उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा की जीत पर बोले पीएम मोदी- हमारी नीयत और नीति पर जनता ने लगाई मुहर, पढे़ं अब तक की 10 बड़ी खबरें - नीति पर जनता ने लगाई मुहर

रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोले पीएम मोदी, बातचीत से हर समस्या को सुलझाने के पक्ष में है भारत...यूपी के लिए 'उपयोगी' साबित हुए योगी आदित्यनाथ...भाजपा की जीत पर बोले पीएम मोदी, बीजेपी की नीयत और नीति पर जनता ने लगाई मुहर....गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ ने रिकॉर्ड मतों से दर्ज की जीत...डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हारे चुनाव...पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें.

top 10 news  भाजपा की जीत पर बोले पीएम मोदी  रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोले पीएम मोदी  भाजपा की जीत पर बोले पीएम मोदी  नीति पर जनता ने लगाई मुहर  डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
top 10 news भाजपा की जीत पर बोले पीएम मोदी रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोले पीएम मोदी भाजपा की जीत पर बोले पीएम मोदी नीति पर जनता ने लगाई मुहर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Mar 11, 2022, 7:06 AM IST

रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोले पीएम मोदी- बातचीत से हर समस्या को सुलझाने के पक्ष में भारत

रूस और यूक्रेन के मध्य जारी युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत की बहुत सारी जरूरतें इसमें सीधे तौर पर शामिल देशों से जुड़ी हैं, लेकिन भारत शांति के पक्ष में है और उसे उम्मीद है कि वार्ता के जरिए इसका जरूर कोई ना कोई समाधान निकलेगा. युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों की निकासी के लिए चलाए गए अभियान पर सवाल उठाने के लिए उन्होंने विपक्षी दलों को आड़े हाथ लिया.

यूपी के लिए 'उपयोगी' साबित हुए योगी आदित्यनाथ, भाजपा गठबंधन को 273 सीटें

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा को बड़ी जीत मिली है और सीएम योगी यूपी के लिए उपयोगी साबित हुए हैं. प्रदेश की 403 सीटों में से 273 सीटों पर भाजपा गठबंधन का कब्जा हुआ है, जो कि बहुमत के आंकड़े से काफी अधिक है. जबकि समाजवादी पार्टी गठबंधन को 125 सीटों पर जीत मिली हैं.

भाजपा की जीत पर बोले पीएम मोदी- बीजेपी की नीयत और नीति पर जनता ने लगाई मुहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित अन्य विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला और कहा कि एक ना एक दिन जरूर देश की राजनीति से परिवारवाद की राजनीति का 'सूर्यास्त' हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में देश के मतदाताओं ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ऐसे भविष्य की ओर इशारा भी कर दिया है.

गोरखपुर शहर सीट पर योगी आदित्यनाथ ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कर रचा इतिहास

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में गोरखपुर शहर सीट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की. वो 1,03,390 मतों से जीते गए. योगी आदित्यनाथ को जीत का सर्टिफिकेट दिया गया. उनके चुनाव एजेंट अरुण सिंह ने जीत का प्रमाण पत्र लिया.

सपा के इस दांव में फंसे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, हारे चुनाव

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने बेबाक अंदाज और ओबीसी मतदाताओं के बीच अपनी पैठ को लेकर जाने जाते हैं. लेकिन हौरानी की बात यह है कि वो अपने ही गढ़ में कौशांबी के सिराथू विधानसभा सीट से सपा गठबंधन प्रत्याशी पल्लवी पटेल से 7337 वोटों से पराजित हो गए. पल्लवी पटेल को 106278 वोट मिले, जबकि बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य को 98941 वोट ही मिले. इसके बाद केशव प्रसाद ने ट्वीट कर अपनी हार स्वीकार की है.

सीएम योगी की जीत पर राकेश टिकैत ने कसा तंज, कहा- बीजेपी को चुनाव जीतने में महारत हासिल है

उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी को चुनाव जीतने में महारत हासिल है. देश में एक चीज पर सबसे ज्यादा काम हुआ है. वोट कैसे लेने हैं, इसमें बीजेपी हमेशा कामयाब रही है. हमारा काम आंदोलन करना है. हमको बताया गया है कि आंदोलन कैसे होता है. हम आंदोलनकारी हैं. सबका अपना-अपना काम है, लेकिन किसानों के आंदोलन से एक चीज साफ हो गई है कि जो 13 महीने तक आंदोलन चला था. सॉरी राजनीतिक पार्टियों ने किसानों को अपने एजेंडे में रखा था.

सीएम योगी ने पीएम मोदी को दिया जीत का श्रेय, बोले-षडयंत्रकारियों को जनता का करारा जवाब

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित की है. उन्होंने कहा कि इस जीत के पीछे सबसे बड़ा नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है. उन्हीं के दिशा निर्देश और प्रेरणा से ही उत्तर प्रदेश में भाजपा को यह प्रचंड बहुमत मिला है. योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना और अन्य संकट के दौर में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारी सरकार जनता की सेवा में जुटी हुई थी तब षड्यंत्र कारी साजिश कर रहे थे. यह प्रचंड बहुमत उन साजिशकर्ताओं को जनता का करारा जवाब है.

पिंडरा में फिर लहराया बीजेपी के अवधेश सिंह का परचम, इतने वोट से की जीत दर्ज

काशी की पिंडरा विधानसभा में फिर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अवधेश सिंह ने अपनी जीत का परचम लहराया है. अवधेश सिंह ने बीएसपी के बाबूलाल को मात देकर इस सीट पर जीत हासिल की है. उनका कहना है कि जीत यह बताने के लिए काफी है कि लोगों का वर्तमान सरकार पर भरोसा बहुत मजबूत है.

अमेठी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, बीजेपी को मिलीं दो सीटें

गांधी-नेहरू परिवार के गढ़ अमेठी में इस बार भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. वहीं, अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजय सिंह सपा की महराजी देवी से चुनाव हार गए. चार सीटों में 2 पर बीजेपी को जीत मिली तो गौरीगंज सीट का देर रात तक परिणाम घोषित नहीं हुआ. यहां बीजेपी प्रत्याशी ने काउंटिंग में धांधली का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए.

ललितपुर में दोबारा खिला कमल: राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ और रामरतन कुशवाहा ने जीत दर्ज की, बसपा दूसरे नंबर पर

जनपद की विधानसभा सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी रामरतन कुशवाहा और महरौनी विधानसभा सीट से मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी ने जीत दर्ज की है. दोनों नेताओं लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है. रामरतन कुशवाहा ने अपने प्रतिद्वंद्वी बसपा के गुड्डू राजा को हराया है. वहीं, राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी ने पिछली बार से ज्यादा मतों से जीत पाई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details