उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टॉफी खाने से कई बच्चों की मौत, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें.. - यूपी न्यूज टुडे

टॉफी खाने से कई बच्चों की मौत... धामी मंत्रिमंडल का गठन, 8 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, तीन नए चेहरे शामिल... पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, बीरभूम हिंसा की निंदा की, कहा- दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा... पहाड़ पर फिर 'पुष्कर राज', लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने धामी... पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें...

etv bharat
टॉप 10

By

Published : Mar 23, 2022, 7:03 PM IST

  • टॉफी खाने से कई बच्चों की मौत

कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के सिसई गांव के लठऊर टोला में टॉफी खाने से 4 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. वहीं, मामले का सूबे के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता के साथ ही जांच के भी निर्देश दिए हैं.

  • Biplobi Bharat Gallery Kolkata : पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, बीरभूम हिंसा की निंदा की, कहा- दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा

Biplobi Bharat Gallery Kolkata : पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, बीरभूम हिंसा की निंदा की, कहा- दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा

  • धामी मंत्रिमंडल का गठन, 8 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, तीन नए चेहरे शामिल

उत्तराखंड में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दूसरे कार्यकाल का शपथ ग्रहण हुआ. इसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. महिला मंत्री के रूप में केवल रेखा आर्य को जगह दी गई है जबकि सौरभ बहुगुणा, प्रेम चंद अग्रवाल और चंदन राम दास के रूप में तीन नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं (Dhami Sarkar 2.0).

  • पहाड़ पर फिर 'पुष्कर राज', लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने धामी

पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत प्राप्त कर भाजपा लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज हुई है. पुष्कर सिंह धामी के दोबारा सीएम बनने से पार्टी कार्यकर्ताओं मे जबरदस्त उत्साह है. देहरादून के परेड मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण के कई लोग साक्षी बने.

  • उत्तराखंड : धामी को बधाई देने पहुंचे योगी और शिवराज, ईटीवी भारत को दी ऐसी प्रतिक्रिया

उत्तराखंड में आज पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह लगातार दूसरी बार सीएम बने. इस मौके पर यूपी, एमपी, हिमाचल और हरियाणा के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे. ईटीवी भारत ने योगी आदित्यनाथ और शिवराज सिंह चौहान से उनकी प्रतिक्रिया मांगी. योगी ने कहा कि वह सीएम को बधाई देने आए हैं. शिवराज सिंह ने कहा कि धामी उत्तराखंड के विकास को नई ऊंचाई प्रदान करेंगे.

  • 'द कश्मीर फाइल्स' पर दलित युवक ने निगेटिव कमेंट किया, दबंगों ने नाक रगड़वाई

बहरोड़ के एक दलित युवक का फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर दिया कमेंट गांव के दबंगों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने उसका बदला अपने अंदाज में लिया (remark of Behror Dalit on The Kashmir Files). युवक से मंदिर में नाक रगड़वाई गई. पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और अब पुलिस जांच में जुट गई है.

  • संसद में सोनिया गांधी की मांग, स्कूलों में दोबारा शुरू हो मिड डे मील की व्यवस्था

संसद के बजट सत्र के छठे दिन (दूसरे चरण में) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोक सभा में मध्याह्न भोजन की व्यवस्था दोबारा शुरू किए जाने की मांग की. सोनिया गांधी ने बुधवार को शून्यकाल (sonia gandhi lok sabha zero hour) के दौरान लोक महत्व के मुद्दों को उठाने की व्यवस्था के तहत स्कूलों में मिड डे मील की योजना फिर से शुरू किए जाने की अपील की.

  • अक्षय प्रताप सिंह को 7 साल की सजा,फर्जी पते पर हथियार लाइसेंस लेने के दोषी

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप सिंह को एमपी/एमएलए एफटीसी कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई है. अदालत ने उन्हें 1997 में फर्जी पते पर हथियार लाइसेंस लेने के मामले में दोषी पाया है. सजा मिलने के बाद उनका एमएलसी का चुनाव लड़ना खतरे में पड़ गया है, हालांकि वे नामांकन पत्र भर चुके हैं.

  • उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष हो सकती हैं ऋतु खंडूड़ी

ऋतु खंडूड़ी उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बन सकती हैं. बीजेपी हाईकमान ने ऋतु खंडूड़ी को स्पीकर बनाने की सहमति दे दी है. ऋतु खंडूड़ी दूसरी बार विधायक बनी हैं और पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी की बेटी भी हैं.

  • संसद में वित्त मंत्री सीतारमण का दावा, जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां घटी, निवेश का माहौल बना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य सभा में जम्मू-कश्मीर एप्रोप्रिएशन बिल पर चर्चा का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में औद्योगिक विकास की बाधाओं को दूर किया गया, 250 कानून पूरी तरह से निरस्त किए गए, वहीं 137 कानूनों में संशोधन किया गया. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां आतंकवादी गतिविधियों में कमी आयी है तथा निवेश के लिए माहौल बना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details