उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मार्च में कहर मचाएगा कोरोना!...पढ़िए देश-प्रदेश की खबरें

कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए विशेषज्ञों का कहना है कि महामारी की तीसरी लहर ने पहले ही दस्तक दे दी है और ओमिक्रॉन ने डेल्टा वेरिएंट का स्थान लेना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं, विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि फरवरी या मार्च महीने में कोरोना से संक्रमित होने वालों मरीजों की संख्या अपने चरम पर होगी...पढ़िए ऐसी ही देश-प्रदेश की बड़ी खबरें...

टॉप टेन न्यूज 7 एएम
टॉप टेन न्यूज 7 एएम

By

Published : Jan 2, 2022, 7:08 AM IST

Updated : Jan 2, 2022, 7:38 AM IST

भारत में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ की वजह से दैनिक मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. साल के पहले दिन 1 जनवरी को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 22,775 नए मामले सामने आए जो छह अक्टूबर के बाद से सार्वाधिक हैं. देश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है. इसके साथ ही वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ के 161 नए मामले सामने आने के बाद इससे जुड़े मामलों की संख्या बढ़कर 1431 हो गई है.

कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए विशेषज्ञों का कहना है कि महामारी की तीसरी लहर ने पहले ही दस्तक दे दी है और ओमिक्रॉन ने डेल्टा वेरिएंट का स्थान लेना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं, विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि फरवरी या मार्च महीने में कोरोना से संक्रमित होने वालों मरीजों की संख्या अपने चरम पर होगी और उस दौरान प्रतिदिन केंद्र ने राज्यों से तैयार रहने को कहा दो दिसंबर को देश में ओमिक्रॉन स्वरूप के पहले दो मामलों की घोषणा किये जाने के बाद से स्वास्थ्य मंत्रालय एक मिशन मोड में काम कर रहा है.

15 दिसंबर के आसपास दैनिक कोरोना मरीजों की संख्या करीब 6000 थी, लेकिन अब अचानक से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. हालात को देखे हुए केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सचेत किया है कि कोरोना के मामलों में वृद्धि न हो.

मां वैष्णो देवी मंदिर परिसर में मची भगदड़ में 12 की मौत, मरने वालों में यूपी के 8 लोग
जम्मू-कश्मीर के कटरा में मां वैष्णो देवी के मंदिर परिसर में भगदड़ मच गया. जो भीषण हादसे में तब्दील हो गया. जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए.

अखिलेश यादव का ऐलान, सरकार बनने पर 300 यूनिट तक फ्री देंगे बिजली
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा की सरकार बनने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त में बिजली देने का वादा किया है.

जेलों में कैदियों से मुलाकात पर लगी रोक, बढ़ते कोरोना को देखते हुए लिया गया फैसला
राजधानी लखनऊ में बढ़ते कोरोना के मामलों की वजह से गृह विभाग ने जेल में बंदियों से होने वाली मुलाकात पर रोक लगा दी है. इससे पहले बढ़ते कोविड के प्रकोप के चलते मार्च 2020 में यूपी की जेलों में बंदी मुलाकात बंद कर दी गयी थी.

NCW की रिपोर्ट में दावा : महिला अपराध में उत्तर प्रदेश सबसे आगे
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर से लगभग 30864 शिकायतें मिली. इसमें 15 हजार से ज्यादा सिर्फ यूपी की है. वहीं, पिछले साल देश भर से आई 23722 शिकायतों में 11872 यूपी से थी.

तीर्थयात्रियों के दो समूहों में झगड़े के कारण मची भगदड़ : श्राइन बोर्ड
जम्मू स्थित वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ (Vaishno Devi stampede) में 12 श्रद्धालुओं की मौत के बाद श्राइन बोर्ड ने एक बयान जारी किया है. बोर्ड ने कहा है कि तीर्थयात्रियों के दो समूहों के बीच झगड़े के कारण भगदड़ हुई.

फ्रांस पर फिर टूटा कोरोना का कहर, एक दिन में मिले 2,32,200 मामले
फ्रांस में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले तीन दिनों से रोजाना 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. अकेले शुक्रवार 31 दिसंबर को ही कोरोना के 2,32,200 मामले सामने आए हैं. जो फ्रांस में 24 घंटे में कोरोना के मामले मिलने का नया रिकॉर्ड है.

छत्तीसगढ़: 44 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष किया आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर नक्सलियों का नक्सल से मोहभंग हो रहा है. शनिवार को सुकमा में पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित 44 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. इनमें 9 महिला नक्सली शामिल हैं. पुलिस नक्सलियों के इस समर्पण को नए साल पर बड़ी सफलता मान रही है.

जम्मू कश्मीर में 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके
जम्मू कश्मीर में शनिवार को 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए (Earthquake hits Kashmir). जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.


फेंफड़ों पर असर नहीं होने के कारण ओमीक्रोन ज्यादा घातक नहीं : शोध रिपोर्ट
एक शोध के मुताबिक ओमीक्रोन फेफड़ों को उतना नुकसान नहीं पहुंचाता जितना डेल्टा वेरिएंट पहुंचाता था. इसलिये इसे कम घातक बताया जा रहा है.

पटना NMCH के 16 जूनियर डॉक्टर हुए कोरोना संक्रमित, IMA सम्मेलन में हुए थे शामिल
बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) पटना के 16 जूनियर डॉक्टर और एम्स के दो डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हुए हैं. संक्रमित सभी डॉक्टरों को आइसोलेट (isolate) कर दिया गया है. Doctors of NMCH Patna Found Corona Positive

Last Updated : Jan 2, 2022, 7:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details