- श्रमिकों को दो लाख का बीमा कवर और पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा
उत्तर प्रदेश में श्रमिक दिवस (1 मई) के अवसर पर श्रमिकों और कामगारों को बड़ा तोहफा मिला है. योगी सरकार की ओर से उनके बीमा की घोषणा की गई है. - यूपी में एक दिन में कोरोना से 303 मरीजों ने तोड़ा दम
यूपी में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार जारी है. मई में भी यह थमता नहीं दिख रहा है. पहले दिन वायरस ने 303 मरीजों की जिंदगी छीनी. वहीं हजारों संक्रमण की चपेट में आए हैं. - हाय रे इंसानियत! गोद में पत्नी का शव लिए ढाई घंटे फुटपाथ पर बैठा रहा पति
पीलीभीत में कोरोना के खौफ की एक डरा देने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां एक पति फुटपाथ पर मृत पत्नी का शव लिए मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन कोरोना के खौफ से कोई मदद करने आगे नहीं आ रहा था. - रूस से स्पुतनिक-V की पहली खेप भारत पहुंची
रूस की वैक्सीन स्पुतनिक-V की पहली खेप भारत पहुंच गई. विमान इन्हें लेकर हैदराबाद पहुंचा. इस खेप में रूस ने करीब डेढ़ से दो लाख डोज भेजे हैं. माना जा रहा है कि वैक्सीन के आने से कोरोना की दूसरी लहर से निपटने में भारत को मदद मिल सकती है. - पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार को, कोविड प्रोटोकॉल के पालन का निर्देश
यूपी में पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब मतगणना रविवार की सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी. मतगणना के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन कराए जाने के सख्त दिशा निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए हैं. सभी जिलों के ब्लॉक मुख्यालय पर मतगणना कराई जाएगी. - सीएम योगी का निर्देश, मरीजों के परिजनों के साथ करें संवेदनशील व्यवहार
कोरोना के संकट के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों के परिजनों के साथ संवेदनशील व्यवहार किया जाए. सीएचसी और पीएचसी स्तर पर एंटीजन टेस्ट बढ़ाने की जरूरत है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को काम करने के निर्देश दिए हैं. - कोरोना के बढ़ते मामलों पर सोनिया बोलीं- सभी दलों की सहमति से केंद्र बनाए रणनीति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक चार लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या अब 32 लाख के पार हो गई है. - कल ही होगी यूपी पंचायत चुनाव की मतगणना : सुप्रीम कोर्ट
न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर की अध्यक्षता वाली पीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार और निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी करने के दौरान वकील शोएब आलम की दलीलों का संज्ञान लिया और अदालत ने शनिवार को याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति जतायी. - प्रदेश के 7 जिलों में आज से 18+ का कोरोना टीकाकरण शुरू
लखनऊ समेत प्रदेश के सात जिलों में आज से 18 से 44 साल की उम्र के लोगों का कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया है. सीएम योगी वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने शनिवार सुबह अवंतीबाई अस्पताल पहुंचे. - जेल में बंद सपा सांसद आजम खान कोरोना वायरस से संक्रमित
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. आजम खान वर्तमान में सीतापुर के जिला कारागार में बंद हैं. जेलर आरएस यादव ने बताया कि सांसद की हालत स्थिर है और वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश टॉप टेन खबरें
श्रमिकों को दो लाख का बीमा कवर और पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा....यूपी में एक दिन में कोरोना से 303 मरीजों ने तोड़ा दम....हाय रे इंसानियत! गोद में पत्नी का शव लिए ढाई घंटे फुटपाथ पर बैठा रहा पति...जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें