- चुनाव में कमर्चारियों की नाराजगी दूर करने का मास्टरस्ट्रोक है महंगाई भत्ता देने का फैसला
प्रदेश के 28 लाख कर्मचारी व पेंशनरों की नाराजगी दूर करने को लेकर सरकार ने एक बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला है. सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों को बढ़ा हुआ मानदेय भत्ता देने का फैसला करके उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने 11 फीसद बड़ा महंगाई भत्ता व महंगाई राहत देने का आदेश जारी किया था. जिसके आदेश के बाद 1 जुलाई 21 से उत्तर प्रदेश के 16 लाख कर्मचारी और 12 लाख पेंशनरों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता दिया जाएगा. - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परिवार संग उतारी रामलला की आरती, टेका माथा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (president ramnath kovind) ने आज अयोध्या स्थित रामलला (Ramlala) के दरबार में माथा टेक कर उनकी आरती भी उतारी. राष्ट्रपति राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण (Ram temple construction) स्थल को भी देखा. - तमाचे ने मचा दिया पूर्वांचल के बाहुबलियों में बवाल, विधायक और पूर्व विधायक फिर आमने-सामने
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के समर्थक ने पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के समर्थक को पीट दिया. जिससे नाराज पूर्व विधायक ने भी विधायक समर्थक को तमाचा जड़ दिया. पूर्व विधायक के तमाचे के बाद विवाद और बढ़ गया. दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. हालांकि किसी तरह पुलिस ने मामले को शांत कराया. - सांसद आजम खान ने जो कहा था, भाजपा सरकार ने वही किया
यूपी के रामपुर में कोसी नदी पर स्थित लालपुर का निर्माण कार्य पिछले साढ़े चार से रुका हुआ है, जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. आजम खान ने 3 साल पहले निर्माणाधीन लालपुर के पुल पर खड़े होकर कहा था कि भाजपा सरकार पुल नहीं बनाएगी, जो सच होता दिख रहा है. - काबुल एयरपोर्ट के पास रॉकेट हमला, दो की मौत, तीन घायल
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में फिर से एक बड़ा धमाका हुआ है. ऐसा बताया जा रहा है कि धमाका हामिद करजई एयरपोर्ट के पास हुआ है. स्थानीय मीडिया के अनुसार एयरपोर्ट के पास एक घर पर गोला गिरा है. फिलहाल हमले में एक बच्चे समेत दो की मौत और तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. - पूर्व विधायक का पीएम को पत्र, कल्याण सिंह के बेटे को बनाए 6 माह का सीएम, होगी सच्ची श्रद्धांजलि
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर सपा नेतृत्व का श्रद्धांजलि न देना अब राजनीतिक बहस का मुद्दा बनता जा रहा है. सपा के पूर्व विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कल्याण सिंह के बेटे एटा से सांसद राजवीर सिंह को 6 महीने के लिए यूपी का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. - टोक्यो पैरालंपिक : हाई जंप में निषाद कुमार ने जीता रजत पदक
टोक्यो पैरालंपिक में भारत के निषाद कुमार ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को एक और मेडल दिलाया है. उन्होंने हाई जंप टी47 में रजत पदक जीता है. - टोक्यो पैरालंपिक : डिस्कस थ्रो में विनोद कुमार ने जीता कांस्य पदक
भारत के पैरा एथलीट विनोद कुमार ने टोक्यो में चल रहे टोक्यो पैरालंपिक के पुरुष डिस्कस थ्रो एफ52 इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया. इसके साथ ही भारत ने अबतक तीन पदक अपने नाम नाम कर लिए हैं. इससे पहले टेबल टेनिस में भाविना पटेल और हाई जंप में निषाद कुमार ने सिल्वर मेडल जीता है. - Tokyo 2020 Paralympic: भाविना की जीत पर सीएम योगी ने दी बधाई, कहा- वैश्विक पटल पर देश का मान बढ़ाया
पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल (bhavinaben patel) ने रविवार को टोक्यो में पैरालंपिक (Paralympics) खेलों की महिला एकल क्लास 4 स्पर्धा में ऐतिहासिक रजत पदक जीता. इससे पूरा देश गौरवान्वित है. सीएम योगी (cm yogi) ने ट्वीट कर भाविनाबेन पटेल (bhavinaben patel) की जीत की बधाई दी है. - दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रपति ने रामायण कॉन्क्लेव का किया शुभारंभ, बोले- 'रामकथा है विश्वव्यापी, सबके हैं राम'
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने चार दिवसीय दौरे के बीच रामनगरी अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंंने कहा कि रामकथा विश्वव्यापी है. पूरी दुनिया के लोग राम की महिमा को जानते हैं. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति का स्वागत किया. वहीं, राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए 3 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
तमाचे ने मचा दिया पूर्वांचल के बाहुबलियों में बवाल, पढ़िए देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...
चुनाव में कमर्चारियों की नाराजगी दूर करने का मास्टरस्ट्रोक है महंगाई भत्ता देने का फैसला...राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परिवार संग उतारी रामलला की आरती...तमाचे ने मचा दिया पूर्वांचल के बाहुबलियों में बवाल...अब तक की बड़ी खबरें...
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें