उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खान को फिलहाल कुछ दिन और बिताने होंगे जेल में...एक नजर में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - देश प्रदेश की बड़ी खबरें

सीएम योगी के मुरीद हुए मुनव्वर राना, मां के साथ फोटो पर लिखा ये शेर...बिकरु कांडः विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई भूमाफिया घोषित, होगी कार्रवाई...यूपी में दवाओं की उपलब्धता के लिए हर जिले में होगा ड्रग वेयर हाउस...आजम खान को फिलहाल अभी कुछ दिन और बिताने होंगे जेल में...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.

etv bharat
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 6, 2022, 7:01 AM IST

  • सीएम योगी के मुरीद हुए मुनव्वर राना, मां के साथ फोटो पर लिखा ये शेर

कभी सीएम योगी के दोबारा चुनाव जीतने पर यूपी छोड़ने की बात कहने वाले शायर मुनव्वर राना अब उनके मुरीद हो गए हैं. मां के साथ सीएम योगी की एक फोटो पर शेर-ओ-शायरी लिखकर उन्होंने एक ट्वीट कर यह संकेत दिए हैं.

  • बिकरु कांडः विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई भूमाफिया घोषित, होगी कार्रवाई

बिकरु कांड के आरोपी विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई को भूमाफिया घोषित कर दिया गया है. जय के खिलाफ रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत हुई थी.

  • भारत के प्रथम आरआरटीएस का पहला ट्रेनसेट तैयार, 7 मई को एनसीआरटीसी को सौंपा जाएगा

भारत के पहले आरआरटीएस कॉरिडोर का पहला ट्रेनसेट बनकर तैयार हो गया है. 7 मई को भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव की उपस्थिति में आयोजित होने वाले एक समारोह में एनसीआरटीसी को सौंप दिया जाएगा.

  • यूपी में दवाओं की उपलब्धता के लिए हर जिले में होगा ड्रग वेयर हाउस

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ प्रदेश में चिकित्‍सा सुविधा को और भी बेहतर करने के लिए जमीनी स्‍तर पर अधिकारियों को मोर्चा संभालने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत 75 जनपदों में ड्रग वेयर हाउस बनवाए जाएंगे. इस व्यवस्था से जनपद स्तर तक दवाओं की किल्लत खत्म होगी.

  • आजम खान को फिलहाल अभी कुछ दिन और बिताने होंगे जेल में

अभी आजम खान को जेल में ही कुछ दिन और बिताने होंगे. शत्रु संपत्ति के आजम खान के आखिरी मामले में न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी ने दोनों पक्षों की लंबी बहस के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया है. इस केस में जमानत मिलने पर रिहाई का रास्ता साफ हो जाएगा.

  • मैं चाहता हूं कि आजम खान जल्द से जल्द जेल से बाहर आ जाएं : अखिलेश

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार पुलिस से राजनीतिक लाभ ले रही है. सपा मुखिया ने महंगाई, बिजली, गंगा व कानून व्यवस्था के मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए सरकार को घेरा और अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठाए.

  • श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर बहस हुई पूरी, 19 मई को आएगा फैसला

श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक को लेकर 3 साल पूर्व दायर की गई पिटिशन कृष्ण भक्त रंजना अग्निहोत्री की याचिका पर गुरुवार को जिले के जिला जज की कोर्ट में सुनवाई हुई. पिछले कई महीनों से प्रतिवादी पक्ष की बहस आज पूरी होने के बाद 19 मई को अगली सुनवाई तय की गई है.

  • Upsssc : राजस्व लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा का कट ऑफ जारी, जानिए कैसे मिलेगा शामिल होने का मौका

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने गुरुवार को राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा का कट ऑफ जारी कर दिया है. आयोग ने कुल 2, 47,667 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट कर अर्ह घोषित किया हैं. आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता संबंधी परिणाम आयोग की वेबसाइट के Homepage के Result Segment पर जाकर अपना व्यक्तिगत विवरण अंकित कर देख सकते हैं.

  • पश्चिम बंगाल में बोले अमित शाह, कोरोना की लहर के बाद लागू करेंगे नागरिकता संशोधन कानून

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर साफ किया है कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) देश में जल्द लागू किया जाएगा. पश्चिम बंगाल में आयोजित रैली में अमित शाह ने टीएमसी पर सीएए को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया.

  • भाजपा सांसद का अल्टीमेटम, राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी मांगें, तभी अयोध्या में मिलेगी एंट्री

महाराष्ट्र में जहां एक तरफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सांकेतिक सपोर्ट मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में भाजपा के ही सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे के ही चिरपरिचित अंदाज में, उन्हें ललकारते हुए कहा है कि वो उत्तर भारतियों से माफी मांगे बगैर अयोध्या में आकर दिखाएं, फिर मैं बताऊंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details