राज्यपाल से मिले योगी आदित्यनाथ, सरकार बनाने का दावा किया पेश
लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद राज्यपाल से योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. विधायक दल की बैठक के बाद योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बहुमत मिला और पार्टी के सहयोग से यूपी में इतिहास रच दिया.
विधायक दल के नेता चुने गए योगी आदित्यनाथ, दोबारा बनेंगे सीएम
भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता सर्वसम्मति से चुन लिया गया है. आज शाम योगी आदित्यनाथ राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
योगी का शपथ ग्रहण समारोह: अखिलेश, मुलायम और सोनिया आमंत्रित, राहुल-प्रियंका को नहीं बुलाया गया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ (Yogi Adityanath Shapath) ग्रहण समारोह में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा अध्यक्ष मायावती को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.
भाजपा विधायक दल की बैठक में नहीं घोषित किया गया कोई भी डिप्टी सीएम, संशय बरकरार
भाजपा विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने पर मुहर लग गई है. लेकिन इस बैठक में डिप्टी सीएम कौन होगा, इसके बारे में कोई घोषणा नहीं हुई.
खरमास में सीएम योगी का शपथ ग्रहण, जानिए क्या होगा इसका प्रभाव?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को दूसरी बार शपथ (CM Yogi Adityanath Oath Ceremony) लेने जा रहे हैं. खरमास होने की वजह से क्या योगी आदित्यनाथ का यह शपथ ग्रहण शुभ होगा या अशुभ, इन्हीं सवालों का जवाब तलाशने के लिए ईटीवी भारत ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के प्रोफेसर सुभाष पांडेय से खास बातचीत की.