- कोरोना अपडेट: यूपी में कोरोना के 3,570 नए मरीज, 33 मौतें
कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीजों और मौत के आंकड़ों के बारे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों की आधिकारिक सूची जारी की जाती है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश भर में 3,570 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से 33 मौतें के भी आंकड़े सामने आए हैं.
- टेरर फंडिंग : आतंकियों की संपत्तियां जब्त करने के लिए 44 अफसर नियुक्त
केंद्र सरकार ने आतंकी फंडिंग के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. केंद्र, राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों से 44 अफसरों को अधिकृत किया गया है, जो आतंकी गतिविधियों में संलिप्त या आतंकवाद का समर्थन करने वालों के धन और संपत्तियों को जब्त करेंगे.
- कांग्रेस के राज्यसभा सदस्यों के साथ आज बैठक करेंगी सोनिया गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गुरुवार को पार्टी के राज्यसभा सदस्यों के साथ डिजिटल बैठक करेंगी जिसमें कोरोना महामारी की स्थिति, वर्तमान राजनीतिक हालात, चीन के साथ तनाव और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक सोनिया की अगुवाई में यह बैठक गुरुवार सुबह प्रस्तावित है.
- एक तारीख से रात का कर्फ्यू खत्म, 31 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल
भारत में कोरोना वायरस (कोवड-19) को लेकर कई पाबंदियां लगाई गई हैं. बीते कुछ दिनों में केंद्र की ओर से चरणबद्ध रियायत भी दी जा रही है. ताजा घटनाक्रम में गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनमें 1 अगस्त से नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया है.
- अयोध्या में 5 एकड़ जमीन हमें मिलती तो बनाते स्कूल और हॉस्पिटल: इकबाल अंसारी
बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष से उनकी नहीं बनती है. सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड 5 एकड़ जमीन पर क्या करेगा, इसकी जानकारी नहीं है. अगर हमें मिलती तो हम स्कूल और हॉस्पिटल बनाते. सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने अयोध्या में मिली मस्जिद की जमीन के लिए ट्रस्ट का गठन कर दिया है.
- पहले एलएसी तक पहुंचने में 14 दिन लगते थे, अब महज 1 दिन : लद्दाख स्काउट्स