- यूपी राज्यसभा चुनाव: बीजेपी के आठ प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर होने वाले राज्यसभा के चुनाव के लिए भाजपा के आठ प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थिति रहे. - घाटमपुर उपचुनाव: सीएम योगी की रैली, विकास के मुद्दे पर जनता से मांगा वोट
यूपी के कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इसके लिए भाजपा ने उपेंद्र नाथ पासवान को अपना प्रत्याशी बनाया है. बुधवार को सीएम योगी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रैली करने के लिए घाटमपुर के जनता महाविद्यालय स्थित रैली ग्राउंड पहुंचे. - हाथरस केस : सुप्रीम कोर्ट का आदेश, सीबीआई जांच की निगरानी करेगा हाई कोर्ट
हाथरस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि मामले में सीबीआई जांच की निगरानी इलाहाबाद हाई कोर्ट करेगा. - झांसी पहुंचे पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी, बोलें- एक सामान्य कार्यकर्ता हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार अभियान के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने झांसी पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि वे भाजपा के एक सामान्य कार्यकर्ता हैं. - स्वनिधि योजनाः बनारस के इस वेंडर ने जीता पीएम मोदी का दिल
स्वनिधि योजना के अंतर्गत मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के स्ट्रीट वेंडरों से बातचीत की. इस दौरान वाराणसी के अरविंद मौर्या ने प्रधानमंत्री मोदी का दिल जीत लिया. उन्होने पीएम मोदी को अपनी दुकान के मोमोज खाने के लिए आमंत्रित भी किया. हालांकि, पीएम ने सुरक्षा कारणों के चलते असमर्थता दिखाई. - डीबीटी के कारण बच रही 1.70 लाख करोड़ से अधिक राशि : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोध पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समारोह में हिस्सा लिया. इस वर्ष के सम्मेलन का विषय 'सतर्क भारत, समृद्धि भारत' रखा गया है. - मतदान से पहले तेजस्वी ने किए जीत के दावे, जानिए और क्या-क्या बोले
महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव मतदान से पहले ही जीत के दावे कर रहे हैं. वह भी दो तिहाई बहुमत से. पढ़िए तेजस्वी यादव ने और क्या-क्या दावे किए. - लखनऊ: पीएम मोदी ने लाभार्थी से स्वनिधि योजना से मिली मदद के बारे में जाना
यूपी के लखनऊ में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थी विजय बहादुर से संवाद किया. पीएम ने विजय से इस योजना से मिली मदद के बारे में जाना. - यूपी विधानसभा उपचुनाव में कोरोना मरीजों के मतदान के लिए ये है खास व्यवस्था
कोरोना संकट काल में उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज या संक्रमित होकर होम क्वारंटाइन मरीजों के मतदान के लिए खास व्यवस्था बनाई है. कोरोना को ध्यान में रखते हुए पोस्टल बैलट से मतदान कराने की व्यवस्था बनाई गई है. - मुख्यमंत्री आवास के नक्शे पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉफ्रेंस कर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान बीएसपी शासन काल के पूर्व मंत्री सलीम शेरवानी समेत कई नेता सपा में शामिल हुए. अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री आवास के नक्शे को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - यूपी खबर
यूपी राज्यसभा चुनाव: बीजेपी के आठ प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन....हाथरस केस : सुप्रीम कोर्ट का आदेश, सीबीआई जांच की निगरानी करेगा हाई कोर्ट...झांसी पहुंचे पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी, बोलें- एक सामान्य कार्यकर्ता हूं.....जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें