उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज का निधन, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - राहुल बजाज का निधन

मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज का निधन... राहुल बजाज ने शाह के सामने बोल दिया था, 'आपकी सरकार में डर का माहौल है'... PIL in SC: लागू हो यूनिफॉर्म ड्रेस कोड नहीं तो कल नागा साधु भी कॉलेजों में ले सकते हैं प्रवेश... पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें.

etv bharat
टॉप टेन

By

Published : Feb 12, 2022, 7:01 PM IST

मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज का निधन

मशहूर उद्योगपति और बजाज मोटर्स के संस्थापक राहुल बजाज का शनिवार को पुणे में निधन हो गया. वह 83 साल के थे.

राहुल बजाज ने शाह के सामने बोल दिया था, 'आपकी सरकार में डर का माहौल है'

बजाज ऑटो के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का 83 साल की उम्र में निधन हो गया. राजनीतिज्ञ और उद्योगपति राहुल बजाज अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए काफी चर्चा में भी रहे. गौर हो कि गृह मंत्री अमित शाह के सामने राहुल बजाज ने कह दिया था कि 'आपकी सरकार में लोग आलोचना करने से डरते हैं.'

PIL in SC: लागू हो यूनिफॉर्म ड्रेस कोड नहीं तो कल नागा साधु भी कॉलेजों में ले सकते हैं प्रवेश

कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद (Hijab controversy continues in Karnataka) के बीच उच्चतम न्यायालय में शनिवार को एक जनहित याचिका दायर (PIL in SC) की गई. जिसमें समानता और भाईचारे को बढ़ावा देने तथा राष्ट्रीय अखंडता के वास्ते पंजीकृत शिक्षण संस्थानों में कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों के लिए समान पोशाक संहिता (uniform dress code) लागू करने का केंद्र सरकार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश देने का आग्रह किया गया है.

कन्नौज में बोले पीएम मोदी- दंगाइयों और गुंडे-बदमाशों का इलाज सिर्फ भाजपा के पास

PM Narendra Modi in Kannauj: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूरा यूपी जानता है, पूरा देश जानता है कि आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैदराबाद में रविवार को रामानुजाचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यहां 'स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी' (Statue Of Equality) परिसर के पास, 13 फरवरी को श्री रामानुजाचार्य की स्वर्ण प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

उन्नाव हत्याकांड : पीड़िता की मां से प्रियंका ने की बात, कहा-कांग्रेस लड़ेगी लड़ाई

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने उन्नाव हत्याकांड (Unnao murder) की पीड़िता की मां से बात की. प्रियंका ने उनसे कहा कि कांग्रेस उनके लिए लड़ेगी. नियामिका सिंह की रिपोर्ट.

हमारे एजेंडे में समान नागरिक संहिता, अनुकूल परिस्थितियां आने पर होगा कामः बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और राज्यसभा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में समान नागरिक संहिता का मुद्दा उठाया गया. विनय सहस्त्रबुद्धे ने स्पष्ट कहा कि हमेशा से ही चाहे जनसंघ हो या बीजेपी हमारे एजेडे में समान नागरिक संहिता का मुद्दा रहा है.

मऊ सीट पर तगड़ी टक्कर: सपा प्रत्याशी मुख्तार अंसारी के खिलाफ भाजपा ने अशोक सिंह को उतारा

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के मद्देनजर भाजपा ने मऊ सीट पर अशोक सिंह को टिकट दी है. यहां से सपा गठबंधन के प्रत्याशी मुख्तार अंसारी है. अशोक सिंह और मुख्तार अंसारी की पुरानी रंजिश है. ऐसे में इस सीट पर तगड़ा घमासान होने वाला है.

UP Election 2022: मायावती ने इस बेटी को दिया आशीर्वाद, पार्टी में बनीं नंबर दो की महिला चेहरा

दिल्ली के निर्भया केस में दोषियों को फांसी की सजा दिलाकर सुर्खियों में आने वाली वकील सीमा कुशवाहा ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बसपा पार्टी का दामन थाम लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती ने उन्हें बेटी के तौर पर आशीर्वाद दिया है. वहीं, पार्टी ने सीमा को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए बसपा का राष्ट्रीय प्रवक्ता भी बना दिया है. गौरतलब है कि सीमा को बसपा सुप्रीमो मायावती का चहेता माना जाता है.

IPL History: अब तक सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

आईपीएल के 15वें एडिशन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन बेंगलुरु में इस बार लीग में लखनऊ सुपजाइंट्स और गुजरात टाइटंस समेत कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. अभी तक आईपीएल इतिहास में हुई नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details