- संसद भवन की नई इमारत का निर्माण कल से होगा शुरू : अधिकारी
एक अधिकारी ने बताया है कि संसद भवन की नई इमारत का निर्माण कल से शुरू होगा. इससे पहले बीते 11 जनवरी को विरासत संरक्षण समिति ने नए संसद भवन के निर्माण को मंजूरी दे दी थी. - आंदोलन में हुई किसानों की मौत के लिए व्यवस्था जिम्मेदार है सरकार नहीं: केसी त्यागी
मेरठ में एक सामाजिक कार्यक्रम में जेडीयू नेता केसी त्यागी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सरकार और किसानों के बीच चल रही वार्ता को मूछों का सवाल नहीं बनाने की सलाह दी है. वहीं केसी त्यागी ने कहा कि किसान आंदोलन में हुई किसानों की मौत के लिए व्यवस्था को जिम्मेदार है सरकार नहीं. - 16 जनवरी को प्रदेश के सिर्फ 311 केन्द्रों पर होगा कोरोना वैक्सीनेशन
लखनऊ में बैठक करते हुए अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कोरोना वैक्सिनेसन को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 16 जनवरी को प्रदेश के 311 केन्द्रों पर वैक्सीन लगाई जायेगी. वैक्सीन की लगभग पौने 11 लाख डोज अब तक प्राप्त हो चुकी हैं.उन्होंने बताया कि सभी जनपदों में आज शाम तक कोरोना वैक्सीन पहुंच जायेगी. - जनकल्याण दिवस के रूप में बसपा सुप्रीमो मनाएंगी अपना जन्मदिन
बसपा सुप्रीमो मायावती का 65वां जन्मदिन शुक्रवार को प्रदेशभर में सादगी पूर्ण तरीके से मनाया जाएगा. मायावती ने अपना जन्मदिन सादगीपूर्ण मनाने की अपील की है. - अजीत सिंह हत्याकांड: महिला मित्र और मृतक के साथी पर गहराया पुलिस का शक
पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या के मामले में हफ्ते भर बाद भी पुलिस को मुख्य साजिशकर्ता और शूटर नहीं मिले हैं. इस मामले में पुलिस मृतक के साथी मोहर और घटना के समय उसकी कार में बैठी महिला मित्र की भूमिका संदिग्ध मान रही है. कई सवाल हैं, जिनका संतोषजनक जवाब दोनों ने पुलिस को नहीं दिया है. - सीबीआई ने मारा छापा, एक आरोपी गिरफ्तार
धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई की टीम ने गुरुवार को सोनभद्र में छापेमारी की. साथ ही एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि आरोपी युवक मेघालय की राजधानी शिलांग में फर्म बनाकर पैसों का गबन और धोखाधड़ी की है. - तेजाब पीड़िता को 2 साल बाद मिला इंसाफ, स्कूल प्रबंधक समेत 6 को उम्रकैद
मेरठ की रहनेवाली एक युवती की जिंदगी वर्ष 2018 में कुछ सिरफिरों की वजह से बिल्कुल बदल गई थी. इन मनचलों ने उसके ऊपर तेजाब डाल दिया था. चेहरा खराब हो जाने के कारण एसिड अटैक पीड़िता की जिंदगी मुश्किल भरी हो गई. दो साल बाद जाकर उसे इंसाफ मिला है. युवती पर तेजाब फेंकने के मामले में अदालत ने स्कूल प्रबंधक समेत छह लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. - राज्य में लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे : अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे है और प्रदेश में डर का माहौल है. - 41 विधायक भाजपा में आने को तैयार, गिर जाएगी ममता सरकार : कैलाश विजयवर्गीय
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा के विवादित बयान पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सज्जन वर्मा में संस्कारों की कमी है. माता-पिता ने उन्हें संस्कार नहीं दिए हैं, इसलिए वह कृपा के पात्र हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के 41 विधायक उनके संपर्क में हैं. पढ़ें विस्तार से पूरी खबर... - ललितपुर एयरपोर्ट के प्रथम चरण को विकसित करने के लिए मिला सैद्धांतिक अनुमोदन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखण्ड क्षेत्र के विकास के लिए ललितपुर हवाई अड्डे के प्रथम चरण को अनुमोदन प्रदान कर दिया है. बता दें कि ललितपुर एयरपोर्ट यूपी और मध्य प्रदेश बॉर्डर पर होने की वजह से दोनों राज्यों के विकास में सहायक होगा.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश खबर
16 जनवरी को प्रदेश के सिर्फ 311 केन्द्रों पर होगा कोरोना वैक्सीनेशन.....संसद भवन की नई इमारत का निर्माण कल से होगा शुरू : अधिकारी....जनकल्याण दिवस के रूप में बसपा सुप्रीमो मनाएंगी अपना जन्मदिन....जानिए देश प्रदेश की बड़ी खबरें.....
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें