- लखनऊ: ये विभाग विकास दुबे की पत्नी से फिर करेगा पूछताछ, जानें क्यों
यूपी के कानपुर में हुए बिकरु कांड की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्य आरोपी विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे को एक बार फिर तलब किया है. इस बार उनसे अचल सम्पति से सम्बंधित दस्तावेज तलब किए गए हैं. - लखनऊ: सहकारिता भर्ती घोटाले में 7 दोषियों पर दर्ज हुई FIR
सपा सरकार में हुए सहकारिता विभाग भर्ती घोटाले में सात नामजद आरोपियों के खिलाफ बुधवार को एसआईटी ने एफआईआर दर्ज कराई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दोषी अफसरों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने की अनुमति के बाद एसआईटी ने यह कार्रवाई की है. - राज्यसभा चुनाव: प्रकाश बजाज हाईकोर्ट में करेंगे अपील
राज्यसभा के लिए सपा समर्थित प्रत्याशी प्रकाश बजाज का नामांकन रद्द हो गया है. अब प्रकाश बजाज हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं. - बसपा कार्यकर्ता ने की आत्महत्या, टिकट के लिए दो करोड़ मांगने का आरोप
यूपी के गाजीपुर जिले में टिकट के लिए दो करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए बसपा कार्यकर्ता ने आत्महत्या कर ली. मृतक का सुसाइड नोट भी पुलिस को बरामद हुआ है, जिसमें बीएसपी कार्यकर्ता मुन्नू प्रसाद ने पार्टी पर टिकट के बदले 2 करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया है. - राज्यसभा चुनाव: जानिए बसपा के 7 विधायक क्यों बने बागी
यूपी में राज्यसभा चुनाव की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. बसपा प्रत्याशी के प्रस्तावकों ने अपना नाम वापस ले लिया है. वहीं बसपा के सात विधायकों ने पार्टी से बगावत भी कर दी है. इतना ही नहीं राज्यसभा के लिए सपा समर्थित प्रत्याशी प्रकाश बजाज का नामांकन भी रद्द हो गया है. - राज्यसभा चुनाव: प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज, अब यूपी में नहीं होगी वोटिंग
राज्यसभा चुनाव को लेकर यूपी में वोटिंग नहीं होगी. सभी 10 राज्यसभा सीटों पर वैध नामांकन करने वाले उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जाएंगे. बीजेपी के 8 और सपा - बसपा के एक-एक उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जाएंगे. - बेरोजगारी के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है उत्तर प्रदेश: अजय कुमार लल्लू
यूपी की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि यूपी में बेरोजगारी का दर लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश में 2018 के मुकाबले 2019 में बेरोजगारी दोगुनी हुई है. - कांग्रेस पर मुख्तार अंसारी को बचाने का आरोप निराधार: बृजेंद्र सिंह
विधायक अलका राय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने बाहुबली मुख्तार अंसारी को यूपी सरकार को सौंपने की मांग की है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की पंजाब सरकार मुख्तार को बचाने की कोशिश कर रही है.अलका राय के इस आरोप को यूपी कांग्रेस ने इंकार किया है. - बिहार चुनाव : पहले चरण में कुल 53.53 प्रतिशत मतदान
बिहार विधान सभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग समाप्त हुई. पहले चरण में कुल 53.53 प्रतिशत मतदान हुआ. - प्रयागराज: पूर्व सांसद अतीक अहमद 13 नवंबर को एमपी-एमएलए कोर्ट में होंगे पेश
इलाहाबाद एमपी-एमएलए कोर्ट ने 13 नवंबर को बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को पेश करने का आदेश दिया है. स्पेशल जज एमपी-एमएलए कोर्ट ने प्रदेश के गृह सचिव को अतीक अहमद को पेशी पर कोर्ट में उपस्थित कराने के निर्देश दिए हैं.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...एक क्लिक में - टॉप टेन
विकास दुबे की पत्नी से ईडी फिर करेगी पूछताछ...सहकारिता भर्ती घोटाले में 7 दोषियों पर दर्ज हुई FIR...प्रकाश बजाज हाईकोर्ट में करेंगे अपील...जानिए बसपा के 7 विधायक क्यों बने बागी. पढें ऐसी ही तमाम बड़ी खबरें...
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें