- सीएम योगी ने मकर संक्रांति और खिचड़ी पर्व पर प्रदेशवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं
यूपी के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति और खिचड़ी पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति और खिचड़ी पर्व के अवसर पर समस्त अनुष्ठानों में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पूर्ण पालन करने की अपील भी की है. - UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की जमानत मंजूर, बोले- न झुके हैं न झुकेंगे
आगरा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार दोपहर को एमपी/एमएलए कोर्ट में समर्पण कर दिया. उनके साथ प्रदीप माथुर और विवेक बंसल भी अदालत में हाजिर हुए. अदालत ने 25-25 हजार के दो-दो जमानती मुचलकों पर कांग्रेस के तीनों नेताओं की जमानत मंजूर हो गई है. - देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की सप्लाई जारी, 16 जनवरी से टीकाकरण
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आरंभ करते हुए 16 जनवरी को टीकाकरण मुहिम की शुरुआत से चार दिन पहले 'कोविशील्ड' टीकों की पहली खेप मंगलवार को 13 शहरों को भेजी गई. कोविशील्ड के बाद कोवैक्सीन की सप्लाई भी शुरू हो चुकी है. - सिपाही पर सहकर्मी से रेप का आरोप, केस दर्ज
गोण्डा में एक मामला प्रकाश में आया है जिसने खाकी की सुरक्षा के भ्रम को तोड़ दिया है. एक महिला सिपाही का साथी सिपाही द्वारा रेप का मामला सामने आया है जिसने समाज को झकझोर कर रख दिया है. - पिछले 6 महीने में पहली बार कोरोना के आए 500 से कम नए मामले : ACS
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रदेश के 9 स्टेट वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन की पहली खेप भी पहुंच चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले 6 महीने में पहली बार कोरोना संक्रमण के 500 से कम नए मामले सामने आए हैं. - सभी IAS अफसरों को देना होगा सम्पत्ति का ब्यौरा, UP सरकार ने दी चेतावनी
भ्रष्टाचार पर नकेल कसने और पारदर्शी व्यवस्था लागू करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सभी अफसरों से उनकी संपत्ति का ब्यौरा जमा करने के लिए कहा था, लेकिन 78 आईएएस अधिकारियों ने 2018 का और 68 ने 2019 का अचल संपत्ति का ब्यौरा ऑनलाइन रूप से नहीं दिया है. इसे लेकर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो प्रक्रिया तय की गई है उसके तहत सभी अफसरों को संपत्ति का दौरा देना होगा, इससे कोई बच नहीं सकेगा. - बिकरू कांड : खुशी दुबे मामले में 19 जनवरी को होगी सुनवाई
बहुचर्चित बिकरू कांड में आरोपी बनाई गई अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे के मामले में अगली सुनवाई 19 जनवरी को होगी. यह सुनवाई बाल न्यायालय में होगी. - विवादित ढांचा विध्वंस मामले में दो सप्ताह के लिए टली सुनवाई
विवादित ढांचा विध्वंस मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने दो सप्ताह के लिए सुनवाई टाल दी है. पुनरीक्षण याचिका में कुछ दस्तावेजी त्रुटि होने के कारण न्यायमूर्ति राकेश श्रीवास्तव की एकल सदस्यीय पीठ ने मामले को दो सप्ताह बाद सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने याचियों के अधिवक्ता को दस्तावेजी त्रुटि दूर करने का भी आदेश दिया है. - दुर्गा मंदिर में सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर के दुर्गा मंदिर में रुद्राभिषेक किया. आज सीएम योगी गोरखपुर महोत्सव के समापन कार्यक्रम में करीब 2 बजे शिरकत करेंगे. - योगी सरकार का फैसला, स्कूलों में पढ़ाया जाएगा गंगा संरक्षण का पाठ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को गंगा स्वच्छता अभियान से जोड़ने का फैसला किया है. माध्यमिक शिक्षा परिषद के पाठ्यक्रम में गंगा संरक्षण और जल प्रदूषण को शामिल कर योगी योगी सरकार गंगा स्वच्छता को नई गति देने की तैयारी में जुटी है.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - यूपी टॉप टेन
सीएम योगी ने मकर संक्रांति और खिचड़ी पर्व पर प्रदेशवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं....UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की जमानत मंजू...देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की सप्लाई जारी, 16 जनवरी से टीकाकरण...जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें...
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें