- लखनऊ: विधानसभा के सामने फिर एक युवक ने किया आत्मदाह
यूपी की राजधानी लखनऊ में विधानसभा के सामने एक व्यक्ति ने आत्मदाह की कोशिश की. मिली जानकारी के अनुसार, मकान मालिक से हुए विवाद के बाद युवक ने विधानसभा के सामने ज्वलनशील पदार्थ डालकर व्यक्ति ने आत्मदाह का प्रयास किया. - लखनऊ: गंगोत्री इंटरप्राइजेज के कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी
सीबीआई द्वारा आज गंगोत्री इंटरप्राइजेज के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई. यह छापेमारी बैंक लोन के 754 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर की गई. बता दें कि गंगोत्री इंटरप्राइजेज गोरखपुर के बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी की कंपनी है. गौरतलब है कि विनय शंकर तिवारी चिल्लू पार से बसपा विधायक भी हैं. - वरुण गांधी के बिगड़े बोल, "क्या मैं तुम्हारे बाप का नौकर हूं"
उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में भाजपा के कद्दावर नेता और पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार सांसद एक फरियादी के फोन करने पर भड़क गए अपनी मर्यादा भूल गए. इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जानते हैं कि सांसद ने फोन पर फरियादी से क्या कहा. - यूपी में बढ़ते अपराध के विरोध में सड़कों पर उतरे सपा कार्यकर्ता, सौंप रहे ज्ञापन
यूपी में बढ़ते अपराध के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और सीएम को पद से हटाने की मांग की. - बिहार विधानसभा चुनाव: पीएम समेत अन्य नेताओं की रैली में आतंकी हमले की आशंका
बिहार के पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव में वीआईपी सभा के दौरान नक्सली हमले का अलर्ट है. इसी के मद्देनजर समीक्षा के लिए भागलपुर में आईपीएस पंकज राज, गया जिले में आईपीएस संजय कुमार सिंह और सासाराम में आईपीएस आदित्य राज की प्रतिनियुक्ति की गई है. - नगर निगम का 'लखनऊ वन' एप लांच, शिकायतों का जल्द होगा समाधान
यूपी की राजधानी लखनऊ में नगर निगम से जुड़ी समस्याओं के निराकरण को लेकर एक अच्छी पहल की गई है. यहां आज 'लखनऊ वन' नाम से एक एप लांच किया गया है. इस एप पर लखनऊ नगर निगम से जुड़ी शिकायतें की जा सकती हैं. - हाथरस मामला: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
यूपी के हाथरस में पीड़ित परिवार के घर के बाहर ड्यूटी कर रहे एक पुलिसकर्मी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में साथी पुलिसकर्मियों ने वैन से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है. - आगरा: ठेका देसी शराब के मैनेजर की गोली मारकर हत्या, कैश लेकर हत्यारा फरार
उत्तर प्रदेश के आगरा में ठेका देसी शराब के मैनेजर को कैश ले जाते समय अज्ञात युवक ने गोली मार दी. मैनेजर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. एडीजी आगरा, एसएसपी और एसपी सिटी घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं. - इटावाः महिला सिपाही ने ही बहनों के साथ मिलकर की थी कॉन्सटेबल की हत्या
यूपी के इटावा जिले में मिले लावारिस शव का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि अयोध्या में तैनात सिपाही की हत्या कर शव को लवेदी के पास फेंक दिया गया था. इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 महिला आरक्षी सहित दो अन्य लोगों को गिफ्तार किया है.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
लखनऊ में विधानसभा के सामने युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास....वरुण गांधी के बिगड़े बोल, "क्या मैं तुम्हारे बाप का नौकर हूं"...यूपी में बढ़ते अपराध के विरोध में सड़कों पर उतरे सपा कार्यकर्ता...आगरा में ठेका देसी शराब के मैनेजर की गोली मारकर हत्या....जानिए देश-प्रदेश की अन्य बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.