उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कल फिर होगी ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले की सुनवाई, पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश की राजनीतिक खबरें

कल फिर होगी ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले की सुनवाई, हिंदू पक्ष पेश करेगा अपनी दलील...तेजी से बन रहा है भगवान राम का मंदिर...CM Yogi ने बलरामपुर व बहराइच में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्व...राष्ट्रपति मुर्मू ने चाय बागान श्रमिकों से पूछा, 'क्या आप सीएम को पहचान सकते हैं'...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 12, 2022, 7:10 PM IST

  • कल फिर होगी ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले की सुनवाई, हिंदू पक्ष पेश करेगा अपनी दलील

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी प्रकरण की सुनवाई बुधवार को वाराणसी के फास्ट ट्रैक कोर्ट में हुई. प्रकरण की सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन महेंद्र कुमार पांडेय की कोर्ट में चल रही है.

  • तेजी से बन रहा है भगवान राम का मंदिर, जानिए कब से नये गर्भगृह में रामलला का दर्शन कर सकेंगे आप

5 अगस्त 2020 को अयोध्या में रामलला का मंदिर बनना शुरु हुआ था. दो साल और दो महीने का समय पूरे होने के बाद कितना और कहां तक पहुंचा मंदिर निर्माण का कार्य और कब तक नए मंदिर में होंगे जनता को रामलला के भव्य दर्शन और कैसा होगा अयोध्या के विकास का रोड मैप... यह सब एक साथ जान सकते हैं आप

  • CM Yogi ने बलरामपुर व बहराइच में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वे, पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

सीएम योगी ने बलरामपुर, बहराइच सहित कई जिलों में पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया. हवाई सर्वे करने के बाद सीएम ने बाढ़ प्रभावितों को राहत सामिग्री बांटी.

  • अयोध्या में सरयू ने तोड़ा रिकॉर्ड, खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही

अयोध्या में बुधवार दोपहर को सरयू (Saryu river in Ayodhya ) का जलस्तर खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर पहुंच गया. सरयू ने विकराल रूप दिखाते हुए 2010 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

  • 'लक्ष्मण रेखा' से वाकिफ, लेकिन नोटबंदी मामले की पड़ताल की जाएगी : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ ने कहा कि वह सरकार के नीतिगत फैसलों की न्यायिक समीक्षा को लेकर लक्ष्मण रेखा से वाकिफ है, लेकिन वह 2016 में किए गए नोटबंदी की पड़ताल जरूर करेगा.

  • मोदी कैबिनेट ने बहु-राज्य सहकारी समिति अधिनियम में संशोधन को दी मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बहु-राज्य सहकारी समिति अधिनियम (संशोधन) विधेयक, 2022 को मंजूरी दे दी है. सरकार का कहना है कि कारोबार में सुगमता और सुधार के लिए संशोधन विधेयक लाया गया है. इसके अलावा, मंत्रिमंडल ने गुजरात में टूना-टेकरा, दीनदयाल बंदरगाह पर कंटेनर टर्मिनल विकसित करने की परियोजना को मंजूरी दी.

  • राष्ट्रपति मुर्मू ने चाय बागान श्रमिकों से पूछा, 'क्या आप सीएम को पहचान सकते हैं'

राष्ट्रपति मुर्मू त्रिपुरा की अपनी पहली यात्रा पर हैं और उनकी यह यात्रा दो दिनों की है. वह (एनएलयू के) उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए नरसिंहगढ़ गई थीं. इस बीच मुर्मू ने जिले के मोहनपुर अनुमंडल के दुर्गाबाड़ी चाय बागान का दौरा किया और इसके कर्मचारियों से बातचीत की.

  • Cabinet Meeting : तेल कंपनियों को अनुदान, रेलवे कर्मचारियों को बोनस, पीएम-डिवाइन को मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेल कर्मचारियों को दीवाली से पहले 78 दिनों का बोनस दिए जाने को मंजूरी दी गई है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि रेलवे के 11.27 लाख कर्मचारियों को 1,832 करोड़ रुपये का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस दिया जाएगा. बोनस की अधिकतम सीमा 17,951 रुपये होगी.

  • उत्तरकाशी एवलॉन्च: क्रेवास में चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, लापता दो लोगों की तलाश जारी

द्रौपदी का डांडा चोटी आरोहण के दौरान हुए हिमस्खलन (Uttarkashi Avalanche) की घटना में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) उत्तरकाशी के दो प्रशिक्षु अभी भी लापता हैं. बुधवार को मौसम अनुकूल रहने पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया.

  • Wrestler Sagar Dhankar murder case: ओलंपियन सुशील कुमार पर हत्या और दंगा कराने के आरोप तय

2013 के लंदन ओलंपिक में कुश्ती स्पर्धा में रजत पदक विजेता सुशील कुमार पर दिल्ली की अदालत ने हत्या, हत्या के प्रयास, दंगा करवाने, गैरकानूनी गतिविधियों और अन्य आपराधिक मामलों के तहत आरोप तय किए हैं. सभी पर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या में शामिल रहने का आरोप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details