, 573 हो गई है.
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश की ताजा खबर
प्रियंका गांधी ने दिया आगरा डीएम के नोटिस का जवाब...डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने 14 अधिकारियों पर की सख्त कार्रवाई... कहां बंद हुआ नि:शुल्क कोरोना टेस्ट...प्रवासी मजदूरों को नहीं मिल रहा रोजगार...जानिए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें