- गुजरात तट के करीब पहुंचा तूफान तौकते, कई जिलों में अलर्ट
तूफान तौकते के कारण मुंबई में बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही है. जिसका असर गेटवे ऑफ इंडिया पर देखने को मिला. यहां समुद्र में हलचल देखने को मिल रही है. - भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने वीडियो जारी कर ब्रजवासियों से की यह अपील
मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने जिले के वासियों से वीडियो जारी कर कहा है कि वह समय रहते वैक्सीन जरूर लगावाएं, जिससे कि वह जानलेवा वायरस से अपना और दूसरों का भी बचाव कर सकें. - DNA और पॉक्सो से जुड़ी जांच अब गोरखपुर में संभव, हैदराबाद पर निर्भरता हुई खत्म
यूपी के गोरखपुर में फॉरेंसिक लैब स्थापित किया गई है. इसकी स्थापना से पुलिस की उलझन और दौड़ भाग भी कम हो जाएगी. साथ ही अब उन तमाम जांचों के लिए हैदराबाद और लखनऊ जाने की आवश्यकता नहीं होगी, जो पहले हुआ करती थी. - बच्चों के लिए हर जिले में बनेगा पीडियाट्रिक आईसीयू : सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को सहारनपुर पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का यूपी ने पूरी तैयारी के साथ सामना किया है. यूपी में अब तक 4.5 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए गए हैं. - कन्नौज के महादेवी घाट पर तीन माह में 3 हजार से ज्यादा शवों का हुआ अंतिम संस्कार
देशभर में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के कारण आए दिन लोगों की मौतें हो रही हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में महादेवी घाट पर साढ़े तीन माह में 3480 शवों का अंतिम संस्कार किया गया. - कोरोना: कालाबाजारियों पर चला यूपी पुलिस का चाबुक, अब तक 160 लोगों को दबोचा
यूपी पुलिस कोरोना काल में दवाइयों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने बताया कि अब तक 160 आरोपी अरेस्ट किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 62.70 लाख रुपये बरामद हुआ है. - सरकार के दावे भ्रामक, टीकाकरण नीति गलत: अजय कुमार लल्लू
यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कोविड वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए सरकार की तरफ से लागू की गई नीति को गलत बताया है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि, उत्तर प्रदेश में टेस्टिंग कम हो रही, जिसकी वजह से कोरोना का पॉजिटिविटी रेट कम हो गया है. - पोस्टर, पंगा और पॉलिटिक्स: वैक्सीनेशन पर विपक्ष और सोशल मीडिया के निशाने पर मोदी सरकार
देश में कोरोना काल के मौजूदा दौर में सबसे ज्यादा चर्चा वैक्सीन की कमी की हो रही है. ऐसे में विपक्ष को भी सरकार के खिलाफ बड़ा मुद्दा मिल गया है. सियासी गलियारों और सोशल मीडिया पर एक पोस्टर फिलहाल ट्रेंड कर रहा है जिसके बाद राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी समेत कई विपक्षी नेता इस जंग में कूद पड़े. आखिर क्या है पूरा माजरा जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर - मास्क नहीं पहनने पर सपा विधायक इरफान सोलंकी का कटा चालान
कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी रविवार रात एक समर्थक का चालान कटने के विरोध में दलेलपुरवा बगैर मास्क पहने पहुंच गए. इस पर सपा विधायक और पुलिस में जमकर झड़प हुई. करीब एक घंटे तक हंगामा चला. इसके बाद पुलिस ने विधायक का भी मास्क न लगाने पर एक हजार रुपये का चालान कर दिया. - यूपी की जेलों की कहानी, जानिए कहां कितनी है परेशानी
उत्तर प्रदेश की तमाम जेलों में लगातार कैदी ठूंस-ठूंस कर भरे जा रहे हैं. आलम ये है कि मुरादाबाद, जौनपुर, वाराणसी समेत कई जेलों में क्षमता से कई गुना कैदी भरे गए हैं. कोरोना संक्रमण के दौर में ये स्थिति भयावह है.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
गुजरात तट के करीब पहुंचा तूफान तौकते...भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने वीडियो जारी कर ब्रजवासियों से की यह अपील.....DNA और पॉक्सो से जुड़ी जांच अब गोरखपुर में संभव...जानिए देश प्रदेश की बड़ी खबरें...
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें