उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ज्ञानवापी विवाद : एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा हटाए गए, एक नजर में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश की राजनीतिक खबरें

ज्ञानवापी विवाद : एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा हटाए गए, सर्वे रिपोर्ट जमा करने के लिए 2 दिन का वक्त...पूर्व वकील कमिश्नर अजय मिश्रा ने कहा, मैंने किसी पर विश्वास किया और मुझे धोखा मिला...आजमगढ़ पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव, कहा- ज्ञानवापी काफी पुरानी मस्जिद थी...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.

etv bharat
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 18, 2022, 7:05 AM IST

  • ज्ञानवापी विवाद : एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा हटाए गए, सर्वे रिपोर्ट जमा करने के लिए 2 दिन का वक्त

ज्ञानवापी मामले में कमीशन की कार्यवाही पूरी होने के बाद रिपोर्ट सबमिट करने की तिथि को 2 दिन आगे बढ़ाया गया है. स्पेशल वकील कमिश्नर विशाल सिंह के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने यह आदेश दिया है. पूरे मामले में विशाल सिंह को कोर्ट ने जिम्मेदारी सौंपी है. वह पूरी रिपोर्ट तैयार करके दो दिन बाद सबमिट करेंगे. वहीं वकील कमिश्नर अजय मिश्रा को हटा दिया गया है.

  • ज्ञानवापी विवाद : पूर्व वकील कमिश्नर अजय मिश्रा ने कहा, मैंने किसी पर विश्वास किया और मुझे धोखा मिला

कोर्ट ने मंगलवार को सबसे पहले नियुक्त किए गए पूर्व वकील कमिश्नर अजय मिश्र को इस पूरी कार्रवाई से यह कहकर हटा दिया कि उनके सहयोगी और विशेष वकील कमिश्नर विशाल सिंह की तरफ से उनके बारे में साथ न देने और उनके पर्सनल कैमरामैन की तरफ से बातों को लीक किए जाने की शिकायत की गई है.

  • ज्ञानवापी मस्जिद है या शिव मंदिर, जानिए इस विवाद से जुड़े सारे तथ्य और कानूनी पेंच

श्रृंगार गौरी की पूजा के बहाने काशी में विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद का विवाद कोर्ट-कचहरी तक पहुंच गया है. इससे जुड़े मामलों में वाराणसी की सिविल जिला अदालत और सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. इससे जुड़ा एक मामला इलाहाबाद हाई कोर्ट में भी पेंडिंग है. यह जानना जरूरी है कि विवाद की जड़ में क्या है ? अभी तक कानूनी लड़ाई में क्या-क्या हुआ ? ऐतिहासिक दावे क्या हैं ?

  • SC का निर्देश, नमाज बाधित न हो, शिवलिंग की हो सुरक्षा, जानें कोर्ट में किसने क्या कहा?

वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गई. उच्चतम न्यायालय ने मामले में कहा कि फिलहाल नमाज से किसी को न रोका जाए. कोर्ट ने कहा कि जिस जगह पर शिवलिंग मिला है, उसकी सुरक्षा की जाए. इस मामले की अगली सुनवाई अब गुरुवार को की जाएगी.

  • आजमगढ़ पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव, कहा- ज्ञानवापी काफी पुरानी मस्जिद थी

आजमगढ़ जिले में दो स्थानों पर श्रद्वांजलि सभा और शोक संवेदना प्रकट करने आये सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने ज्ञानवापी विवाद पर भी टिप्पणी की.

  • मोहाली-चंडीगढ़ बॉर्डर पर रोके गए प्रदर्शनकारी किसान धरने पर बैठे

पंजाब चुनाव के दौरान किसानों के लिए किए गए वादे अब मान सरकार के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं. राज्य के किसानों ने वादा पूरा नहीं करने और अपनी मांगों को लेकर चंडीगढ़ में प्रदर्शन का ऐलान किया है. मंगलवार को पंजाब पुलिस ने मोहाली-चंडीगढ़ बॉर्डर पर उन्हें रोक लिया. इसके बाद से किसानों ने वहीं धरना शुरू कर दिया है.

  • कर्नाटक में बीजेपी विधायक का बेतुका बोल, मुझे मुस्लिम वोट की जरूरत नहीं

हिजाब विवाद के लिए चर्चित कर्नाटक में एक बीजेपी विधायक ने मुसलमानों को लेकर बेतुका बयान दिया है. बेलथांगडी विधानसभा से चुने गए विधायक हरीश पूंजा ने कहा कि उन्हें मुस्लिम वोटों की जरूरत नहीं है. उनका दावा है कि उनकी जीत के लिए हिंदू वोट ही काफी है.

  • J&K: बारामूला में शराब की दुकान पर ग्रेनेड हमला, एक की मौत, तीन घायल

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नई खुली शराब की एक दुकान पर मंगलवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंक दिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं. बारामूला कस्बे के दीवान बाग इलाके में हाल ही में शराब की दुकान खोली गई थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने रात करीब 8:30 बजे कोर्ट रोड पर स्थित शराब की दुकान पर ग्रेनेड फेंका. हमला करने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए.

  • SRH Vs MI: आखिर ओवर तक मुंबई ने नहीं मानी हार, 3 रन से जीतकर हैदराबाद की उम्मीदें बरकरार

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ. आखिरी गेंद तक सांसें रोक देने वाले मुकाबले में हैदराबाद को 3 रन से जीत हासिल हुई. मुंबई के अंत तक हार न मानते हुए हैदराबाद को कड़ी टक्कर दी. बता दें कि, मुंबई अबतक के 13 मैचों में तीन जीत और 10 शिकस्त के बाद पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है लेकिन इस मैच को जीतकर हैदराबाद ने अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है.

  • CWG Games 2022: हरियाणा के रवि दहिया, बजरंग पूनिया समेत 6 पहलवानों का राष्ट्रमंडल खेलों के लिए चयन

commonwealth games 2022: हरियाणा के दिग्गज पहलवान रवि दहिया और बजरंग पूनिया राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. दिल्ली में चल रहे ट्रायल में मंगलवार को राष्ट्रमंडल खेल 2022 के लिए 6 पहलवानों के नामों का चयन हुआ, जिसमें से इन दोनों पहलवानों के नाम भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details