उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक नजर में देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

कृषि कानूनों को वापस न लेने की वजह बताएं, हम सरकार का सिर नहीं झुकने देंगे : राकेश टिकैत... हावड़ा में ममता पर बरसे शाह, कहा- बंगाल की भूमि रक्तरंजित, घुसपैठ रोकेगी भाजपा...इटावा की सदर विधायक को पाकिस्तान से मिली धमकी...मन की बात में पीएम मोदी ने की झांसी की गुरलीन की चर्चा...पढ़े, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

uttar pradesh top ten news at 7 pm
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Jan 31, 2021, 7:01 PM IST

  • कृषि कानूनों को वापस न लेने की वजह बताएं, हम सरकार का सिर नहीं झुकने देंगे : राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि अगर सरकार वार्ता के लिए किसानों को बुलाती है तो किसान यूनियन उसमें सकारात्मक रूप से शामिल होंगे. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि 3 कृषि कानून की वापसी तक गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहेगा.

  • 73वीं 'मन की बात' में बोले पीएम- आपके परिवार के सदस्य के रूप में उपस्थित हूं

73वीं मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं 'मन की बात' करता हूं तो ऐसा लगता है, जैसे आपके बीच, आपके परिवार के सदस्य के रूप में उपस्थित हूं. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को जिस तरह से तिरंगे का अपमान किया गया, यह देख पूरा देश बहुत दुखी हुआ.

  • हावड़ा में ममता पर बरसे शाह, कहा- बंगाल की भूमि रक्तरंजित, घुसपैठ रोकेगी भाजपा

प. बंगाल विधानसभा चुनाव में अब तीन महीने से भी कम समय बाकी रह गया है. भाजपा और तृणमूल कांग्रेस जमकर चुनावी कार्यक्रम कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज हावड़ा में भाजपा की रैली आयोजित की गई. रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर हमला बोला. शाह दिल्ली से वर्चुअली जुड़े. इससे पहले स्मृति ईरानी ने भी रैली को संबोधित किया.

  • सीएम योगी ने पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

राजधानी लखनऊ स्थित वीरांगना अवंती बाई महिला अस्पताल में रविवार को सीएम योगी ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर अभियान की शुरुआत की. सीएम ने करीब 10 बजे अभियान की शुरुआत की.

  • साहित्यकार डॉ. राही मासूम रजा की पत्नी का अमेरिका में निधन

महान साहित्यकार डॉ. राही मासूम रजा की पत्नी नैय्यर रजा का रविवार सुबह अमेरिका में निधन हो गया. वह 90 वर्ष की थीं और काफी समय से बीमार चल रही थीं. उनके निधन पर डॉ. राही मासूम रजा शिक्षा समिति के सदस्यों ने शोक व्यक्त किया.

  • मन की बात में पीएम मोदी ने की झांसी की गुरलीन की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में झांसी की गुरलीन चावला की तारीफ की. गुरलीन कौर झांसी के भोजला में लगभग डेढ़ एकड़ जमीन पर स्ट्रॉबेरी की खेती करती हैं.

  • इटावा की सदर विधायक को पाकिस्तान से मिली धमकी

उत्तर प्रदेश महिला एवं बाल विकास सयुंक्त समिति की सभापति और इटावा सदर से भाजपा विधायक सरिता भदौरिया को पाकिस्तान से परिवार समेत जान से मारने की धमकी व्हाट्सएप पर मिली है. इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है.

  • डीएम के आदेश पर कब्र से बाहर निकाला गया शव

अमरोहा जिले में डीएम के आदेश पर करीब डेढ़ माह बाद विवाहिता का शव कब्र से बाहर निकाला गया है. परिजनों ने शव की दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी.

  • दिल्ली में बवाल किसानों ने नहीं, घुसपैठियों ने किया : शिवपाल

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि किसानों ने दिल्ली में बवाल नहीं किया था. यह बवाल उनके बीच घुसे घुसपैठियों ने किया था. उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की बात मान लेनी चाहिए और कृषि कानूनों को वापस ले लेना चाहिए.

  • भाजपा किसानों के साथ: स्वतंत्र देव सिंह

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शनिवार को वृंदावन पहुंचे. यहां वह कई आश्रमों में पहुंचकर संतो के साथ मुलाकात और चर्चा भी की. साथ ही किसानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि किसानों का दर्द और उनकी समस्याएं सुनने के लिए भाजपा पार्टी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details