उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ओवैसी के काफिले पर हमला, लोकसभा में भी गूंजा मुद्दा'...पढ़ें देश-प्रदेश की बड़ी खबरें

By

Published : Feb 4, 2022, 7:06 AM IST

ओवैसी के काफिले पर हमला, लोकसभा में भी गूंजा मुद्दा...यूपी में योगी हैं उपयोगी, बीजेपी का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च; सीएम ने पेश किया 5 साल का 'रिपोर्ट कार्ड'...विश्व कैंसर दिवस: रेडियो न्यूक्लाइड थेरेपी देने वाला पूर्वांचल का पहला कैंसर अस्पताल बना MPMMCC...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

UTTAR PRADESH TOP TEN NEWS
UTTAR PRADESH TOP TEN NEWS

ओवैसी के काफिले पर हमला, लोकसभा में भी गूंजा मुद्दा
असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला हुआ है, जिसमें वह बाल-बाल बच गए. उन्होंने ट्वीट कर अपनी सलामती की जानकारी दी. इस मामले में पुलिस का कहना है कि एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यूपी में योगी हैं उपयोगी, बीजेपी का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च; सीएम ने पेश किया 5 साल का 'रिपोर्ट कार्ड'
बीजेपी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'यूपी में योगी हैं उपयोगी' कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया. वहीं, सीएम योगी ने अपने पांच साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार जब उत्तर प्रदेश में थी, तब कब्रिस्तानों की बाउंड्रीवॉल बनाई जाती थी, लेकिन अब हालात दूसरे हैं.


विश्व कैंसर दिवस: रेडियो न्यूक्लाइड थेरेपी देने वाला पूर्वांचल का पहला कैंसर अस्पताल बना MPMMCC
यूपी के वाराणसी में कैंसर अस्पतालों में रेडियो न्यूक्लाइड थेरेपी की शुरुआत की गई है. इस सुविधा के शुरु होने से कैंसर पीड़ित मरीजों को इलाज के लिए दूसरे शहर जाने की जरुरत नहीं होगी.


UP Election 2022: जब आमने-सामने आए अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी, जानिए फिर क्या हुआ....
बुलंदशहर में प्रचार के लिए पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का काफिला आमने-सामने आ गया. इसके बाद क्या हुआ, चलिए जानते हैं.

यूपी विधानसभा चुनावः AAP ने 19 और प्रत्याशियों की आठवीं लिस्ट जारी की, इनको मिला मौका
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 19 प्रत्याशियों की आठवीं लिस्ट जारी की है.

नामांकन करने जा रहे मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर हमले की कोशिश, पुलिस ने बताई ये बात
मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर पर्चा भरने के दौरान युवक ने हमले की कोशिश की. बताया जा रहा है कि आरोपी जहर और ब्लेड लेकर आया था. हालांकि कार्यकर्ता और सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. हालांकि एसएसपी अजय कुमार ने मंत्री पर हमला किए जाने के प्रयास की घटना से इंकार किया है.

कोरोना वैक्सीनेशन: यूपी में आज 17 हजार 335 बूथों पर लगी वैक्सीन
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, 15 वर्ष से अधिक और 18 वर्ष से कम के किशोरों को तीन जनवरी से टीका लगना शुरू हुआ था. इन्हें को-वैक्सीन लगाई जा रही है. इसकी 28 दिन के अंतराल में दूसरी डोज लगाई जाती है. ऐसे में एक करोड़ किशोरों को पहली डोज लग गई है. वहीं 93 हजार बच्चों को दूसरी डोज लगा दी गई है.

महाराष्ट्र : पुणे में निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरा, सात की मौत, तीन घायल
पुणे में एक निर्माणाधीन इमारत का स्लैब (Pune Building Collapse) गिरने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार, इमरात के मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है.

सनकी युवक ने दो लड़कियों को पांचवीं मंजिल से फेंका, एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर
पटना में एक सनकी युवक ने पांच मंजिला मकान की छत से दो लड़कियों को फेंक दिया. घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रामकृष्ण नगर कॉलोनी की है. एक किशोरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक मौत से जूझ रही है. वहीं, इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और कई गाड़ियों में आग लगा दी.

निर्भया केस की वकील सीमा कुशवाहा को बनाया बसपा का राष्ट्रीय प्रवक्ता
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीति चरम पर है. महिलाओं को फ्रंट पर लाने के लिए जहां कांग्रेस ने 40 प्रतिशत टिकट उनको दिए हैं, वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने सीमा कुशवाहा को बसपा का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है. निर्भया केस की एडवोकेट सीमा कुशवाहा को पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद उनको राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details