- अयोध्या का गौरवशाली इतिहास, 5 अगस्त होगा स्वर्णिम दिन
अयोध्या एक धार्मिक नगरी, जिसका वेदों से लेकर पुराणों तक में जिक्र है. पवित्र सरयू नदी के तट पर स्थिति इस रामनगरी को न जाने कितनों से नामों से पुकारा जाता है, लेकिन 5 अगस्त अयोध्या के गौरवाशाली इतिहास का एक स्वर्णिम दिन होगा, जब पीएम मोदी भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, तो पूरे विश्व की निगाह अयोध्या पर होगी.
- कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 3,840 नए मरीज, 47 मौतें
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 47 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2,471 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. गुरुवार को यूपी में कोरोना के 3,840 नए मामले सामने आए हैं.
- रक्षाबंधन त्योहार को लेकर आज प्रदेश में खुली रहेंगी मिठाई की दुकानें
रक्षाबंधन पर्व के चलते यूपी में रविवार को सभी मिठाई की दुकानें खुली रहेंगी. दरअसल प्रदेश के मिठाई व्यापारियों ने इसके लिए सीएम से अनुमती मांगी थी. सीएम ने व्यापारियों की परेशानी को समझते हुए दुकान खोलने की अनुमति दे दी है.
- अयोध्या के बाद अब काशी और मथुरा के लिए होगा बड़ा आंदोलन
राम मंदिर निर्माण को लेकर ईटीवी भारत ने भाजपा नेता विनय कटियार के साथ खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं राम मंदिर आंदोलन का सहभागी नहीं नेतृत्वकर्ता रहा हूं. मैं बीजेपी में केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़कर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष से लेकर हर पद पर रहा हूं. उन्होंने कहा कि एक तरफ अयोध्या में मंदिर बनता रहेगा, दूसरी तरफ काशी और मथुरा के लिए नया आंदोलन खड़ा होगा. अभी सिर्फ एक काम पूरा हुआ है.
- राम मंदिर निर्माण: अभेद्य थ्री लेयर सुरक्षा चक्र के बीच पीएम मोदी करेंगे पूजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या पहुंचने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं. मंदिर क्षेत्र और इसके आस-पास में 3500 से अधिक सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी. वहीं क्षेत्र में 5000 से अधिक सीसीटीवी लगाए जाएंगे, जबकि सैकड़ों की संख्या में ड्रोन कैमरे भी निगरानी रखेंगे.
- राम मंदिर भूमि पूजन से पहले अयोध्या में दिवाली जैसा नजारा