उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस के गंगा घाट पर भक्ति में लीन दिखे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - देश प्रदेश की बड़ी खबरें

बनारस के गंगा घाट पर भक्ति में लीन दिखे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू...धर्म नगरी में 'भगवान' को अब नहीं चुकाना होगा कर...यूपी में कांग्रेस ने शुरू की लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी...जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रमुख की अपील, 'अजान जरूरी, पर हनुमान चालीसा से मुकाबला ठीक नहीं'...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.

etv bharat
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 16, 2022, 7:07 AM IST

  • बनारस के गंगा घाट पर भक्ति में लीन दिखे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन से अपने परिवार के साथ वाराणसी पहुंचे. वो दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए. शनिवार को वेंकैया नायडू काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे.

  • धर्म नगरी में 'भगवान' को अब नहीं चुकाना होगा कर

वाराणसी के धार्मिक स्थलों को अब गृह कर नहीं देना पड़ेगा. इसके लिए नगर निगम ने कार्य शुरू कर दिया है. इस फैसले से पुजारी और ज्योतिषाचार्य खुश हैं.

  • केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल दुर्घटना में बाल-बाल बचे

आगरा में केंन्द्रीय मंत्री के संबोधन के समय तूफान आ गया. तूफान से पंडाल में टूट-फूट हो गई, जिसमें केंन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल घायल होने से बच गए.

  • प्रदेश का औद्योगिक उत्पादन तेज करने का बनाएंगे माहौल, निर्यात दो लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य : सीएम योगी

मंत्रिमंडल योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में शुक्रवार देरशाम अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास सेक्टर के 11 विभागों की भावी कार्ययोजना का प्रेजेंटेशन किया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने फ्यूचर प्लानिंग को लेकर अफसरों को दिशा निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या धाम में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर को 'हाइड्रोजन फ्यूल सेल्स' के माध्यम से ऊर्जा देने का अभिनव प्रयास किया जाना चाहिए. इस संबंध में शोध-अध्ययन कर विस्तृत कार्ययोजना यथाशीघ्र प्रस्तुत की जाए.

  • सपा नेता आजम खां की मुश्किलें बढ़ीं, गैर जमानती वारंट जारी

सपा नेता आजम खां की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एसीजेएम कोर्ट ने शुक्रवार को उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. यह वारंट 15 साल पुराने मामले में जारी किया गया है. आजम खां पर साल 2007 में चुनावी सभा के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. हाईकोर्ट के स्थगनादेश की सीमा खत्म होने के बाद यह वारंट जारी किया.

  • यूपी में कांग्रेस ने शुरू की लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव भंवर जितेंद सिंह ने लखनऊ में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह 5 दिन तक उत्तर प्रदेश में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की समीक्षा करेंगे.

  • मेरठ मेडिकल कॉलेज में महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म

मेरठ मेडिकल कॉलेज में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. महिला को बीते दिनों परिजनों ने डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. तीनों नवजातों में दो अभी एनआईसीयू में हैं जबकि एक बच्चे को मां को सौंप दिया गया है. महिला की यह पहली डिलीवरी है.

  • दहेज न मिलने पर पति ने पत्नी को पिलाया तेजाब

मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को तेजाब पिलाकर उसकी हत्या कर दी है. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

  • जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रमुख की अपील, 'अजान जरूरी, पर हनुमान चालीसा से मुकाबला ठीक नहीं'

अजान और हनुमान चालीसा विवाद पर राजनीति गर्म है. जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि सरकारें आती हैं, जाती हैं, स्थाई नहीं होती हैं. उन्होंने कहा कि अजान लोगों के लिए जितनी जरूरी है, उतना ही जरूरी हनुमान चालीसा है, लेकिन एक दूसरे से इसपर मुकाबला करना ठीक नहीं.

  • IPL 2022: हैदराबाद ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया, मार्करम और त्रिपाठी ने खेली शानदार पारी

मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 25वें लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 176 रनों का लक्ष्य आसानी से प्राप्त करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद की जीत में राहुल त्रिपाठी के 37 गेंदों में 71 रन और एडेन मार्करम के नाबाद 68 रनों की पारी की अहम भूमिका रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details