उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पढ़िए...देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - यूपी टॉप टेन खबरें

पीएम मोदी आज डिफेंस कॉरीडोर और राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का करेंगे शिलान्यास...'अब्बा जान' बयान को लेकर यूपी के सीएम योगी के खिलाफ मामला पहुंचा कोर्ट...टिकट का दावा करने वालों पर भड़के संगीत सोम...20 साल की शादी में एक भी दिन साथ नहीं रहे पति-पत्नी...पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें...

देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 14, 2021, 6:59 AM IST

पीएम मोदी आज डिफेंस कॉरीडोर और राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का करेंगे शिलान्यास

अलीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री, राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय तथा उत्तर प्रदेश इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर (अलीगढ़ नोड) के प्रदर्शनी मॉडल्स का अवलोकन भी करेंगे.

'अब्बा जान' बयान को लेकर यूपी के सीएम योगी के खिलाफ मामला पहुंचा कोर्ट, सुनवाई 21 को

'अब्बा जान' बयान को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) के खिलाफ मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट (Muzaffarpur Civil Court) कोर्ट में परिवाद दायर हुआ है. याचिकाकर्ता तमन्ना हाशमी ने उन पर धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है.

20 साल की शादी में एक भी दिन साथ नहीं रहे पति-पत्नी, SC ने सुनाया ये फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने करीब दो दशक पुराने उस विवाह को समाप्त कर दिया, जिसमें यह जोड़ा एक दिन भी साथ नहीं रहा था. अदालत ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि वैवाहिक जीवन की शुरुआत से ही यह रिश्ता समाप्त हो गया था. जानिए क्या है पूरा मामला.

टिकट का दावा करने वालों पर भड़के संगीत सोम, कहा- अमित शाह को भी नहीं पता कहां से लड़ना है चुनाव

मेरठ के सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि गृह मंत्री अमित शाह को भी नहीं पता है कि उनको कहां से चुनाव लड़ना है. वो टिकट के दावेदारों पर तंज कस रहे थे.

माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ीं, जानलेवा हमले के केस में जमानतदारों ने वापस ली जमानत

यूपी की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari bail cancel) को बड़ा झटका लगा है. जमानतदारों ने एक जानलेवा हमले के मामले में मुख्तार की जमानत वापस ले ली.

कांग्रेस नेता को याद आए वाजपेयी, कहा- सत्तापक्ष-विपक्ष के बीच 'रिश्ता' जरूरी

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच कामकाजी रिश्ता बहुत जरूरी है. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र किया. आजाद ने कहा कि संसदीय प्रणाली तभी सफल होगी जब चुने हुए प्रतिनिधि अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और याद रखेंगे कि जनता ने उन्हें किस अपेक्षा से चुना है.

महिला बीजेपी नेता की दबंगई, कलेक्ट्रेट में समर्थकों के साथ ड्राइवर को पीटने का आरोप

सुलतानपुर में महिला बीजेपी नेता की दबंगई का मामला सामने आया है. आरोप है कि बीजेपी नेत्री अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची और वहां एक ड्राइवर की पिटाई कर दी. इस ड्राइवर के सिर में सात टांके लगे है.

पूर्व समाजवादी पार्टी विधायक के बेटे पर रेप का आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR

प्रयागराज में एक महिला ने पूर्व सपा विधायक सईद अहमद के बेटे कवि अहमद के खिलाफ प्रयागराज में दुष्कर्म, लूट का मुकदमा दर्ज कराया है. एफआईआर नैनी की रहने वाली एक महिला की तहरीर पर लिखी गई है.

गुजरात में पाटीदार समुदाय से पांचवें CM भूपेंद्र, जानिए चार और के बारे में

इकसठ साल पहले राज्य के गठन के बाद से गुजरात में कुल 17 मुख्यमंत्री हुए हैं जिनमें से पांच पटेल समुदाय से हैं. भूपेंद्र पटेल गुजरात के पांचवे सीएम हैं जो पाटीदार समुदाय से आते हैं. माना जा रहा है कि 2022 के चुनाव से पहले पाटीदारों को लुभाने और गुजरात पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए भाजपा ने भूपेंद्र पटेल को सीएम बनाया है.

वाराणसी के जैतपुरा थाने में विधायक विजय मिश्र और बेटियों समेत 14 पर मुकदमा दर्ज

जेल में बंद भदोही जिले के ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र और उनकी 3 बेटियों समेत 14 लोगों के खिलाफ सोमवार को वाराणसी के जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details