- अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट: 32 लाख रुपये का चेक बाउंस, कोर्ट ने कहा- 4 दिसंबर को पेश हों
भोपाल जिला कोर्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ एक चेक बाउंस के मामले में जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने अमीषा को 4 दिसंबर को उपस्थित होने के निर्देश भी दिए हैं. अमीषा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्टार प्रचारक रह चुकी हैं. कोर्ट में अमीषा पर UTF टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने 32 लाख 25 हजार रुपये के चेक बाउंस का केस लगाया था. आरोप है कि अमीषा और उनकी कंपनी M/S अमीषा पटेल प्रोडक्शन ने UTF टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड से फिल्म बनाने के नाम पर 32 लाख 25 हजार रुपए उधार लिए थे. इस करार के तहत कंपनी को दिए गए दो चेक 32 लाख 25 हजार के बाउंस हो गए थे. - भ्रष्टाचार का पुल: बसपा शासन काल में बना कोलाघाट पुल का बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिरा
यूपी के शाहजहांपुर में कोलाघाट पुल का एक बड़ा हिस्सा रात में 3 बजे भरभराकर गिर गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई चोटिल नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक यह पुल 2007 में बसपा शासन काल में बना था. - वाराणसी के मैनहोल में फंसा मजदूर, एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सोमवार को काम के दौरान वाराणसी के मैनहोल में फंसा मजदूर. एनडीआरएफ ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन. मजदूर को 30 फीट गहरे मैनहोल से निकालने की कोशिश. - शीतकालीन सत्र पहला दिन : 12 राज्य सभा सांसदों का निलंबन, कृषि कानून निरस्त करने वाले विधेयक बिना चर्चा पारित
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया. पहले दिन दोनों सदनों में कई नए सांसदों को शपथ दिलाई गई. कई दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि भी दी गई. तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए लोक सभा और राज्य सभा में विधेयकों को पारित कराया गया. सरकार पर चर्चा से भागने के आरोप लगे. राज्य सभा से 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया. ये सांसद पूरे शीतकालीन सत्र में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. हंगामे के कारण दोनों सदनों में शून्यकाल एवं प्रश्नकाल भी सामान्य ढंग से नहीं चल पाया. - आगरा में चुनावी चौपाल: नाराज व्यापारी बोले- सरकार के लिए हम सिर्फ टैक्स देने की मशीन
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) के मद्देनजर ईटीवी भारत की टीम ने आगरा के व्यापारियों की नब्ज टटोलने की कोशिश की. व्यापारियों ने कहा कि सरकार के लिए हम महज टैक्स देने की मशीन हैं. सरकार की नजर में केवल अडानी और अंबानी ही व्यापारी हैं. आगरा में ईटीवी भारत की चुनावी चौपाल में व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर आग उगली. - इन 5 राशियों पर होगी हनुमान जी की कृपा, पढ़ें आज का राशिफल
आज मंगलवार है यानि की बजरंगबली का दिन...आइए जानते आज किन राशि वालों पर हनुमान जी की कृपा बरसेगी... - गोरखपुर नगर विधायक की बेटी के हल्दी समारोह में पहुंचे सीएम योगी, दिया आशीर्वाद
सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के नगर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक डॉक्टर राधामोहन दास अग्रवाल की बेटी डॉक्टर अदिति की शादी से पहले हल्दी की रस्म में पहुंचे. जहां उन्होंने होने वाली दुल्हन को आशीर्वाद दिया. - जज ने खुद भरी गरीब दलित छात्रा की आईआईटी में दाखिले की फीस, ये थी वजह
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह ने एक गरीब दलित छात्रा की आईआईटी में दाखिले की फीस अपनी जेब से भरी है. छात्रा गरीबी के कारण समय पर फीस नहीं जमा कर पाई थी. - श्रमिकों की 2503 बेटियों की शादी हुई सम्पन्न, मुख्यमंत्री ने सभी को दिया आशीर्वाद
कुशीनगर के जनपद मुख्यालय स्थित बुद्धा पार्क में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में आयोजित सामूहिक विवाह (mass marriage) में सभी जाति- धर्म के लोग सोमवार को एक रंग में रंग गये. मुख्यमंत्री ने सभी नव दम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की. - आज अखिलेश के आदर्श जिन्ना हैं, कल ओसामा बिन लादेन भी हो सकते हैं: नंद गोपाल नंदी
यूपी के वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अध्ययन केंद्र में बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित व्यापारी सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा अखिलेश यादव ने जिन्ना को अपना आदर्श बना दिया, कल ओसामा बिन लादेन को बना सकते हैं.
अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट: 32 लाख रुपये का चेक बाउंस...देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - अमीषा पटेल
भोपाल जिला कोर्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ एक चेक बाउंस के मामले में जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने अमीषा को 4 दिसंबर को उपस्थित होने के निर्देश भी दिए हैं....जानिए देश प्रदेश बड़ी खबरें...
देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
Last Updated : Nov 30, 2021, 2:03 PM IST