उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर हिंसा मामला: सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आज होगी सुनवाई...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - top news

लखीमपुर हिंसा मामला : सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आज होगी सुनवाई...लखीमपुर खीरी पहुंचे राहुल गांधी और प्रियंका, पीड़ित परिजनों से की मुलाकात...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 7, 2021, 6:58 AM IST

  • लखीमपुर हिंसा मामला : सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आज होगी सुनवाई

लखीमपुर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. चीफ जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी.

  • लखीमपुर खीरी पहुंचे राहुल गांधी और प्रियंका, पीड़ित परिजनों से की मुलाकात

लखीमपुर खीरी हिंसा में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों से मिलने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, भूपेश बघेल और चरणजीत चन्नी लखनऊ से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुए थे. पहले वह सीतापुर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रियंका गांधी से मुलाकात की, उसके बाद वह प्रियंका गांधी और छत्तीसगढ़ और पंजाब के सीएम के साथ लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए.

  • लखीमपुर खीरी जा रहे सचिन पायलट को मुरादाबाद में हिरासत में लिया गया

लखीमपुर खीरी जा रहे राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम को मुरादाबाद में हिरासत में ले लिया गया है. कांग्रेस नेताओं को स्थानीय प्रशासन ने आगे जाने की अनुमति नहीं दी.

  • खून की नदी में सियासी नाव चला कर सत्ता हासिल करना चाहते हैं कांग्रेस व सपा के नेताः उमा भारती

रामनगरी अयोध्या पहुंची मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लखीमपुर घटना को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ साजिश बताया. उन्होंने कहा कि खून की नदी में नाव चला कर विपक्षी सत्ता हासिल करना चाहते हैं.

  • लखीमपुर खीरी हिंसाः पीड़ितों के परिजनों से मिले संजय सिंह, बोले- मंत्री के बेटे को अब तक क्यों नहीं किया गिरफ्तार

56 घंटे पुलिस हिरासत में रहने के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार देर शाम लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के आरोपी बेटे की अब तक गिरफ्तारी न होने पर सवाल भी उठाए.

  • मुख्य सचिव सहित यूपी के सीनियर आईएएस अफसर हुए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के पात्र

जानकारों की मानें तो यह जरूरी नहीं कि जिन अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति का पात्र माना गया है, उनको तत्काल केंद्रीय सेवा में ही तैनाती मिल जाए. कम से कम उत्तर प्रदेश के चुनाव होने तक अधिकांश अधिकारी यूपी में ही काम करेंगे.

  • अखिलेश यादव गुरुवार को जाएंगे लखीमपुर खीरी, पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार की सुबह लखीमपुर खीरी जाएंगे. वहां वह लखीमपुर खीरी के मृतक किसानों के परिवारों से मुलाकात करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार के लिए कहा कि यह अंग्रेजों के जुल्म से भी आगे निकल गई है.

  • लखीमपुर के बहाने प्रदेश में बड़े दंगे की फिराक में था विपक्ष, फेल हुई सपा-कांग्रेस की साजिश : मंत्री सुरेश राणा

मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि लखीमपुर खीरी में हुई घटना को तत्काल काबू में लाकर मुख्यमंत्री योगी ने नेतृत्व क्षमता का शानदार परिचय दिया है. न केवल अपने सारे कार्यक्रम रद कर दिए बल्कि रातभर जागते हुए एक-एक घटनाक्रम पर सीधे नजर रखी. यह सीएम योगी की संवेदनशीलता ही है कि आज लखीमपुर में स्थिति सामान्य है.

  • सीएम योगी ने चंदौली में मेडिकल कॉलेज सहित 144 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

यूपी के चंदौली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल कॉलेज सहित 144 परियोजनाओं का भूमि पूजन व शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

  • लखीमपुर खीरी हिंसा मामले से CM योगी ने पीएम मोदी को कराया अवगत

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लखीमपुर खीरी हिंसा की घटना से संबंधित सभी जानकारियां साझा करते हुए उन्हें घटना के उन पक्षों से भी अवगत कराया, जिसको केंद्र कर उक्त घटना पेश आई. वहीं, सूत्रों की मानें तो सीएम ने प्रधानमंत्री को यह भी बताया कि लखीमपुर में पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं की पिटाई की घटना सामने आई थी और इसके बाद वहां एकत्रित हुए लोगों ने काला झंडा दिखाकर विरोध जताया था. ऐसे में देखते ही देखते घटना ने व्यापक स्तर पर हिंसक रूप धारण कर लिया, जिसमें दुखद किसानों की मौत की घटना पेश आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details