- हज 2021 के आवेदन रद्द, हज समिति का सर्कुलर जारी
हज कमेटी ऑफ इंडिया (Haj Committee of India) की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि सऊदी अरब की सरकार के फैसले के मद्देनजर हज 2021 के आवेदन रद्द (Haj Applications 2021 Cancelled) किए जाते हैं. यह फैसला कोरोना महामारी के कारण हुआ है. - UP में सरकारी अधिकारियों के ट्रांसफर पर रोक हटी, 15 जुलाई तक होगा तबादला
उत्तर प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. प्रदेश सरकार ने तबादलों (Transfer) पर लगी रोक हटा ली है. मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने मंगलवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है. प्रदेश में अब 15 जुलाई तक ट्रांसफर किए जा सकेंगे. - राम जन्मभूमि के आसपास जमीन खरीद रहा है ट्रस्ट, चंपत राय ने बताई यह बड़ी वजह
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Ram Janmbhumi Teerth Kshetra Trust) के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) ने हालिया भूमि विवाद (Land Dipute) पर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि उन्हें रामजन्मभूमि परिसर विस्तार करने के लिए भूमि की आवश्यकता है. इसलिए वह जमीन खरीदी गई है और यह भूमि बाजार मूल्य से कम में खरीदी गई है. - चिराग को एलजेपी के अध्यक्ष पद से हटाया गया, सूरजभान को मिला जिम्मा
लोक जनशक्ति पार्टी में घमासान जारी है. संसदीय दल के नेता के बाद चिराग पासवान को एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से भी हटाया गया. एलजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में सूरजभान सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है. - अखिलेश यादव से मिले बसपा से निलंबित विधायक, बनाएंगे नई पार्टी
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है. यूपी की राजनीति में सरगर्मियां बढ़ गई हैं. मंगलवार को बसपा से निलंबित 6 विधायकों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. इसके बाद श्रावस्ती के विधायक ने बड़ा बयान दिया है. विधायक असलम रायनी ने कहा है कि बसपा के सभी 11 विधायक मिलकर एक नई पार्टी का गठन करेंगे. - दो साल बाद भी जिन्ना की तस्वीर पाकिस्तान नहीं भेज पाए सांसद सतीश गौतम
अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम दो साल के अंदर मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) से हटवाने का वादा पूरा नहीं कर पाए हैं. सांसद ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि जिन्ना की तस्वीर पाकिस्तान भिजवा दूंगा. - यूपी में 100 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी AIMIM
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. वहीं, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लममीन (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि उनकी पार्टी 100 से अधिक सीटों पर विधानसभा चुनाव (Assembly elections) लड़ेगी. - Ram Mandir Scam: ट्रस्ट पर लगे आरोपों का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, मांगी रिपोर्ट
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर लगे तथाकथित जमीन घोटाले का मामला गहराता जा रहा है. दो दिन से मामले पर हो रही राजनीतिक बयानबाजी के बाद अब खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसपर संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री योगी ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है. - एक्शन में योगीः पंचायत चुनाव में गड़बड़ी पर पीसीएस अधिकारी निलंबित, कई के हुए तबादले
पंचायत चुनाव में गड़बड़ी के आरोप में राज्य सरकार के निर्देश पर चंदौली के एडीएम अनिल त्रिपाठी को लंबित कर दिया गया. इसके अलावा सात पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती प्रदान की गई है. - जयपुर की युवती के साथ आगरा में LOVE SEX और धोखा, आरोपी गिरफ्तार
यूपी के आगरा जिले में जयपुर से आई एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में अभी और साक्ष्य संकलन किया जा रहा है, जिससे पीड़िता को जल्द न्याय दिलाया जा सके.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - हज 2021
हज 2021 के आवेदन रद्द, हज समिति का सर्कुलर जारी....UP में सरकारी अधिकारियों के ट्रांसफर पर रोक हटी, 15 जुलाई तक होगा तबादला...अखिलेश यादव से मिले बसपा से निलंबित विधायक, बनाएंगे नई पार्टी...यूपी में 100 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी AIMIM...जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.