- रामपुर-आजमगढ़: लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू
यूपी के आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज गुरुवार को मतदान होगा. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा. ये दोनों सीटें प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (SP) के सांसदों क्रमशः अखिलेश यादव और आजम खान (Azam Khan) के विधानसभा के लिए निर्वाचित होने के कारण लोकसभा से इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुई हैं. इन दिनों सीटों पर सीधा मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच में है. - उद्धव की 'भावुक' अपील- सामने आकर बोलो तो सीएम पद से दे दूंगा इस्तीफा
महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक जारी है. महाविकास अघाड़ी की सरकार संकट में है. शिवसेना विधायकों की बागवत के बाद दोनों खेमों की अलग-अलग बैठकें हो रहीं हैं. दोनों के अपने-अपने दावे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे ने फेसबुक के जरिए लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अगर विधायक सामने आकर कहें, तो वह पद छोड़ने को तैयार हैं. वहीं दूसरी ओर भाजपा ने पूरे विवाद को शिवसेना का आंतरिक मामला बताया है. - अनिल अंबानी, टीना अंबानी पर फ्राड केस की जांच सीबीआई को स्थानांतरित करने की मांग, याचिका दायर
उद्योगपति अनिल धीरूभाई अंबानी, पत्नी टीना अंबानी सहित परिवार व कंपनी के लोगों के खिलाफ बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाने में एक लाख पचास हजार करोड़ के घपले के आरोप में दर्ज एफआईआर की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर आपराधिक याचिका दायर की गई है. - कोमा में गए बेटे को लेकर चर्च पहुंची मां, खबर सामने आने पर मदद के लिए बढ़े हाथ
कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक महिला कोमा में गए अपने 8 वर्षीय बेटे को लेकर एक चर्च में पहुंची और यीशु से उसके ठीक होने की प्रार्थना की. ईटीवी भारत द्वारा इस खबर को प्रकाशित किए जाने के बाद कई लोग मदद के आगे आए. बच्चे को अब बेलगावी के यश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जिला कलेक्टर ने भी बच्चे के इलाज का खर्चा देने का वादा किया है. - एकनाथ शिंदे ही रहेंगे शिवसेना विधायक दल के नेता, बागी विधायकों ने लिखा राज्यपाल को पत्र
महाराष्ट्र में बढ़ते सियासी संकट के बीच, शिवसेना विधायक दल द्वारा 34 विधायकों के हस्ताक्षर वाले एक प्रस्ताव को पारित किया गया है. जिसके अनुसार बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे विधायक दल के नेता बने रहेंगे. - अफगानिस्तान: भूकंप में 1,000 लोगों की मौत, तालिबान ने मांगी अंतरराष्ट्रीय मदद
अफगानिस्तान में सर्वश्रेष्ठ परिस्थितियों में भी ग्रामीण इलाकों में पहुंचने में मुश्किल होती है और भूकंप से पर्वतीय क्षेत्र की सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है. इन परिस्थितियों के मद्देनजर, तालिबान सरकार के एक अधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय मदद मांगी है. - Petrol Diesel Price Today: गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले जानें क्या है आज पेट्रोल-डीजल का दाम
सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार (22 जून 2022) के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम (petrol diesel price today) अपडेट कर दिए हैं. तेल कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Ke dam) में कोई बदलाव नहीं किया है. - NIA ने मदरसे से रोहिंग्या छात्र को किया गिरफ्तार
देवबंद में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने एक मदरसे में इस्लामी शिक्षा हासिल कर रहे रोहिंग्या शरणार्थी छात्र को हिरासत में लिया है. सूत्रों के अनुसार म्यांमार निवासी ये छात्र पिछले करीब एक माह से देवबंद में रहकर इस्लाम की शिक्षा हासिल कर रहा था.
मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे उद्धव ठाकरे, पर सरकारी आवास छोड़ा, पढे़ं 10 बड़ी खबरें - uttar pradesh top ten latest news
रामपुर-आजमगढ़: लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू...एकनाथ शिंदे ही रहेंगे शिवसेना विधायक दल के नेता, बागी विधायकों ने लिखा राज्यपाल को पत्र...उद्धव की 'भावुक' अपील- सामने आकर बोलो तो सीएम पद से दे दूंगा इस्तीफा...पढे़ं देश-प्रदेश की बड़ी खबरें
10 बड़ी खबरें
Last Updated : Jun 23, 2022, 7:15 AM IST