- मुख्यमंत्रियों से बोले पीएम मोदी, वैक्सीन पर अफवाहों को फैलने से रोकें
पीएम नरेंद्र मोदी देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सबसे पहले कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन दी जाएगी, उसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स की बारी आएगी. - विवादित बयान देने के मामले में AAP MLA सोमनाथ भारती गिरफ्तार
विवादित बयान देने के मामले में आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती को अमेठी पुलिस ने रायबरेली से गिरफ्तार किया है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता की बैठक में यूपी के सरकारी अस्पतालों को लेकर विवादित बयान दिया था. - बर्ड फ्लू को लेकर मुख्यमंत्री ने विशेष सतर्कता बरतने के दिए निर्देश
देश में बढ़ते बर्ड फ्लू संक्रमण को लेकर सीएम योगी ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू की जांच बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में की जाए. - 16 जनवरी से प्रदेश के 852 केंद्रों पर शुरू होगा कोविड वैक्सीनेशन
स्वास्थ्य राज्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश में 852 सेंटरों पर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया जाएगा. पहले चरण में हेल्थ वर्करों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे. - श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले की सुनवाई टली, अब 18 को होगी हियरिंग
मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले को लेकर सोमवार को होने वाली सुनवाई टल गई. अब अगली सुनवाई 18 जनवरी को निर्धारित की गई है. बताया जा रहा है कि वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन होने की वजह से शोकावकास घोषित हो गया. जिसके चलते सुनवाई टली. - अनुसूचित जाति के विद्यार्थी अब विदेशों में ले सकेंगे उच्च शिक्षा: श्रीराम चौहान
उद्यान मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीराम चौहान ने सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उद्यान मंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि अयोध्या को संवारने के लिए उद्यान विभाग भी अपना योगदान देगा.पार्कों में फूलों के साथ-साथ फलदार वृक्ष भी लगाए जाएंगे. इसके लिए योजना बनाई जाएगी और पार्कों को विकसित किया जाएगा. - भाजपा नेता चन्द्रभान कुशवाहा की कोरोना से मौत
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चन्द्रभान कुशवाहा की सोमवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. वह कोरोना से संक्रमित थे. दो दिन पूर्व उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. - विराट कोहली बने पिता, अनुष्का ने दिया बेबी गर्ल को जन्म
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोमवार को दोपहर में एक नन्ही सी बेटी को जन्म दिया है. ये इस कपल का पहला बच्चा है. आपको बता दें कि कोहली पैटरनिटी लीव ले कर ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारत लौट आए थे. - सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
सीएम योगी को इमरजेंसी सेवा डायल 112 के व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसके बाद पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई थी. पुलिस ने धमकी देने वाले को बलिया से गिरफ्तार कर लिया है. इसको लेकर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. - आप विधायक पर फेंकी गई स्याही, बोले- 'योगी की मौत निश्चित है'
आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती आज रायबरेली पहुंचे थे. इस दौरान उनके ऊपर किसी ने स्याही फेंक दी. स्याही फेंके जाने से गुस्साए सोमनाथ भारती ने योगी सरकार पर इसका आरोप लगाया है. इसके साथ ही सोमनाथ भारती ने यहां तक कह दिया कि 'योगी की मौत निश्चित है'.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
मुख्यमंत्रियों से बोले पीएम मोदी, वैक्सीन पर अफवाहों को फैलने से रोकें...विवादित बयान देने के मामले में AAP MLA सोमनाथ भारती गिरफ्तार...बर्ड फ्लू को लेकर मुख्यमंत्री ने विशेष सतर्कता बरतने के दिए निर्देश...श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले की सुनवाई टली, अब 18 को होगी हियरिंग...अनुसूचित जाति के विद्यार्थी अब विदेशों में ले सकेंगे उच्च शिक्षा...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें