- इस महीने आ सकती है कोरोना की वैक्सीन, एम्स का दावा
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक खुशखबरी आई है. एम्स के निदेशक डॉ रणदीप सिंह गुलेरिया ने बताया कि देश में जल्द ही कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी. उन्होंने बताया कि इस महीने के अंत तक वैक्सीन आने की उम्मीद है. - PM मोदी आगरा को देंगे मेट्रो की सौगात, 7 दिसंबर को करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 दिसंबर को वर्चुअल माध्यम से आगरा मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास करेंगे. आगरा में मेट्रो का पहला कॉरिडोर ताज पूर्वी गेट से जामा मस्जिद तक बनाया जाना है. - शाह से वार्ता के बाद बोले कैप्टन, हमें जल्द ही हल निकालना होगा
नए कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. गृह मंत्री के आवास पर हुई दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक खत्म हो गई है. - किसान प्रदर्शन: तकरीबन 5 घंटे से चल रही बैठक, मांग पर अडिग हैं किसान
किसान संगठन और सरकार के बीच बातचीत जारी है. गृहमंत्री अमित अमित शाह को फोन पर जानकारी दी गई. इस संबंध में पीयूष गोयल ने अमित शाह को बैठक के दौरान दो बार फोन किया. बता दें कि यह बैठक करीब 5 घंटे से चल रही है. वहीं कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर किसान अड़े हुए हैं. - उत्तर प्रदेश समेत 6 राज्यों में PFI के 26 ठिकानों पर ED की छापेमारी
उत्तर प्रदेश में सीएए और एनआरसी के खिलाफ हुई हिंसा में बड़े पैमाने पर पीएफआई का हाथ सामने आया था. इसे लेकर ईडी और कई एजंसियां जांच में लगी हैं. जांच के क्रम में ईडी ने कई राज्यों में पीएफआई के 26 ठिकानों पर छापेमारी की है. उत्तर प्रदेश में ईडी ने लखनऊ, बाराबंकी, आगरा और शामली में छापेमारी की है. - पॉक्सो में दोषी पाए जाने पर आरोपी को 20 साल की सजा
महोबा जिले से नाबालिग को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाकर दुष्कर्म करने के मामले में पॉक्सो अदालत ने आरोपी युवक को 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने आरोपी युवक पर अर्थदंड भी लगाया है. - नोएडा में फिल्म सिटी बनने से उद्धव ठाकरे के पेट में दर्द क्यों: केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नोएडा में फिल्म सिटी को लेकर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर यूपी में फिल्म सिटी बन रही है तो इसमें उद्धव ठाकरे के पेट में दर्द क्यों हो रहा है. - योगी के फिल्म सिटी बनाने की घोषणा पर सियासत तेज
उत्तर प्रदेश में दुनिया की सबसे बेहतरीन फिल्म सिटी निर्माण की सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद सियासत तेज हो गई है. इसे लेकर विपक्ष में खलबली मच गई है. विपक्षी योगी सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर टिप्पणी कर रहे हैं. विपक्ष के हमलों का जवाब भाजपा नेताओं ने भी दिया है. भाजपा नेताओं के साथ ही योगी सरकार के मंत्रियों ने भी सपा मुखिया अखिलेश यादव से लेकर शिवसेना और कांग्रेस के नेताओं पर तीखे हमले किए हैं. - सीएम योगी ने MSME इकाइयों को 10,390 करोड़ का लोन वितरित किया
राजधानी लखनऊ में ऑनलाइन स्वरोजगार मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान तीन लाख 54 हजार MSME इकाइयों को 10 हजार 390 करोड़ रुपये के ऋण बांटे गये. कारीगरों को इस दौरान टूलकिट भी दिए गए. - कृषि कानूनों के विरोध में प्रकाश सिंह बादल ने लौटाया पद्म विभूषण
नए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पद्म विभूषण सम्मान लौटा दिया है. गौरतलब है कि इससे पहले प्रकाश बादल की बहू हरसिमरत कौर बादल ने कृषि विधेयकों के विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.
एक नजर में देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - टॉप टेन
इस महीने आ सकती है कोरोना की वैक्सीन...PM मोदी आगरा को देंगे मेट्रो की सौगात...शाह से वार्ता के बाद बोले कैप्टन...तकरीबन 5 घंटे से चल रही बैठक, मांग पर अडिग हैं किसान...अब तक की बड़ी खबरें
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें