- कर्नाटक: कर्ज न देने पर बैंक में आग लगाई, केस दर्ज
केनरा बैंक में आग लगने की सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन बैंक के कागज, कंप्यूटर और फर्नीचर जल गए हां. लॉकर में रखे जाने के कारण नकद और आभूषण सुरक्षित हैं. पुलिस ने कगिनेले थाने में मामला दर्ज किया है. - इससे पहले 4 बार दल बदल चुके हैं स्वामी प्रसाद मौर्या, जानिए राजनीतिक सफरनामा...
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. चुनाव घोषणा होने के बाद मौर्य के सपा में शामिल होने से सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. आइए जानते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य का राजनीतिक सफरनामा. - लखीमपुर खीरी हिंसा मामला : सुमित जायसवाल समेत सात आरोपियों ने डाली जमानत अर्जी, सुनवाई 20 जनवरी को
जिला शासकीय अधिवक्ता क्रिमिनल अरविंद त्रिपाठी ने बताया की जमानत याचिका पर सुनवाई की तारीख अदालत ने 20 जनवरी मुकर्रर की है. इन सभी आरोपियों पर तीन अक्टूबर 2021 को तिकुनिया में किसानों के प्रदर्शन के दौरान थार स्कार्पियो और फार्च्यूनर कार से चार किसानों और एक पत्रकार को रौंदकर हत्या करने का आरोप है. आरोप ये भी है कि अवैध और लाइसेंसी हथियारों से इन लोगों ने फायरिंग भी की. - भाजपा से 'विश्वासघात' या टिकट मिलने की नहीं आस, प्रदेश में सौ से अधिक विधायकों का कटेगा टिकट
पार्टी सूत्रों के अनुसार आगामी 2022 के यूपी चुनाव में बीजेपी बड़ी संख्या में अपने मौजूदा विधायकों के टिकट काट सकती है. इसके अलावा बड़ी तादाद में सीटें बदली भी जाएंगी. सौ से अधिक सीटों पर फेरबदल या इनके कटने की आशंका व्यक्त की जा रही है. - मौर्य के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बदला ऊंचाहार सीट का गणित, BJP में जा सकते हैं SP MLA मनोज पांडेय
स्वामी प्रसाद मौर्य के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद रायबरेली की ऊंचाहार सीट पर समीकरण बदले हुए नजर आएंगे. इस पर पिछली बार मनोज पांडेय समाजवादी पार्टी से जीतकर विधायक बने थे. जबकि स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कृष्ट मौर्य बहुत कम अंतरों से हार कर विधायक बनने से चूक गए थे. - IPL BREAKING: आईपीएल का टाइटल प्रायोजक वीवो की जगह होगा टाटा
वीवो ने 2018 से 2022 तक आईपीएल के प्रायोजन अधिकार 2200 करोड़ रूपये में खरीदे थे लेकिन गलवान घाटी में 2020 में भारत और चीन के बीच सैन्य टकराव के बाद वीवो ने एक साल का ब्रेक लिया था. - BJP को लगा बड़ा झटका, स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में शामिल
योगी कैबिनेट में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. इस संबंध में सपा प्रमुख अखिलेख यादव ने ट्वीट भी किया है. स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ तिंदवारी सीट से भाजपा विधायक ब्रजेश प्रजापति ने भी इस्तीफा दे दिया है. ये भी सपा में शामिल हो सकते हैं. - बोले बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, मायावती और मैं नहीं लड़ेंगे चुनाव
बसपा विधानसभा चुनाव को लेकर टिकटों पर मंथन कर रही है. इसके लिए पार्टी प्रमुख मायावती लगातार समीक्षा बैठक में व्यस्त हैं. वहीं मजबूत दावेदारों को लेकर स्क्रीनिंग चल रही है. इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि वो और बसपा प्रमुख मायावती अबकी चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किए हैं. - भाजपा प्रत्याशी चयन को लेकर दिल्ली में अहम बैठक आज, सीएम योगी पहुंचे BJP ऑफिस
यूपी में प्रत्याशियों के चयन को लेकर आज दिल्ली में पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में अहम बैठक होनी है. बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली बीजेपी कार्यालय पहुंच चुके हैं. वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, महामंत्री संगठन सुनील बंसल और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह मौजूद रहेंगे. बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के ज्यादातर नेता सोमवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे. - शुरू हुआ भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान, प्रदेश अध्यक्ष ने मलिन बस्तियों का किया दौरा, घरों पर लगाए स्टीकर
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (State President Swatantra Dev Singh) ने मंगलवार की तड़के बालू अड्डा मलिन बस्ती पहुंचकर भाजपा के जनसंपर्क अभियान का आगाज किया. इस मौके पर उन्होंने घरों में भाजपा का स्टीकर लगाया और मकान मालिकों के माथे पर तिलक लगाकर उन से भाजपा को वोट देने की अपील की.
कर्ज न देने पर बैंक में आग लगाई, केस दर्ज, पढ़ें 10 बड़ी खबरें
केनरा बैंक में आग लगने की सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन बैंक के कागज, कंप्यूटर और फर्नीचर जल गए हां. लॉकर में रखे जाने के कारण नकद और आभूषण सुरक्षित हैं. पुलिस ने कगिनेले थाने में मामला दर्ज किया है.
10 बड़ी खबरें