- विश्व रिकार्ड बनाएगा दीपोत्सव कार्यक्रम, 7.50 लाख दीयों से जगमग होगी रामनगरी
अयोध्या में दिवाली के अवसर पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में इस बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की पूरी तैयारी है. दीपोत्सव कार्यक्रम में 7 लाख 50 हजार दीपक जलाए जाएंगे. दीपोत्सव कार्यक्रम से पहले 12,000 वॉलिंटियर्स ने अयोध्या के घाटों पर दीपकों को सजाया है. - UP Weather Update: दिवाली के पहले ठंड ने दी दस्तक, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
उत्तर प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों के आसपास व तराई वाले जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट लगातार जारी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अक्टूबर माह में प्रदेश में हुई भारी बारिश पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. जिसके कारण सुबह व शाम ठंडक बढ़ रही है. - उपचुनाव परिणाम: 3 लोकसभा में 2 सीटों पर भाजपा की हार
3 लोकसभा और 29 विधानसभा की सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणामों से कांग्रेस जरूर खुश होगी. 29 विधानसभा में से 13 पर एनडीए की जीत, 8 पर कांग्रेस और 8 पर अन्य उम्मीदवारों की जीत हुई है. - कश्मीर घाटी में 5,000 अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की तैनाती का फैसला
कश्मीर घाटी में बढ़ती आतंकी वारदातों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात करने का फैसला लिया है. सूत्रों की मानें तो अकेले श्रीनगर में 3,000 जवानों को तैनात किया जा रहा है. - धान काट रहीं महिलाओं से मिलीं थी प्रियंका गांधी, दीपावली पर भेजा ये गिफ्ट
बाराबंकी में प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत के दौरान धान काट रहीं जिन महिलाओं से प्रियंका गांधी मिली थीं, मंगलवार को उन्होंने उन्हें दिवाली का गिफ्ट भेजा है. गिफ्ट में साड़ी और मिठाई की डिब्बा पाकर महिलाएं काफी खुश नजर आ रही थीं. - ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन करेगा आरोपी कश्मीरी छात्रों की पैरवी, कई अधिवक्ता संगठनों ने जताया विरोध
टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने पर जेल गए कश्मीरी छात्रों का केस अब आगरा के अधिवक्ता लड़ेंगे. ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने कश्मीरी छात्रों की पैरवी करने का फैसला लिया है. हालांकि इसका भी विरोध हो रहा है. - पीएम मोदी की पहल पर कनाडा में रखी मां अन्नपूर्णा की कीमती मूर्ति वापस आईं भारत
वाराणसी से गायब हुई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति काशी में पुनः स्थापित होने जा रही है. ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषि द्विवेदी ने बताया कि 15 नवंबर को विशेष मुहूर्त, उदया तिथि के मान के तहत प्रबोधिनी एकादशी है. इस दिन भगवान विष्णु चातुर्मास के बाद जागते हैं. इसी दिन से शुभ कार्यों का शुभारंभ भी होता है. - राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 13 नवंबर को, नीरज चोपड़ा और मिताली राज को खेल रत्न
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 13 नवंबर को नई दिल्ली में दिया जाएगा. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स), रवि कुमार (कुश्ती), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी) और श्रीजेश पी.आर. (हॉकी) सहित 12 खिलाड़ियों को दिया जाएगा. - चुनाव आयोग पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का लगाया आरोप
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा. उन्होंने लिस्ट में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं. - गायत्री प्रजापति समेत 7 आरोपियों को कोर्ट 10 नवंबर को सुनाएगी फैसला!
राजधानी लखनऊ में स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति समेत 7 अभियुक्तों के विरुद्ध सामूहिक दुराचार व जानमाल की धमकी के मामले में सुनवाई पूरी कर ली है. कोर्ट इस मामले में 10 नवंबर को अपना फैसला सुनाएगी.
विश्व रिकार्ड बनाएगा दीपोत्सव कार्यक्रम, पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - सीएम योगी
विश्व रिकार्ड बनाएगा दीपोत्सव कार्यक्रम, 7.50 लाख दीयों से जगमग होगी रामनगरी....उपचुनाव परिणाम: 3 लोकसभा में 2 सीटों पर बीजेपी की हार...दिवाली के पहले ठंड ने दी दस्तक, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम...धान काट रहीं महिलाओं से मिलीं थी प्रियंका गांधी, दीपावली पर भेजा गिफ्ट...जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.