- सहारनपुर से जैश ए मोहम्मद का आतंकी मो नदीम गिरफ्तार, टारगेट पर थीं नुपूर शर्मा
उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने जैश-ए-मोहम्मद और तहरीख-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़े आतंकी को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है. - वेटिंलेटर पर सलमान रुश्दी, हमले में एक आंख गंवाने की आंशका
भारतीय मूल के मशहूर अंग्रेजी लेखक सलमान रुश्दी पर अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक कार्यक्रम के दौरान हमला कर दिया गया. वह अभी कार्यक्रम को संबोधित ही करने वाले थे, तभी उन पर चाकू से वार किया गया. उनका उपन्यास सैटेनिक वर्सेज काफी विवादों में रह चुका है. इसके लिए उन्हें धमकी भी मिली थी. - सपा सांसद एसटी हसन बोले, प्रधानमंत्री पद के लिए अखिलेश यादव बहुत प्रीमेच्योर हैं
सपा सांसद एसटी हसन ने कहा है कि प्रधानमंत्री पद के लिए अखिलेश यादव बहुत प्रीमेच्योर है. पीएम का उम्मीदवार विपक्ष मिलकर तय करेगा. - पोस्टल आर्डर से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को मिली जान से मारने की धमकी
लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को जान से मारने की धमकी मिली है. बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी है. स्पीड पोस्ट के माध्यम से उनके ऑफिस पर यह धमकी भरा पत्र भेजा गया है. - अमरनाथ यात्रा संपन्न, 3.65 लाख तीर्थयात्रियों ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ की पहाड़ियों पर स्थित पवित्र गुफा मंदिर की तीर्थयात्रा इस साल 44 दिनों तक चली. राजभवन में समापन पूजा के साथ वार्षिक अमरनाथ यात्रा संपन्न हो गई. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि इस साल कुल 3.65 लाख तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ के गुफा मंदिर में दर्शन किए. - अतीक अहमद का 24 करोड़ का प्लॉट पुलिस ने किया कुर्क
बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की अवैध संपत्तियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी के तहत प्रयागराज पुलिस ने गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद अतीक अहमद की 6 बीघे जमीन को कुर्क कर दिया है. - रोने से नींद खराब हुई तो पिता ने डेढ़ साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट
दिल्ली से सटे ओल्ड फरीदाबाद के राजीव नगर इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक पिता ने नींद खराब होने से नाराज होकर अपने ही डेढ़ महीने के बेटे की पीट पीटकर हत्या कर दी. मृतक बच्चे की मां की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से आरोपी पिता फरार है. - लखनऊ में क्षेत्रीय वन अधिकारी की गला रेतकर हत्या, पति गिरफ्तार
लखनऊ में रुपये के लेनदेन के कारण नाराज पति ने पत्नी की धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. अयोध्या के रानी बाजार निवासी शीला गुप्ता परिवार के साथ बाबूगंज इलाके में किराए पर रहती थी. वह वन विभाग के नरही स्थित मुख्यालय में प्रभागीय वन अधिकारी सर्वेक्षण प्रभाग में तैनात थीं. - महाराष्ट्र के सतारा में 321 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली रैली
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर महाराष्ट्र के सतारा के लोनंद कस्बे में 321 फीट लंबे तिरंगे के साथ एक रैली का आयोजन किया गया. रैली की आयोजन एवरेस्ट एक्सपेडिशनर्स फॉरेन फ्रेंड्स ग्रुप की ओर से किया गया था. इस तिरंगा रैली में लोनंद के जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय के एनसीसी, आरएसपी के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया.
'प्रधानमंत्री पद के लिए अखिलेश यादव बहुत प्रीमेच्योर हैं', पढे़ं अब तक की बड़ी खबरें - बाहुबली अतीक अहमद
सपा सांसद एसटी हसन बोले, प्रधानमंत्री पद के लिए अखिलेश यादव बहुत प्रीमेच्योर हैं...सहारनपुर से जैश ए मोहम्मद का आतंकी मो नदीम गिरफ्तार, टारगेट पर थीं नुपूर शर्मा...वेटिंलेटर पर सलमान रुश्दी, हमले में एक आंख गंवाने की आंशका.....पढे़ं देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
बड़ी खबरें.
Last Updated : Aug 13, 2022, 7:10 AM IST