उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचतत्व में विलीन हुए यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह...पढ़िए देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - top ten

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए...लखनऊ के मलीहाबाद से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत, उनकी पत्नी, बेटे और भाई समेत 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया...यूपी के मुरादाबाद में 3 साल पहले एक बच्ची का शव जली अवस्था में मिला था...पढे़ें प्रदेश की बढ़ी खबरें...

पढ़िए देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
पढ़िए देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 23, 2021, 7:00 PM IST

  • पंचतत्व में विलीन हुए यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह, बेटे राजवीर ने दी मुखाग्नि

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ बुलंदशहर जिले के नरौरा राजघाट पर हुआ. उनके अंतिम संस्कार में सीएम योगी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता शामिल हुए.

  • गरीब का छीनना चाह रहे थे आशियाना, SP के पूर्व MLA इंदल कुमार रावत पर मुकदमा दर्ज

लखनऊ के मलीहाबाद से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत, उनकी पत्नी, बेटे और भाई समेत 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इन पर जमीन कब्जाने, मारपीट करने सहित कई धाराओं में केस दर्ज हुआ है.

  • 3 साल पहले मासूम की रेप के बाद कर दी थी हत्या, DNA रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने किया खुलासा

यूपी के मुरादाबाद में 3 साल पहले एक बच्ची का शव जली अवस्था में मिला था. उससे एक दिन पहले एक 3 साल की बच्ची की गुमशुदगी भी दर्ज की गई थी, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. तीन साल बाद इस मामले में डीएनए रिपोर्ट आई है. जिसके बाद रिपोर्ट से मामले का खुलासा हुआ है.

अजब गजब: पेड़ पर उगा 'राम नाम' लिखा बैगन, लोग हैरान

अयोध्या में एक बैगन के पौधे पर राम नाम लिखा बैगन उगा है. इस बैगन के पौधे और बैगन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग किसान के घर पहुच रहे हैं. अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर बैगन पर राम का नाम लिखा कैसे. फिलहाल इस बैगन के पेड़ से टूटे हुए एक बैगन की पूजा की जा रही है, जबकि दूसरा बैगन अभी भी पेड़ में ही लगा है.

  • किसान आंदोलन : SC ने कहा, सड़कों पर आवाजाही बाधित नहीं की जा सकती

दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन को हटाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सार्वजनिक सड़कों पर आवाजाही को रोका नहीं जा सकता है. वहीं, यूपी सरकार ने अदालत को बताया कि किसानों को 'सार्वजनिक सड़कों को अवरुद्ध करने के घोर अवैध कार्य' के संबंध में समझाने के लिए 'अथक प्रयास' किए गए हैं.

  • 363 सांसद-विधायक अयोग्य घोषित किए जा सकते हैं : एडीआर

देश के कुल 363 सांसदों और विधायकों के खिलाफ गंभीर आपराधिक आरोप लगे हैं. अगर अदालतों में इन लोगों के दोष सिद्ध हो जाते हैं तो इन्हें अयोग्य करार दिया जा सकता है.

  • अंडर ट्वेंटी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बुन्देलखण्ड की बेटी ने लहराया परचम

टोकियो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के जज्बे और हौसले को सराहा गया. वहीं अब अंडर ट्वेंटी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी भारत अपना परचम लहरा रहा है. झांसी जनपद के पारीछा गांव की रहने वाली शैली सिंह लंबी कूद में रजत पदक हासिल किया है. अंडर ट्वेंटी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक हासिल करने वाली शैली भारत की पहली खिलाड़ी हैं.

  • कांग्रेस का 'जय भारत जनसंपर्क महाभियान', क्या यूपी में दिला पाएगा पार्टी को खोई पहचान

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब हैं. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी, प्रदेश में सियासी जमीन को फिर से उपजाऊ बनाने के लिए अलग-अलग तरह के अभियान चलाने में जुटी है. ऐसे में अब पार्टी अपने छोटे से लेकर बड़े नेताओं को घर पर बैठने नहीं देना चाहती है. अब कांग्रेस के नेता क्षेत्र में निकलकर लोगों से संपर्क स्थापित करने में जुट गए हैं.

  • अफगानिस्तान में लोग कर रहे लूटपाट, वतन वापस लौटे जीत बहादुर ने सुनाई दर्दनाक दास्तां

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां के हालात बेहद खराब हैं. यूपी के शाहजहांपुर जिले के निवासी जीत बहादुर थापा की वतन वापसी हो गई है. वतन वापसी के बाद थापा ने अफगानिस्तान के हालातों की दास्तां बयां की है. जीत बहादुर ने बताया कि अफगानिस्तान में लोगों ने उसके 2,200 यूएस डॉलर लूट लिए और वह 32 किलोमीटर पैदल चलकर एयरपोर्ट तक पहुंचा था.

  • सेना की पांच महिला अधिकारियों को कर्नल रैंक पर प्रमोट करने को मंजूरी

भारतीय सेना के चयन बोर्ड ने सेवा के 26 साल पूरे होने के बाद पांच महिला अधिकारियों को कर्नल (टाइम स्केल) रैंक पर पदोन्नत करने को मंजूरी दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details