- वयोवृद्ध कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
वयोवृद्ध कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का निधन हो गया है. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने शोक व्यक्त किया. - 2022 में सभी सीटों पर जीतेगी भाजपा: राज्यसभा सांसद नीरज शेखर
भाजपा के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर सिंह ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में हम प्रदेश की 82 सीटों पर हार गए थे, लेकिन 2022 के चुनाव में हम सभी सीट जीतेंगे. - ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में जलाई अंगीठी बनी काल, दो की मौत
यूपी के गोरखपुर में कमरे में अंगीठी जलाकर सोना तीन बहनों को भारी पड़ गया. हादसे में दो बहनों की ऑक्सीजन न मिलने के कारण मौत हो गई, वहीं एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. - पूर्व सांसद अतीक अहमद के बिजनेस पार्टनर पर गिरी गाज
यूपी के प्रयागराज में माफियाओं पर लगातार कार्रवाई हो रही है. सोमवार को पूर्व सांसद अतीक अहमद के रिश्तेदार के घर को पीडीए ने जमींदोज कर दिया. बताया जा रहा है कि अब्बास पर लगभग एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. - ब्रिटेन से भारत आने वाली सभी उड़ानों पर 31 दिसंबर तक रोक
भारत ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है, सरकार ने यह कदम यूके में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर उठाया है. - प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, कहा- गोवंश संरक्षण मामले में छत्तीसगढ़ से लें प्रेरणा
कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को पत्र लिखकर गोवंश की दुर्दशा पर चिंता जाहिर की है. प्रियंका ने सीएम योगी को गोवंश संरक्षण मामले पर छत्तीसगढ़ सरकार से प्रेरणा लेने की भी नसीहत दी है. - आजम खान पर घड़ियाली आंसू न बहाएं अखिलेश यादव: कांग्रेस नेता
अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने आजम खान को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अगर सपा को आजम खान से सहानुभूति होती तो अब तक सपा सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर चुकी होती. - कुशीनगर के किसानों से 25 दिसम्बर को ऑनलाइन रूबरू होंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसम्बर को कुशीनगर के किसानों से लाइव संवाद करेंगे. जिले के सभी विकास खण्डों पर कार्यक्रम आयोजित कर किसानों, नागरिकों और कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री के संवाद से जोड़ा जाएगा. - गैंगरेप के आरोपी बाहुबली विधायक विजय मिश्रा का पोता गिरफ्तार
भदोही जिले में गैंगरेप के आरोपी विधायक विजय मिश्रा के पोते को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक युवती ने विधायक और उनके बेटे सहित पोते पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था. - रोडवेज ने ट्राईमैक्स से छीना टिकट बुकिंग का काम
परिवहन निगम में टिकट बुकिंग का काम करने वाली कंपनी ट्राईमैक्स से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद काम छीन लिया गया है. इसके बाद टिकट बुकिंग का पूरा काम रोडवेज ने अपने कब्जे में ले लिया है.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - राज्यसभा सांसद नीरज शेखर
कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक....पूर्व सांसद अतीक अहमद के बिजनेस पार्टनर पर गिरी गाज....गैंगरेप के आरोपी बाहुबली विधायक विजय मिश्रा का पोता गिरफ्तार...जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.