जानिए अपने प्रदेश का हाल, पढ़िये यूपी की 10 बड़ी खबरें - श्रमिक न हों परेशान, यूपी सरकार गांव में ही देगी रोजगार
कोरोना हॉटस्पॉट में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों से मारपीट...आखिर कैसे काम करती है 'योगी की टीम-11'...डिप्टी सीएम ने साधा दिल्ली सरकार पर निशाना...केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि श्रमिक न हों परेशान, यूपी सरकार गांव में ही देगी रोजगार...
पढ़िये यूपी की 10 बड़ी खबरें
पढ़िये प्रदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरें...
- सहारनपुर: कोरोना हॉटस्पॉट में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों से मारपीट
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कोरोना हॉटस्पॉट इलाके में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों से कुछ लोगों ने झड़प कर ली, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. - श्रमिक न हों परेशान, यूपी सरकार गांव में ही देगी रोजगार-केशव प्रसाद मौर्य
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर रोजगार को लेकर चिंतित और परेशान न हो. उनके लिए यूपी सरकार गांव में ही रोजगार देगी. - ईटीवी भारत को डिप्टी CM ने बताया, किस तरह काम करती है 'योगी की टीम-11'
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में 'योगी की टीम-11' के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीएम योगी ने टीम-11 के नाम से वरिष्ठ अफसरों की एक टीम बनाई है, जो दिन भर की सम्पूर्ण गतिविधियों पर नजर रखकर प्रतिदिन सुबह बैठती है और रिपोर्ट तैयार करती है. - लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने लांच किया प्रवासी राहत मित्र ऐप
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकभवन में प्रवासी राहत मित्र ऐप का लोकार्पण किया. इस ऐप के जरिए अन्य प्रदेशों से उत्तर प्रदेश में आने वाले प्रवासी नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ, उनके स्वास्थ्य की निगरानी करने से लेकर नौकरी प्रदान करने में सहायता की जाएगी. - श्रमिकों को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने नहीं किया उचित प्रयास: केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि श्रमिकों को रोकने लिए कोई उचित प्रयास नहीं किया गया. - टूटी सदियों पुरानी परंपरा, सड़क पर हुई बाबा विश्वनाथ की 'सप्तऋषि आरती'
यूपी के वाराणसी में बाबा विश्वनाथ की आरती पहली बार बीच सड़क हुई है. बाबा विश्वनाथ की 'सप्तऋषि आरती' बीच सड़क पर पार्थिव शिवलिंग बनाकर की गई. ऐसा क्यों किया गया इसके बारे में अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. - गोरखपुर के रहने वाले शख्स की कुवैत में मौत, CM योगी ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रहने वाले एक शख्स की कुवैत में मौत हो गई. परिजनों की मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदेश मंत्री को पत्र लिखकर शव को वतन वापस लाने की मांग की है. - लखनऊ: नगर निगम में सैनिटाइजर पैकिंग बॉटल्स खरीद में भ्रष्टाचार, जांच के आदेश
कोरोना वायरस महामारी जैसी परिस्थितियों में भी लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों के संरक्षण में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. राजधानी के हॉटस्पॉट एरिया में लोगों को सैनिटाइजर बंटवाने के लिए पैकिंग बॉटल्स की खरीद हुई. इन बॉटल्स की खरीद में गड़बड़ी पाई गई है. - कोरोना के खिलाफ जंग में सब अनुशासन में रहें: हृदय नारायण दीक्षित
ईटीवी भारत ने विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सरकार के कार्यों का व्याख्यान किया और कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और जल्द ही कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा. - आगरा में कोरोना संक्रमित वरिष्ठ पत्रकार सहित दो की मौत
उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार को कोरोना संक्रमित एक वरिष्ठ पत्रकार की मौत हो गई. उन्हें गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. वहीं कोरोना संक्रमित मिष्ठान भंडार संचालक की भी मौत हो गई. जिले में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 21 हो गई है.