- चंदौली में NIA की छापेमारी, माओवादियों को गोला-बारूद सप्लाई करने से जुड़ा है मामला
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) यानी एनआईए की टीम बुधवार को चंदौली जनपद पहुंची और सदर कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर गांव में छापेमारी की, लेकिन इस दौरान वांछित अभियुक्त बरामद नहीं हुआ. मामला सीआरपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) के शस्त्रागार से हथियारों व गोला-बारूद की चोरी और इनकी आपूर्ति झारखंड में भाकपा (माओवादी) और अन्य आतंकवादी गिरोहों के वरिष्ठ नेताओं को करने से संबंधित है. - J&K: दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 6 आतंकी ढेर, एक पुलिस कर्मी घायल
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और अनंतनाग जिलों में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने छह आतंकवादियों को मार गिराया है, जिसमें दो पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल हैं. वहीं, मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मी के घायल होने की खबर है. - नए साल से पहले राहुल गांधी विदेश यात्रा पर रवाना
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विदेश यात्रा (Rahul Gandhi foreign visit) पर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, नए साल से पहले वह इटली की संक्षिप्त यात्रा पर हैं. - ओमीक्रोन हल्का संक्रमण, घबराएं नहीं, सतर्क रहें : दिल्ली एम्स निदेशक
ओमीक्रोन के मामलों (Omicron scare) में लगातार वृद्धि के बीच दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, बल्कि सतर्क रहें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. - दुर्गा शंकर मिश्र बने यूपी के नए मुख्य सचिव
दुर्गा शंकर मिश्र को यूपी के नए मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. ये 1984 बैच के IAS हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार भेजा जाएगा. - कुलदीप यादव को उत्तर प्रदेश की रणजी टीम की कमान
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने बुधवार को रणजी ट्रॉफी के लिए अपना कप्तान नियुक्त किया है। कुलदीप यादव 2019 वर्ल्ड कप के बाद से टीम में अपनी जगह पक्की करने में नाकामयाब रहे हैं, भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी मैच जुलाई में खेला था। - कानपुर में बीजेपी की गाड़ी में तोड़फोड़ का मामला, 5 सपा नेता पार्टी से निष्कासित
बीजेपी ने आरोप लगाया था कि कानपुर में पीएम मोदी की रैली के आसपास माहौल बिगाड़ने की साजिश समाजवादी पार्टी ने साजिश रची थी. बुधवार को पुलिस ने इस मामले में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं सपा ने पांच सपा नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया. - पीएम मोदी के सरधना आगमन पर एक जनवरी को 10 लाख दीपक रोशन कर मनाएंगे दिवाली: संगीत सोम
सरधना विधायक संगीत सोम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खेल विश्वविद्यालय का करेंगे उद्धाटन. उनके आगमन से ठीक एक दिन पूर्व यानी एक जनवरी को दस लाख दीपक जलाकर मनाई जाएगी दिवाली. - संत कबीर नगर में बिहार जा रही बस पलटी, एक की मौत, 35 घायल
संत कबीर नगर के खलीलाबाद के रैना पेपर मिल के पास बुधवार रात को हादसा हो गया. यहां एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 35 यात्री घायल हो गए.
नए साल से पहले विदेश यात्रा पर राहुल गांधी, पढे़ं 10 बड़ी खबरें - विधायक संगीत सोम
नए साल से पहले विदेश यात्रा पर राहुल गांधी...चंदौली में NIA की छापेमारी, माओवादियों को गोला-बारूद सप्लाई करने से जुड़ा है मामला...दुर्गा शंकर मिश्र बने यूपी के नए मुख्य सचिव... जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
पढे़ं 10 बड़ी खबरें