- पंचतत्व में विलीन हुए यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह, बेटे राजवीर ने दी मुखाग्नि
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ बुलंदशहर जिले के नरौरा राजघाट पर हुआ. उनके अंतिम संस्कार में सीएम योगी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता शामिल हुए.
- गरीब का छीनना चाह रहे थे आशियाना, SP के पूर्व MLA इंदल कुमार रावत पर मुकदमा दर्ज
लखनऊ के मलीहाबाद से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत, उनकी पत्नी, बेटे और भाई समेत 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इन पर जमीन कब्जाने, मारपीट करने सहित कई धाराओं में केस दर्ज हुआ है.
- 3 साल पहले मासूम की रेप के बाद कर दी थी हत्या, DNA रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने किया खुलासा
यूपी के मुरादाबाद में 3 साल पहले एक बच्ची का शव जली अवस्था में मिला था. उससे एक दिन पहले एक 3 साल की बच्ची की गुमशुदगी भी दर्ज की गई थी, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. तीन साल बाद इस मामले में डीएनए रिपोर्ट आई है. जिसके बाद रिपोर्ट से मामले का खुलासा हुआ है.
अजब गजब: पेड़ पर उगा 'राम नाम' लिखा बैगन, लोग हैरान
अयोध्या में एक बैगन के पौधे पर राम नाम लिखा बैगन उगा है. इस बैगन के पौधे और बैगन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग किसान के घर पहुच रहे हैं. अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर बैगन पर राम का नाम लिखा कैसे. फिलहाल इस बैगन के पेड़ से टूटे हुए एक बैगन की पूजा की जा रही है, जबकि दूसरा बैगन अभी भी पेड़ में ही लगा है.
- किसान आंदोलन : SC ने कहा, सड़कों पर आवाजाही बाधित नहीं की जा सकती