एक नजर में पढ़ें यूपी की टॉप 10 खबर - अमनमणि त्रिपाठी
उत्तर प्रदेश में कोरोना का क्या है हाल, सरकार ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए उठाए कौन से कदम, लॉकडाउन के दौरान किन जिलों मे लोगों को मिली छूट. अवनीश अवस्थी ने बताई कोरोना को लेकर क्या है योगी सरकार की योजना, कब मिली विधायक अमनमणि त्रिपाठी को जमानत, क्यों नहीं मिली राहुल कोठारी को हाईकोर्ट से जमानत.
पढ़ें यूपी की टॉप 10 खबर.
पढ़िये प्रदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरें...
- उद्योगों को पटरी पर लाने की कवायद में जुटी सरकार: अवनीश अवस्थी
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कोरोना वायरस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने राजस्व वृद्धि के लिए केंद्र सरकार की एडवाइजरी के अनुरूप उद्योग-धंधों को पूरे सुरक्षा प्रोटोकाल के साथ संचालित करने की योजना बनाई है. - बिजनौर: विधायक अमनमणि त्रिपाठी की जमानत मंजूर
यूपी के बिजनौर जिले में लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार विधायक अमनमणि त्रिपाठी को मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार सचान ने जमानत दे दी. अमनमणि त्रिपाठी को कल नजीबाबाद पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में गिरफ्तार किया था. - मजदूरों को काम देने की योजना बनाने पर दिया जोर: केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए निर्माण समिति की बैठक का आयोजन किया गया. उप मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अच्छी तरह से निर्माण कार्यों में भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करें. - रोटोमैक घोटाला: राहुल कोठारी को हाईकोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोटोमैक और सहयोगी कंपनी निदेशकों को अंतरिम जमानत देने से इंकार कर दिया है. रोटोमैक कंपनी पर 7500 करोड़ रुपए के बैंक घोटाले का आरोप है. - गोण्डा: एक दिन में बिकी 80 लाख की शराब, दुकानों पर स्टॉक खत्म
उत्तर प्रदेश के गोण्डा में शराब की दुकान खुलने के 24 घंटे के अंदर ही दुकानों पर शराब खत्म हो गई. इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही दुकानों पर स्टॉक उपलब्ध कराया जायेगा. - गुजरात से 1200 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची जौनपुर, यात्रियों से वसूला गया किराया
लॉकडाउन के कारण कई राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को अब सरकार स्पेशल ट्रेनों से वापस ला रही है. एक स्पेशल ट्रेन गुजरात के अहमदाबाद से चलकर जौनपुर जंक्शन पहुंची. ट्रेन में प्रदेश के 56 जिलों के कुल 1200 मजदूर सवार थे. मजदूरों ने बताया कि उनसे 710 रुपये भी साबरमती जंक्शन पर वसूले गए. - फतेहपुर में गंगा में डूबने से 2 बच्चों की मौत
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गंगा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. ये बच्चे जानवर चराने के लिए गंगा किनारे पर आए हुए थे. घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र की है. - कन्नौज: क्वारंटाइन सेंटर से अस्थाई जेल में शिफ्ट हुए 11 जमाती
यूपी के कन्नौज में 11 जमातियों को क्वारंटाइन सेंटर से अस्थाई जेल में शिफ्ट किया गया है. न्यायालय के आदेश के बाद सभी को अस्थाई जेल में शिफ्ट किया गया है. - महराजगंज से 10 जमाती पहुंचे इटावा, जिला प्रशासन में हड़कंप
यूपी के इटावा जिले में महराजगंज से आए 10 जमातियों के पहुंचने से जिला प्रशासन में खलबली मच गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जमातियों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिए हैं. - अमेठी में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव, पूरा एरिया रेड जोन घोषित
अमेठी जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. 1 मई को अजमेर से बस के जरिए आए 28 लोगों को ए.एच. इंटर कॉलेज मुसाफिरखाना में क्वारंटाइन किया गया था, जिसमें से एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
Last Updated : May 6, 2020, 9:47 AM IST