उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ की छात्रा काजल को अमिताभ बच्चन ने किया सम्मानित, पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश की राजनीतिक खबरें

लखनऊ की छात्रा काजल को अमिताभ बच्चन ने किया सम्मानित...विजयादशमी पर गोरक्षपीठ से निकलेगी भव्य शोभायात्रा, सीएम योगी करेंगे अगुवाई...पंजाब के गुरदासपुर में थाने से रायफल लेकर व्यक्ति फरार...कश्मीर: बडगाम में मरीज के मुंह से निकाला गया दुनिया का सबसे लंबा दांत...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 3, 2022, 7:02 PM IST

  • लखनऊ की छात्रा काजल को अमिताभ बच्चन ने किया सम्मानित, गांव में खुशी का माहौल

राजधानी के काकोरी ब्लाॅक के उच्च प्राथमिक विद्यालय खुशहालगंज की सातवीं कक्षा की काजल को गांधी जयंती के अवसर पर मुम्बई में आयोजित फिल्म समारोह में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक समारोह में सम्मानित किया.

  • विजयादशमी पर गोरक्षपीठ से निकलेगी भव्य शोभायात्रा, सीएम योगी करेंगे अगुवाई

गोरखपुर में विजयादशमी पर गोरक्षपीठ से भव्‍य शोभायात्रा निकलेगी. रथ में सवार होकर सीएम योगी की अगुवाई में यह शोभायात्रा निकलेगी. इस यात्रा को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन से निगरानी की गई है.

  • भ्रष्टाचार से आहत साधु ने अयोध्या में काटा हाथ का पंजा, जेब में मिला PM मोदी के नाम का पत्र

राम नगरी अयोध्या में सरयू घाट पर स्नान करने के बाद साधु ने अपना हाथ का पंजा काट (Sadhu cut his hand in Ayodhya Saryu Ghat) लिया. साधु की हालत गंभीर होने पर लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया है. साधु की जेब से एक पत्र मिला है. यह पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखा गया है.

  • श्रीकृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण की 3 याचिकाओं पर हुई सुनवाई, अब इन तारीखों पर होगी बहस

सोमवार को जनपद के सिविल जज सीनियर डिविजन और जिला जज की कोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण को लेकर 3 याचिकाओं पर सुनवाई हुई.

  • गुजरात : कच्छ में बीएसएफ ने पकड़ी पाकिस्तानी नाव

कच्छ में भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी नाव पकड़ी है. सोमवार सुबह हुई इस कार्रवाई के दौरान नाव पर सवार लोग पाकिस्तान की ओर भागने में सफल रहे.

  • कश्मीर: बडगाम में मरीज के मुंह से निकाला गया दुनिया का सबसे लंबा दांत

जम्मू-कश्मीर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति के मुंह से दुनिया का सबसे लंबा दांत (Worlds longest teeth) निकाला गया है. डॉक्टरों का कहना है कि उसके दांत की लंबाई 37.5 मिली मीटर है.

  • पंजाब के गुरदासपुर में थाने से रायफल लेकर व्यक्ति फरार, फेसबुक पर हुआ LIVE

पंजाब के गुरदासपुर में एक व्यक्ति पुलिस थाने से राइफल लेकर फरार हो गया. आरोपी का नाम जसविंदर सिंह है और उसने एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाला है. उसमें वो कह रहा है कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की. आरोपी ने दो लोगों को मारने की धमकी दी है.

  • Congress President election: खड़गे-थरूर के साथ समान शिष्टाचार के निर्देश

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं. दोनों उम्मीदवारों खड़गे और थरूर के साथ समान शिष्टाचार निभाने के लिए कहा गया है. सीईसी के निर्देश में कहा गया है कि 'खड़गे और थरूर अपनी व्यक्तिगत क्षमता से चुनाव लड़ रहे हैं. इसलिए, प्रतिनिधि मतपत्र के माध्यम से अपनी पसंद के अनुसार उनमें से किसी एक को चुनने के लिए स्वतंत्र हैं.

  • कन्हैयालाल हत्याकांड : मुख्य चश्मदीद राजकुमार शर्मा को ब्रेन हेमरेज, CM गहलोत ने जयपुर से भेजी टीम

कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य चश्मदीद गवाह राजकुमार शर्मा को ब्रेन हेमरेज (Brain hemorrhage to eyewitness Rajkumar Sharma) हो गया है. उनकी स्थिति गंभीर होने पर मुख्यमंत्री गहलोत ने जयपुर से एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ग्रीन कॉरिडोर तैयार करवाकर उदयपुर के एमबी अस्पताल के लिए भेजी है. यह भी निर्देश दिया है कि मरीज के इलाज में कोई कोताही न की जाए. जो भी संभव इलाज हो सके वह किया जाए.

  • Nobel prize : स्वीडन के स्वैंते पैबो को चिकित्सा क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार

चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार (Nobel prize) स्वीडिश वैज्ञानिक स्वैंते पैबो को दिया गया है. नोबेल कमेटी के सचिव थॉमस पर्लमैन ने इसकी घोषणा की है. मंगलवार को फिजिक्स के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार की घोषणा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details