- पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से की बात, भारतीयों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया
रूस और यूक्रेन के बीच जंग चल रही है. इसीबीच पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin President of Russia) से बात की. इस दौरान मोदी ने विश्वास जताया कि बातचीत से मतभेद को सुलझाया जा सकता है. पीएम ने भारतीयों की सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया. - Ukraine russia crisis: यूक्रेन में हमलों के बाद भयावह मंजर, रूस के साथ राजनयिक रिश्ते टूटे
रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच यूक्रेन ने रूस के साथ राजनयिक रिश्ते तोड़ेने का ऐलान किया है. समाचार एजेंसी एएफपी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की के हवाले से कहा, यूक्रेन रूस के साथ अपने डिप्लोमैटिक रिश्ते (ukraine russia diplomatic ties broken) खत्म कर रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने 40 सैनिकों और 10 नागरिकों के मारे जाने की बात कही है. अन्य अधिकारियों के बयान में कहा गया, यूक्रेन के ओड्डेसा के पास हुए हमले में 18 लोग मारे गए (attack near Odessa Ukraine) हैं. - रूस के हमलों से दहला यूक्रेन, पीएम मोदी से मांगी मदद
रूस के हमलों के बीच यूक्रेन ने भारत से मदद की गुहार लगाई है. यूक्रेन ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वो रूस के राष्ट्रपति से बात करें. - यूक्रेन से लौटे भाई-बहन ने बयां किए वहां के हालात, कहा-हर तरफ दहशत का माहौल
जनपद मथुरा के बरसाना की रहने वाली राधिका गोयल यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है. उसने एक वीडियो जारीकर अपने मां-बाप को भेजा है. इसमें राधिका ने यूक्रेन के हालात को बयां किया है. अपने माता पिता को सांत्वना भी दी है. - गैंगस्टर एक्ट में बाहुबली उमाकांत यादव की जमानत अर्जी पर HC ने सरकार से किया जवाब तलब
गैंगस्टर एक्ट में बाहुबली उमाकांत यादव की जमानत अर्जी पर कोर्ट ने सरकार से जवाब तलब किया है. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बाहुबली उमाकांत यादव की गिरोहबंद कानून में दर्ज मामले में जमानत की अर्जी पर ये जवाब मांगा है. - महंत नरेंद्र गिरी की मौत मामले में आनंद गिरी की जमानत अर्जी पर सुनवाई टली, कोर्ट ने नई तारीख दी
Allahabad High Court: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की मौत मामले में आरोपी शिष्य आनंद गिरी उर्फ अशोक कुमार चोटिया की जमानत अर्जी पर सुनवाई एक बार फिर टल गई. हलफनामा पत्रावली के साथ अपलोड न होने से सुनवाई नहीं हो सकी. - अजीत सिंह हत्याकांड: धनंजय सिंह के सरेंडर पर नहीं हो सकी सुनवाई, 5 मार्च को अगली सुनवाई
लखनऊ के गोमती नगर के विभूति खंड थाना क्षेत्र में हुए अजीत सिंह हत्याकांड मामले में धनंजय सिंह की सरेंडर अर्जी पर गुरुवार को सुनवाई नहीं हो सकी. दरअसल इस मामले में विवेचक की रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण कोर्ट ने सुनवाई के लिए 5 मार्च की तारीख दी है. - अखिलेश का भाजपा पर तंज, कहा- जब से बीजेपी की जनता ने खड़ी कर दी खटिया, तब से इनके बयान हो गए घटिया
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ और प्रयागराज में जनसभा संबोधित की. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी व प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और जमकर घोषणाएं की. अखिलेश यादव ने जनता से कई वादे भी किए. - Russia Ukraine War: ताजनगरी के स्टूडेंट्स फंसे, परिजनों की सरकार से सुरक्षित भारत लाने की गुहार
जगदीशपुरा थाना क्षेत्र की अवधपुरी निवासी डॉ. गुलाब सिंह का बेटा रजत 5 साल से यूक्रेन में ओडेसा मेडिकल यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है. रजत सिंह यूक्रेन से भारत आया था. इसके बाद रूस और यूक्रेन के बीच चल रही तनातनी के बीच 14 फरवरी-2022 को रजत आगरा से यूक्रेन चला गया. जब से रजत यूक्रेन पहुंचा है. तब से परिजन परेशान हैं.
पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से की बात, भारतीयों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया, पढे़ं 10 बड़ी खबरें
पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से की बात, भारतीयों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया...यूक्रेन में हमलों के बाद भयावह मंजर, रूस के साथ राजनयिक रिश्ते टूटे...महंत नरेंद्र गिरी की मौत मामले में आनंद गिरी की जमानत अर्जी पर सुनवाई टली... पढे़ं देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
पढे़ं 10 बड़ी खबरें