नकली समाजवादियों ने रोक दिया था विकास, योगी सरकार कर रही मेहनत - PM नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी चुनावों के लिए एक वर्चुअल रैली संबोधित की, जिसमें समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में नकली समाजवादियों ने विकास रोक दिया था और अब योगी सरकार मेहनत कर रही है.
कांग्रेस ने जारी की 28 प्रत्याशियों की सूची, 10 महिलाओं को टिकट, बदले दो प्रत्याशी
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को 28 और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. 10 महिलाओं को स्थान दिया गया है. पार्टी ने मनकापुर सीट पर कमला सिसोदिया की जगह अब संतोष कुमारी को प्रत्याशी बनाया है. तरबगंज विधानसभा सीट पर पहले कांग्रेस पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी सविता पांडेय थीं, लेकिन उन्होंने टिकट मिलने के बावजूद कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन कर ली. अब पार्टी ने तरबगंज सीट से त्वरिता सिंह को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा गौरा सीट पर भी पार्टी ने प्रत्याशी बदल दिया है अब सत्येंद्र दुबे की जगह राम प्रताप सिंह कांग्रेस के नए प्रत्याशी बनाए गए हैं.
UP Assembly Election: पहले फेज में 'जाट लैंड' पर टिकी यूपी की सियासत
उत्तर प्रदेश में पहले दौर के मतदान (first round of voting) में मात्र 3 दिन बाकी है और यह चरण खास तौर पर बीजेपी के लिए काफी मायने रखता है. क्योंकि पिछली बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीटों ने ही भाजपा को चुनाव में अच्छी बढ़त दिलाई थी. यही वजह है कि फर्स्ट फेज के चुनाव के अंतिम चरण में पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ प्रधानमंत्री के चौपाल कार्यक्रम भी लगाए हैं. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट.
पीएम मोदी आक्रामक, कहा- विपक्ष ने सदन जैसी पवित्र जगह का प्रयोग देश की बजाय दल के लिए किया
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर लोक सभा में चार दिनों तक चर्चा की गई. संसद में बजट सत्र के छठे दिन पीएम मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद दुनिया में बड़ा बदलाव आया है. पीएम मोदी ने कहा, पीएम मोदी ने लोक सभा में विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, सदन जैसी पवित्र जगह देश के बजाय दल के लिए प्रयोग किया.
बीजेपी सांसद बोले- सत्ता के लिए दाउद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं नीतीश
बीजेपी और जेडीयू में तनातनी (Dispute Between BJP and JDU) के बीच बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला (Chhedi Paswan attacks Nitish Kumar) है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने के लिए दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं. उन्होंने कहा कि ढाई साल भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री रहना चाहिए और ढाई साल नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे तो कोई दिक्कत नहीं है.