- जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी घायल
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के मंज़गाम में एक पुलिस दल पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी. हाल के दिनों में आम लोगों और जवानों पर हमले बढ़े हैं. गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कैंप के बाहर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका था. गनीमत ये रही थी कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ. - अफगानिस्तान में स्थिरता आने पर आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसने की कोशिश कर सकते हैं : सेना प्रमुख
थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने अफगानिस्तान में स्थिति स्थिर हो जाने पर अफगान मूल के विदेशी आतंकवादियों के जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने की आशंका से शनिवार को इनकार नहीं किया. उन्होंने इस तरह के उदाहरणों का हवाला दिया, जब तालिबान दो दशक पहले काबुल में सत्ता में था. - प्रियंका के पोस्टर पर साक्षी महाराज ने जताई आपत्ति, बोले- विधर्मी जाति की महिला को देवी के रूप में दिखाना मां का अपमान
भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने वाराणसी में प्रियंका गांधी के लगाए गए पोस्टरों को माता का अपमान बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि विधर्मी जाति की महिला को माता के रूप में प्रदर्शित करना सही नहीं है. - लखीमपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करने वाले अपराधी नहीं : टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को कहा कि वह उन्हें अपराधी नहीं मानते, जिन्होंने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की कथित तौर पर हत्या की. टिकैत का कहना है कि किसानों ने प्रदर्शनकारियों के ऊपर कार चढ़ाए जाने की प्रतिक्रिया में ऐसा किया. नई दिल्ली में संवाददाताओं द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में टिकैत ने कहा, 'लखीमपुर खीरी में कारों के एक काफिले ने चार किसानों को रौंद दिया, जिसके जवाब में भाजपा के दो कार्यकर्ता मारे गए. यह क्रिया के बदले की गई प्रतिक्रिया थी. मैंने हत्या में शामिल लोगों को अपराधी नहीं मानता.' - इलाहाबाद हाईकोर्ट की दो टूक: राम-कृष्ण के बिना भारत अधूरा, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना अभिव्यक्ति की आजादी नहीं
इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने कहा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता असीमित नहीं है, पर कुछ प्रतिबंध भी है. अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर किसी को दूसरे की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है. भगवान राम और कृष्ण (Lord Rama Krishna) के खिलाफ सोशल मीडिया में अश्लील टिप्पणी के मामले में कोर्ट ने कहा कि राम के बिना भारत अधूरा है. - केंद्रीय शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, दूसरे देशों में भी खोलेंगे केंद्रीय विश्वविद्यालय
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan ) ने शनिवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने बताया कि दुनिया के दूसरे देशों में भी केंद्रीय विश्वविद्यालय शुरू किए जाएंगे. इसके लिए कई देशों से बातचीत भी चल रही है. वह शनिवार को लखनऊ में एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. प्रेस वार्ता से पहले वह उच्च, माध्यमिक, बेसिक, प्राविधिक एवं व्यवसायिक शिक्षा विभाग की बैठक में शामिल हुए. बैठक में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी, प्राविधिक शिक्षा मंत्री जतिन प्रसाद सहित संबंधित विभागीय अधिकारी शामिल रहे. - मायावती ने आप के वादों को बताया हवा-हवाई तो संजय सिंह बोले 'बहनजी' दिल्ली आकर देख जाएं केजरीवाल का विकास मॉडल
आम आदमी पार्टी ने बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान को लेकर पलटवार किया है. पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने बसपा सुप्रीमो को दिल्ली आने और केजरीवाल के विकास के मॉडल को देखने का न्योता दिया है. शनिवार को पार्टी के गोमती नगर स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल के विकास के मॉडल का सबसे ज्यादा फायदा दलित शोषित और कमजोर वर्ग के लोगों को ही मिला है. - दिल्ली में बिजली संकट को लेकर केजरीवाल ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी
दिल्ली को बिजली मुहैया कराने वाले थर्मल पावर प्लांट में कोयले की कमी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी है. पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि अगस्त और सितंबर के बाद यह लगातार तीसरा महीना है, जब बिजली उत्पादन पर असर पड़ रहा है. इसमें कहा गया है कि अगर जल्दी ही स्टॉक नहीं पूरा हुआ तो दिल्ली में बिजली का संकट पैदा हो सकता है. - आर्यन ड्रग मामला : BYJU's ने शाहरुख के विज्ञापनों पर लगाई रोक, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
एडटेक कंपनी बायजूस (BYJU's) ने अपने ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान के विज्ञापनों पर रोक लगा दी है. विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि बायजूस ने शाहरुख खान की विशेषता वाले सभी विज्ञापनों को रोक दिया है. वहीं सोशल मीडिया पर कंपनी का विज्ञापन करने वाले शाहरुख का मजाक उड़ाने वाले कई मीम्स वायरल हो रहे हैं. - महिला को बंधक बनाकर तीन माह तक सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप, 3 पर FIR
यूपी के पीलीभीत में एक शर्मसार घटना सामने आई है. यहां गांव के तीन युवकों ने महिला को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म (gang rape) किया था. करीब तीन माह बाद आरोपियों के चंगुल से मुक्त महिला ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
अभिनेता शाहरुख खान के ड्राइवर को NCB ने भेजा समन...देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
अभिनेता शाहरुख खान के ड्राइवर को NCB ने भेजा समन....जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी घायल...इलाहाबाद हाईकोर्ट की दो टूक: राम-कृष्ण के बिना भारत अधूरा, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना अभिव्यक्ति की आजादी नहीं...पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें.....
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें