बजट सत्र में विपक्ष का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
विवादों में घिरे तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस, द्रमुक सहित कई विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद शाम सात बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई.
FIR के बाद ग्रेटा थनबर्ग ने ट्वीट के जरिए किया पलटवार
दिल्ली पुलिस ने ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ FIR दर्ज की है. ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन को लेकर बुधवार को ट्वीट किया था. जिसके बाद से भारत में काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है.
चौरी-चौरा के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, प्रदेश भर में हुए कार्यक्रम
चौरीचौरा घटना के 100 साल पूरे होने के अवसर पर गुरुवार से साल भर तक गोरखपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में अलग-अलग कार्यक्रम किए जाएंगे. चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव के मौके पर प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम किए जा रहे हैं.
चौरी चौरा शताब्दी समारोहः पीएम बोले- देश के विकास में एकजुट हों लोग
चौरी चौरा शताब्दी वर्ष समारोह में पीएम मोदी ने कहा देश के विकास में सभी लोगों को एकजुट होकर काम करना चाहिए. शहीदों के बलिदान को बेकार नहीं जाने देना चाहिए. उनके जो सपने थे उसको ध्यान में रखना जरूरी है. महान क्रांतिकारियों ने देश के आन, बान और शान के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी.
किसानों को आतंकवादी कहना सबसे बड़ा जुल्म : प्रियंका
रामपुर पहुंचीं प्रियंका गांधी ने नवरीत सिंह के परिवार से मुलाकात कर कहा कि नवरीत की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानूनों की वापसी तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.